प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत सरकार दे रही मछली पालन के लिए 60 % तक सब्सिडी, जाने कैसे करें आवेदन 2025

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

केंद्र सरकार ने रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कई योजनाओं के लिए सब्सिडी प्रदान किया जाता है। जिसमें प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना भी शामिल है। जिस योजना के अंतर्गत पूरे देश के मछली पालन करने वाले लोगो के आय दुगुनी करने के लिए विशेष तौर 40 % से 60 % की सब्सिडी दी जाती है। साथ ही मछली पालन के लिए 7% की ब्याज दर पर 2 लाख तक की लोन दिया जाता है सकते है।

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में आवेदन करने के लिए मत्स्य पालन विभाग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट की सुविधा उपलब्ध किया गया है। जिस वेबसाइट से घर बैठे ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए कुछ पात्रता एवं दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। जिसकी जानकारी कई लोगो को नहीं होती इसलिए, आवेदन करने के बाद अपात्र हो जाते हैं। इसलिए यहां इस योजना के बारे में पूरा जानकारी दी है। ताकि कोई भी आवेदन करने से पहले इन सभी दस्तावेज और पात्रता अनिवार्य रूप से पूरा कर सके और आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सके।

इसे भी पढ़िए – PM internship Yojana Apply 2025 : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के लिए नई पोर्टल हुई लॉन्च, जाने आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

पीएम मत्स्य सम्पदा योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में नीली क्रांति लाना है। इस योजना के अंतर्गत मछली पालन करने वाले लोगो को 2 लाख तक के लोन 7% ब्याज में प्रदान किया जाता है। ताकि मछली पालन करके रोजगार को बढ़ा सके या अपने नए रोजगार शुरू कर सके।

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में आवेदन करने के लिए क्या-क्या दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इसकी सूची यहां देख सकते हैं –

  • आवेदक का आधार कार्ड।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • बैंक खाता पासबुक।
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो।
  • मोबाइल नंबर।
  • मछली पालन करने वाले भूमि का प्रमाण पत्र।

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में आवेदन करने हेतु पात्रता

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में आवेदन करने के लिए क्या-क्या पात्रता अनिवार्य होनी चाहिए, इसकी सूची यहाँ देख सकते है –

  • आवेदक को भारत के ही मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • मछली पालन करने के लिए पर्याप्त भूमि होनी चाहिए, जिसका भूमि का प्रमाण हो।
  • इस योजना के लिए महिलाएं तथा पुरुष दोनों ही पात्र होंगे।

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में आवेदन कैसे करें ऑनलाइन

  • प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। ओपन करने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके pmmsy.dof.gov.in सर्च कीजिए यह दिए गए लिंक को चुनें।
  • आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद मेनू बार में आपको MIS Portal ऑप्शन दिखाई देगा, उस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
pmmsy 1
  • जैसे ही आप MIS Portal ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। जिसमें अपना ईमेल आईडी, पासवर्ड एंटर करना है। फिर नीचे दिए गए कैप्चा कोड को इंटर करके सबमिट कर देना है।
pmmsy registration 2
  • इसके बाद आपके सामने मत्स्य संपदा योजना का एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त हो जाएगा जिस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई आवेदक से जुड़ी जानकारी, बैंक संबंधी जानकारी तथा मछली पालन करने के लिए भूमि संबंधित पूछी गई जानकारी दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद योजना के निर्धारित दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा। फिर नीचे दिए गए save & submit बटन को क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर तथा receipt प्राप्त होगा, जिसको सेव करके या स्क्रीनशॉट करके सुरक्षित रखना होगा।

इस प्रकार प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में आपके आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, इसके बाद वेबसाइट द्वारा आपकी पात्रता की जांच करके स्वीकृत किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में आवेदन कैसे करें ऑफलाइन

  • प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा में आवेदन करने के लिए अपने स्थानीय मत्स्य विवरण विभाग में जाना होगा।
  • फिर विभाग के अधिकारी से मछली पालन करने के लिए पीएम मत्स्य संपदा योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा।
  • इसके बाद आपको विभाग द्वारा आवेदन फार्म दिया जाएगा। उस आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद योजना के निर्धारित दस्तावेज को संलग्न करना होगा।
  • फिर आवेदन फार्म और सभी दस्तावेज को स्वप्रमाणित करना है, मत्स्य पालन के विभाग में अधिकारी के पास जमा कर देना है।
  • जिसके कुछ दिन बाद आपके आवेदन फॉर्म को पात्रता की जांच करके आधिकारिक वेबसाइट द्वारा स्वीकृत किया जाएगा। इसके बाद आप योजना के अंतर्गत लोन लेकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

सारांश (Summary) :

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में आवेदन करने के लिए आप ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन तरीके से करने के लिए आपको विभाग में जाकर आवेदन करना है। ऐसे ही ऑनलाइन प्रक्रिया से आवेदन करने के लिए योजना के आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। फिर अपना ईमेल आईडी, और पासवर्ड एंटर करके एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा।

इसे भी पढ़िए – PMEGP Loan Apply : (पीएमईजीपी) प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत सरकार दे रही रोजगार शुरू करने के लिये 5 से 50 लाख तक लोन, कैसे करें आवेदन

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से संबंधित प्रश्न (FAQs)

प्रधानमंत्री मत्स्य से संपदा योजना के लिए कितना लोन मिल सकता है?

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए 2 लाख तक की लोन सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। जिस 2 लाख की लोन पर 7% ब्याज पर 40 परसेंट की सब्सिडी तथा एसटी एससी महिलाओं को 60% की सब्सिडी भी प्रदान किया जाता है।

प्रधानमंत्री संपदा योजना कितने वर्षों की अवधि के लिए शुरू की गई है

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना 5 वर्षों के अवधि के लिए शुरू किया गया है। जिसका शुरुआत वित्तीय वर्ष 2020-21 में किया गया था, वह 2024 25 तक चलेगी। जिस योजना के लिए सरकार द्वारा 6000 करोड रुपए निवेश करने का लक्ष्य बनाया गया है।

मछली पालन के लिए लोन कैसे मिलता है?

मछली पालन के लिए 200000 की लोन, प्रधानमंत्री मत्स्य संप्रदाय योजना में आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप में विस्तार से बताया हुआ है। इसके साथ आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता की बताया है। जिसके माध्यम से अब कोई भी मछली पालन करने वाले तथा नए रोजगार शुरू करने वाले लोग इस योजना के अंतर्गत आसानी से आवेदन कर पाएंगे। यदि इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिए – my Sarkari Yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

मोबाइल नंबर से आयुष्मान कार्ड पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें मोबाइल से

मतदाता सूची में अपना नाम कैसे देखें मोबाइल से

मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें 2025

Leave a Comment