प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (प्रधानमंत्री-कुसुम योजना) के तहत सौर ऊर्जा प्लांट एवं सोलर पंप लगाया जाना है। इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र किसानों को आवेदन / रजिस्ट्रेशन करना होगा। पीएम कुसुम योजना में आवेदन करने के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) ने ऑनलाइन आधिकारिक वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है।
ध्यान दें कि पीएम कुसुम योजना के लिए आवेदन आपको सिर्फ और सिर्फ नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) की ऑफिसियल वेबसाइट पर ही करना है। क्योंकि कई ऐसे फर्जी वेबसाइट भी इंटरनेट पर मौजूद है, जो रजिस्ट्रेशन के नाम पर किसानों से पैसा मांग रहे है। इसलिए यहाँ हम आपको ओरिजिनल ऑफिसियल वेबसाइट पर पीएम कुसुम योजना का आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी प्रक्रिया सरल तरीके से बता रहे है।
इसे पढ़ें – अपने गांव की नई आयुष्मान लिस्ट देखें

विषय-सूची
पीएम कुसुम योजना का आवेदन कैसे करें ऑनलाइन
- पीएम कुसुम योजना का आवेदन करने के लिए सबसे पहले नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) की आधिकारिक वेबसाइट pmkusum.mnre.gov.in को ओपन कीजिये।
- प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (प्रधानमंत्री-कुसुम योजना) की ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होमपेज पर Loan Application Interest Form for Setting Up Solar Plant Under PM-KUSUM Component-A लिंक को चुनें।

- अब स्क्रीन पर पीएम कुसुम योजना का आवेदन करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म खुल जायेगा। यहाँ सबसे पहले अपने राज्य का नाम चुनें। फिर DISCOM एवं Substation सेलेक्ट करके Capacity (KW) एंटर कीजिये।
- इसके बाद आवेदक की श्रेणी चुनें। फिर आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल एड्रेस एंटर कीजिये। इसके बाद जिला, तालुका/ब्लॉक और गांव का नाम लिखें।
- अब बिजली विभाग द्वारा किया गया सर्वे नंबर एवं Land Coverage Area (एकड़ में) एंटर कीजिये। इसके बाद जहाँ आप सोलर प्लांट लगाना चाहते है, वहां का पूरा पता भरिये।
- अब Financial Details में अगर आप किसी निर्धारित बैंक से लोन लेना चाहते है, तो Do You Wish to Apply with Particular Bank के ऑप्शन में Yes सेलेक्ट कीजिये और किसी एक बैंक का नाम सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आपको दो डॉक्यूमेंट अपलोड करना है। पहला LOA / Approval Document. ये आपको विद्युत सब – स्टेशन से मिलेगा। दूसरा आईडी प्रूफ डॉक्यूमेंट जैसे – आधार कार्ड।
- ऑनलाइन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी भरने एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद कॅप्टचा कोड एंटर करें। इसके बाद Submit बटन को सेलेक्ट करके पीएम कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।
सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन जमा होने के बाद आपको पावती मिलेगा। इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना है। इसके बाद पीएम कुसुम योजना के लिए पात्रता सम्बंधित सभी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी लेकर अपने नजदीकी विद्युत् स्टेशन में जमा कर दीजिये।
इसे पढ़ें – मोबाइल नंबर से पीएम किसान योजना का पैसा चेक कैसे करें
पीएम कुसुम योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
पीएम कुसुम योजना में आवेदन करने के लिए क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, उसकी लिस्ट आप यहाँ चेक कर सकते है –
- आवेदक का आधार कार्ड।
- जमीन सम्बंधित सभी कागजात।
- LOA/Approval Document.
- विद्युत विभाग द्वारा सर्वे प्रपत्र।
- बैंक खाता का पासबुक।
- मोबाइल नंबर।
- ईमेल आईडी।
पीएम कुसुम योजना का राज्यवार आधिकारिक वेबसाइट लिंक
पीएम कुसुम योजना की राज्यवार आधिकारिक वेबसाइट भी उपलब्ध है। यहाँ टेबल में अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करके पीएम कुसुम योजना की स्टेट वेबसाइट में जा सकते है –
गुजरात | हिमाचल प्रदेश |
हरयाणा | उत्तर प्रदेश |
पंजाब | नागालैंड |
कर्नाटक | अरुणांचल प्रदेश |
तेलंगाना | ओड़िशा |
असम | मणिपुर |
राजस्थान | मेघालय |
तमिलनाडू | उत्तराखंड |
त्रिपुरा | झारखण्ड |
केरल | जम्मू और कश्मीर |
मध्य प्रदेश | महाराष्ट्र |
सारांश (Summary) :
पीएम कुसुम योजना का आवेदन करने के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) की आधिकारिक वेबसाइट https://mnre.gov.in पर जाइये। इसके बाद Application लिंक को चुनें। अब अपने राज्य का नाम, जिला का नाम, तालुका / ब्लॉक का नाम एवं गांव का नाम भरें। इसके बाद सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करके सबमिट कर दीजिये। जैसे ही सबमिट होगा पीएम कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा हो जायेगा।
इसे पढ़ें – आधार नंबर से नई राशन कार्ड में नाम चेक करें
पीएम कुसुम योजना आवेदन से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
पीएम कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
पीएम कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने हेतु अधिकारी वेबसाइट mnre.gov.in को ओपन कीजिए। इसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक को सेलेक्ट कीजिए। फिर अपने राज्य का नाम एवं सर्विस स्टेशन का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर भरकर डॉक्यूमेंट अपलोड करें। उसके बाद सबमिट करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो।
पीएम कुसुम योजना की ओरिजिनल आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
कुसुम योजना की ओरिजिनल आधिकारिक वेबसाइट https://mnre.gov.in है। ध्यान दें कि अगर आप पीएम किसान योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन करना चाहते हैं, तो फर्जी वेबसाइट से सावधान रहिए। आपको सिर्फ और सिर्फ सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया सरकारी वेबसाइट पर ही पीएम कुसुम योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना है।
पीएम कुसुम योजना टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर क्या है?
पीएम कुसुम योजना का टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 है। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते है।
पीएम कुसुम योजना का आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप हमने यह बताया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना में आवेदन कर सकेंगे। अगर पीएम कुसुम योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने में कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं। ऐसे ही उपयोगी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बार में mysarkariyojana टाइप करके सर्च कीजिए। धन्यवाद !