प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में आवेदन कैसे करें 2024

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

PM internship Yojana Apply

PM internship Yojana Apply : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण के द्वारा 2024 के नए बजट में किए गए घोषणा के अंतर्गत पीएम इंटर्नशिप योजना का आवेदन करने के लिए नया पोर्टल लॉन्च किया गया है। जिस आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने की तिथि भी जारी कर दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत देश के एक करोड़ युवाओं को 500 टॉप कम्पनीयों में 12 महीने तक कार्य करने का अनुभव प्रदान किया जायेगा। जिसका हर महीने 5000 रूपये की इंटर्नशिप भी दिए जायेंगे जाएगा।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने की तिथि 12 अक्टूबर से 25 अक्टूबर है। जिसमें आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता एवं दस्तावेज को पूरा करना होगा। इसके बारे में आपको जानकारी नहीं हो तो हम दस्तावेज एवं पात्रता तथा आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में ही जानकारी देने वाले है। तो चलिए शुरू करते है।

इसे भी पढ़िए – PM Fasal Bima Yojana Apply : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने हेतु पात्रता

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के लिए क्या-क्या पात्रता की आवश्यकता होगी उसकी सूची यहां देख सकते हैं –

  • योजना के अंतर्गत आवेदक को भारत के मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक युवाओं को आयु 21 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • आवेदक युवाओं को दसवीं पास तथा आईटीआई, डिप्लोमा, BA BSc BCom कोई भी ग्रेजुएशन डिग्री किये हुए होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार में कोई भी सरकारी कर्मचारी होने पर इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक युवा यदि MBA, CA, CMA, आईआईटी, आई आई एम जैसे उच्च शिक्षा प्राप्त किए हुए आवेदक पात्र नहीं होंगे।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के लिए क्या-क्या दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इसकी सूची यहां देख सकते हैं –

  • आवेदक स्टूडेंट का आधार कार्ड।
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर।
  • ईमेल आईडी।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के नए पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के नए पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। जिसको ओपन करने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके pminternship.mca.gov.in सर्च कीजिए या दिए गए लिंक को चुने।
  • आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में आपको रजिस्ट्रेशन ऑप्शन प्राप्त होगा। जिस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाएगा। जिसमें पूछी गई जानकारी दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद मोबाइल नंबर एंटर कर वेरीफाई करना होगा फिर आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त होगा जिसमें पूछी गई जानकारी दर्ज करना है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद योजना के अंतर्गत निर्धारित दस्तावेज के फाइल को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद नीचे दिए गए कंपनी सेक्टर के नाम में से अपने रुचि के अनुसार कोई 5 कम्पनी सेक्टर का चयन कर लेना होगा। फिर सबमिट ऑप्शन को सेलेक्ट करके सबमिट कर देना है।

इस प्रकार पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद विभाग द्वारा आपकी पात्रता को जांच करने के बाद आपका नाम सेलेक्शन लिस्ट में जारी किया जाएगा। जिसके माध्यम से आप चयन किए गए कंपनी में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

ध्यान दें : – प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया केवल ऑनलाइन है। जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट में जाना है – pminternship.mca.gov.in। उसके बाद युवाओं को स्वयं ही रजिस्ट्रेशन करना है। इस योजना में आवेदन करने के लिए कोई भी आवेदन फॉर्म प्रदान नहीं किया जायेगा।

इसे भी पढ़िए – PMEGP Loan Apply : (पीएमईजीपी) प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत सरकार दे रही रोजगार शुरू करने के लिये 5 से 50 लाख तक लोन, कैसे करें आवेदन

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना से संबंधित प्रश्न (FAQs)

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में आवेदन कब से शुरू होगी ?

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में आवेदन 12 अक्टूबर से शुरू होगी। जो की पहला में 25 अक्टूबर तक निरंतर चलेगी। जिसकी चयन प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। फिर दूसरा चरण 2 दिसम्बर से शुरू होगा। जो एकदम साल तक निरंतर चलेगी। इसमें आरक्षण भी लागू होगा।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in है। जिसके माध्यम से शिक्षित एवं इच्छुक पात्र युवा तथा युवती घर बैठे ही आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना से क्या फायदा होगा ?

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना से युवाओं को 500 टॉप कंपनियों में कार्य करने के अनुभव प्रदान करने के लिए फ्री ट्रेनिंग दी जायेगी। जिसमें हर महीना 5000 रूपये की इंटर्नशिप / स्टाइपेंड भी दिया जायेगा। यह ट्रेनिंग 12 महीने के लिए उपलब्ध होगा।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी यहां विस्तार से बताया हुआ है। जिसके माध्यम से अब कोई भी आवेदन करने वाले इच्छुक एवं शिक्षित युवा इस योजना में आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिए – my Sarkari Yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

CG विधवा पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे 2024

सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन (KYC) कैसे करें 2024

एमपी रोजगार पंजीयन कैसे करें ऑनलाइन 2024

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की सब्सिडी कैसे चेक करें मोबाइल से 2024

Leave a Comment