PM Internship Yojana: 1 करोड़ युवाओं को पीएम इंटर्नशिप योजना से मिलेगा सुनहरा अवसर

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

PM Internship Yojana : वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने 2024 के इस नये बजट में कई योजनाओं के लिए मंजूरी दी है। जिसके अंतर्गत युवाओं के लिए रोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण से जुडी पांच अलग अलग क्षेत्रों में लाभ उपलब्ध करने का घोषणा किया है। जिसके लिए 2 लाख करोड़ रुपये आवंटित भी किये है। इस पीएम इंटर्नशिप योजना से युवाओं तथा महिलाओं को मिलने वाले लाभ से देश में बेरोजगारी पर कमी आएगी।

सरकार इस पीएम इंटर्नशिप योजना के जरिये 1 करोड़ युवाओं को 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप कराने की लक्ष्य रखा हुआ है। जिसके साथ ही सभी युवाओं को मासिक भत्ता और एकमुश्त सहायता राशि भी देने का वादा किया हुआ है। लेकिन उस 1 करोड़ युवाओं में क्या कोई भी युवा शामिल हो सकते है ? इसकी जानकारी होनी चाहिए। इस योजना के लिए क्या क्या दस्तावेज की आवश्यकता होगी, कैसे आवेदन करें, कहाँ से आवेदन करना है। इसकी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़े।

इसे पढ़े – पीएम विश्वकर्मा योजना से 15000 रुपये की टूलकिट ई वाउचर कैसे प्राप्त करें

पीएम इंटर्नशिप योजना क्या है?

पीएम इंटर्नशिप योजना बेरोजगारी को कम करने के लिए शुरू किया गया है। जिसका लक्ष्य 1 करोड़ युवाओं को देश के 500 टॉप कंपनी में इंटर्नशिप कराना है। जिसके अंतर्गत 5000 मासिक भत्ता और 6000 रूपये की एकमुश्त राशि प्रदान करना है।

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें ऑनलाइन

पीएम इंटर्नशिप योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ दिन इंतजार करना होगा। क्योंकि इस योजना की शुरुआत अभी हाल ही में 23 जुलाई 2024 को बजट पेश करते हुए किया गया है। इसलिए अभी आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च नही हुआ है।

पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के लिए क्या-क्या दस्तावेज की आवश्यकता होता हैं, उसकी लिस्ट यहाँ देख सकते है।

  • छात्र का आधार कार्ड।
  • मोबाइल नंबर।
  • बैंक खाता पासबुक की फोटो कॉपी।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • 12th कक्षा की अंक सूची।
  • राशन कार्ड।
  • आय प्रमाण
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • आयु प्रमाण पत्र।

पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन हेतु पात्रता मापदंड

पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के लिए क्या क्या पात्रता होनी चाहिए, इस लिस्ट में देख सकते है

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक को भारत के मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन की आयु सीमा न्यूनतम 21वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक कोई प्रकार से शासकीय या निजी कर्मचारी नहीं होनी चाहिए।
  • इस पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत आई आईटी, आईआईएम, CA, CMA, योग्यता वाले पात्र नहीं होंगे।

इसे पढ़े – महतारी वंदन एप्प से किस्त का पैसा कैसे चेक करें 2 मिनट में

पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन से संबंधित प्रश्न (FAQs)

पीएम इंटर्नशिप स्कीम का मतलब क्या है?

पीएम इंटर्नशिप स्कीम का मतलब देश के बड़े कंपनी में 1करोड़ युवाओं को काम करने की अवसर प्रदान करना है। जिससे उनको काम करके स्वयं को सिख हासिल हो सके और किसी भी कार्य का अनुभव मिल सके।

पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत मासिक भत्ता कितना मिलेगा?

पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत मासिक भत्ता 5000 रुपए और 6000 रूपये की एकमुश्त सहायता राशि मिलेगा।

क्या पीएम इंटर्नशिप योजना में केवल युवा ही लाभ ले सकते है?

जी नहीं, पीएम इंटर्नशिप योजना में युवा और महिला छात्र दोनों ही लाभ प्राप्त कर सकते है। इस इंटर्नशिप से स्वयं रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।

हम इस आर्टिकल में पीएम इंटर्नशिप योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया हुआ है। जिसके माध्यम से आवेदन करने वाले लाभार्थी आसानी आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। यदि आपको इस योजना से जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आये तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते है। ऐसे ही जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र में टाइप कर सर्च कीजिये – my sarkari yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

मोबाइल नंबर से आयुष्मान कार्ड पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें मोबाइल से

मतदाता सूची में अपना नाम कैसे देखें मोबाइल से

मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें 2025

Leave a Comment