पीएम किसान किस्त नहीं आया तो क्या करें, जाने कारण

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

पीएम किसान क़िस्त नहीं आया तो क्या करें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का किस्त जारी कर दिया गया है। अधिकांश किसानों के बैंक अकाउंट में पैसा जमा हो चुका है। लेकिन कई ऐसे भी किसान है, जो पात्रता रखते हुए भी 2000 रुपए किस्त का पैसा प्राप्त नहीं हुआ है।जबकि किसान भाई इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के बाद केवाईसी प्रक्रिया भी पूरी कर लिया है। ऐसे में पीएम किसान किस्त नहीं आया तो क्या करें और क्या इसका कारण है, ये जानना बहुत ही जरूरी है।

पीएम किसान योजना किस्त नहीं आने पर आपको सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि किस्त का पैसा क्यों नहीं आया है, इसका क्या कारण है ? जब आप पैसा नहीं आने का कारण जान लेंगे, तब बहुत आसानी से इसका समाधान भी कर पाएंगे। पीएम किसान योजना की किस्त बैंक खाते में नहीं आने का कारण आप अपने मोबाइल से ही घर बैठे चेक कर सकते है। चलिए यहाँ हम चेक करने की पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया आपको बताते है।

इसे पढ़ें – अपने गांव की नई आवास की लिस्ट ऐसे देखें

पीएम किसान किस्त नहीं आया तो क्या करें, कारण कैसे जाने ?

  • पीएम किसान किस्त नहीं आया तो उसका कारण जानने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। इसके लिए गूगल सर्च बार में fw pm kisan gov in टाइप करके सर्च करें।
  • जैसे ही आप वेबसाइट को गूगल के सर्च बार में टाइप करके सर्च करते है, उसके बाद आपके सामने नीचे की ओर Last PFMS response वाले लिंक दिखाई देगा, जिसमें आपको क्लिक करना है।
fw pmkisan websait 2
  • अब आपके सामने वेबसाइट ओपन होगा। इसके सर्च बार में ***** को हटाकर अपना राज्य का नाम टाइप करके पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करके सर्च करना है। जैसे – उत्तरप्रदेश का UP, छत्तीसगढ़ का CG, बिहार का BR ऐसे टाइप करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप कर देना है। रजिस्ट्रेशन नंबर पता नहीं होने पर आप pmkisan.gov.in वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।
Register number type 3
  • जैसे ही आप अपना राज्य का नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करके सर्च करेंगे, उसके बाद उस रजिस्ट्रेशन नंबर के अनुसार पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम मतलब PFMS के Response डिटेल दिखाई देगा। इसके बाद आपको पीएम किसान किस्त का पैसा नहीं आने का कारण या Reason पता चल जायेगा।
PFMS Reject reason 4
  • आपको पीएम किसान किस्त नहीं आने का कारण पता चल जाने के बाद समाधान करना है। जैसे डीबीटी इनेबल नहीं हुआ है, तो बैंक में जाकर डीबीटी इनेबल करवाइये। इसके बाद पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आने लगेगा।

इसे पढ़ें – नरेगा का पैसा किस खाते में गया है ऐसे चेक करें

सारांश (Summary) :

पीएम किसान किस्त नहीं आया तो सबसे पहले इसका कारण पता करें। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में fw pm kisan gov in टाइप करके सर्च कीजिये और Last PFMS response को सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद एड्रेस बार में ***** को हटाकर उसके स्थान पर अपने राज्य का नाम एवं अपना पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करके एंटर कीजिये। अब स्क्रीन पर किस्त जमा नहीं होने का कारण दिखाई देगा। इसका समाधान करके अगली किस्त प्राप्त कर सकते है।

पीएम किसान का पैसा नहीं आने से संबंधित प्रश्न (FAQs)

पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आ रहा है तो क्या करें ?

पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आ रहा है, तो किसी नजदीकी सर्विस कॉमन सेंटर में जाकर पता करना होगा। अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल है, तो आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन चेक करके किस्त का पैसा नहीं आने का कारण (Reject Reason) का पता लगा सकते है।

किसान सम्मान निधि खाता कैसे चेक करें ?

पीएम किसान सम्मान निधि खाता चेक करने के लिए सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट में जाना है। जिसके बाद आपको know your status बॉक्स पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करना है। इसके बाद स्क्रीन पर बैंक खाता से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।

पीएम किसान केवाईसी हुआ है या नहीं कैसे पता करें ?

पीएम किसान केवाईसी हुआ है या नहीं चेक करने के लिए pmkisan.gov.in वेबसाइट में जाकर स्टेटस चेक करना होगा। जिसके लिए आपको वेबसाइट के होम पेज में know your स्टेटस बॉक्स चयन करके रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है। इसके के बाद आप kyc होने की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

पीएम किसान सम्मान निधि किस्त नहीं आने पर शिकायत कैसे करें ?

पीएम किसान सम्मान निधि किस्त प्राप्त नहीं हुआ है, तो आप टोल फ्री नंबर – 1800115526 डायल करके शिकायत कर सकते है। इसके अलावा कॉन्टेक्ट नंबर या हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 या 155261 के माध्यम से भी सीधे किसान मंत्रालय के किसी प्रतिनिधि से बात करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

पीएम किसान किस्त का नहीं आया तो क्या करें, इसकी पूरी जानकारी हमने इस आर्टिकल में पूरा स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है। जिससे अब कोई भी लाभार्थी किसान किस्त का पैसा क्यों नहीं आया है, इसका कारण पता करके समाधान कर सकते है। यदि इससे जुड़ी कोई अन्य सवाल पूछना हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बार में my Sarkari Yojana टाइप करके सर्च कीजिए। धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

Kisan credit card Apply 2024 : किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं

PM Fasal Bima Yojana Apply 2024 : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में

Mukhymantri Udhyam Kranti Yojana : एमपी सरकार शिक्षित युवाओं को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत दे रही 50 लाख तक की मदद, जाने कैसे करें आवेदन

Mukhyamantri Kalyani Pension Sahayata Yojana : मुख्यमंत्री कल्याणी सहायता पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें

Leave a Comment