भारत सरकार द्वारा सभी राज्यों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत बीपीएल कार्ड या राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में राशन प्रदान किया जाता है। जिसका लाभ देश के 81 करोड़ लोग उठा रहे है। जिस योजना का शुरुआत 2020 में कोरोना महामारी के वजह से सभी नागरिकों को आर्थिक रूप से सहायता देने के लिए किया हुआ था। जिसको निरन्तर रूप से चलाने के लिए आने वाले 4 साल के लिए 2028 तक बढ़ाने की घोषणा किया गया है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को 35 किलो चावल मुफ्त में दिया जाता है। जिसका लाभ यदि आप भी उठाना चाहते है तो उसके लिए आपको जल्द ही इस योजना के बारे में जानकर आवेदन करना होगा। हमने यहां प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के बारे में ही बताने वाले है। ताकि कोई भी नागरिक जो इस योजना का लाभ लेने से वंचित है, वह भी आने वाले 4 साल में दिए जाने वाले मुफ्त अनाज को प्राप्त कर सके। तो चलिए शुरू करते है।
इसे भी पढ़िए – Mera Ration 2.0 App New Member Add : राशन कार्ड में घर बैठे नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े
विषय-सूची
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना क्या है ?
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को आप नाम से ही समझ गए होंगे कि यह योजना गरीबों का कल्याण करने वाला योजना है। इस योजना का शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 2020 में कोरोना काल में देश के सभी राज्यों को आर्थिक सहायता के लिए किया गया था। जिस योजना के अंतर्गत परिवार के सदस्य को 5 किलो अनाज प्रदान किया जाता है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना आवेदन हेतु पात्रता
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना आवेदन करने के लिए क्या क्या पात्रता मापदंड अनिवार्य होनी चाहिए, इसकी सूची यहां देख सकते है –
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक परिवार को भारत के निवासी होना अनिवार्य है।
- योजना के अंतर्गत आवेदक परिवार को अन्तोदय अन्न योजना में शामिल होना अनिवार्य है।
- योजना के अंतर्गत परिवार में यदि 60 वर्ष के अधिक आयु के सदस्य भी इस योजना के लिए पात्र होंगे।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना आवेदन करने के लिए क्या क्या दस्तावेज की आवश्यकता होगी, इसकी सूची यहां देख सकते है –
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड।
- कोई भी एक मोबाइल नंबर।
- राशन कार्ड (आधार कार्ड से लिंक हुआ अनिवार्य है)
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में आवेदन कैसे करें
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने राशन कार्ड से संबंधित स्थानीय राशन की दुकान में जाना होगा।
- इसके बाद राशन कार्ड में उपस्थित सभी परिवार के सदस्य का नाम को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में जुड़वाना होगा।
- जिसके लिए योजना के निर्धारित दस्तावेज (आधार कार्ड) को राशन दुकान के डीलर को बताना है या जमा करना है।
- उसके बाद राशन डीलर के अनुसार योजना में नाम जोड़ने सभी परिवार के फिंगर प्रिंट को बायोमैट्रिक द्वारा स्कैन करने के लिए कहा जायेगा, जिसके लिए परिवार के सभी सदस्यों को राशन दुकान में स्वयं को जाना होगा।
- इसके बाद आपका नाम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में जुड़ जायेगा। जिसके बाद आपके सभी परिवार के नाम का फ्री में राशन प्राप्त होना शुरु हो जायेगा।
इसे भी पढ़िए – Mera Ration 2.0 App : राशन कार्ड से सम्बंधित कार्य होगा घर बैठे, सरकारी कार्यालय जाने की जरुरत नहीं
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से संबंधित प्रश्न (FAQs)
भारत में मुफ्त राशन के लिए कौन पात्र होंगे ?
भारत में मुफ्त राशन के लिए अन्तोदय अन्न योजना के अंतर्गत बने हुए राशन कार्ड में शामिल परिवार ही इस गायब कल्याण अन्न योजना के लिए पात्र होंगे। जिसका आयु 60 वर्ष से अधिक होने पर भी इस योजना के लिए पात्र होने तथा जिस महिला का पति की मृत्यु हो गई हो वह निराश्रित महिला तथा उनके परिवार को भी लाभ प्राप्त होगा।
गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत क्या क्या मिलता है
गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत परिवार के प्रत्येक परिवार को 35 किलो चावल, गेहूँ, चना, दाल, नमक, शक्कर, बच्चों के लिए प्रोटीन युक्त आहार दिया जाता है। जो कि हर राज्य में अलग अलग है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट dfpd.gov.in है। लेकिन अभी इस वेबसाइट के द्वारा नाम नहीं जुड़ सकता है। इसलिए आपको अपने राशन के दुकान में ही जाकर योजना के अंतर्गत नाम जुड़वाना होगा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की गई नई घोषणा आपको कैसा लगा ? क्या आपके लिए यह गरीब कल्याण योजना मददगार साबित हुआ ? आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है या नहीं ? इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आये तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते है। ऐसे ही नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिये – mysarkariyojana.in धन्यवाद !