केंद्र सरकार ने स्कूल एवं कालेज में पढ़ाई करने वाले बच्चों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के लिए स्कॉलरशिप के तहत प्रोत्साहन राशि दिया जाता है। जिसका लाभ प्री मैट्रिक स्तर पर कक्षा पहली से 10वीं कक्षा तक, पोस्ट मैट्रिक स्तर पर 11 वीं से लेकर स्नातक एवं स्नातकोत्तर एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले सभी छात्र को उपलब्ध होता है। जिसमें गरीब एवं कमजोर वर्ग के बच्चे, विकलांग श्रेणी के छात्र एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र छात्राएं भी शामिल होते है।
सरकार द्वारा दिए जाने वाले राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए स्कॉलरशिप पोर्टल में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। क्योंकि इसके आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन द्वारा होगा। इसलिए कई लोगो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया मालूम नहीं होता, जिसके वजह से आवेदन करने से वंचित हो जाते है। इसलिए यहां स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को विस्तार से बता रहे है।
विषय-सूची
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के आवेदन करने की अंतिम तिथि
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31अक्टूबर है। जिसके बाद आवेदन करने की प्रक्रिया को scholarships.gov.in पोर्टल के माध्यम से बंद कर दी जाएगी।
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कैसे करें ऑनलाइन
- राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले स्कॉलरशिप का अधिकारिक वेबसाइट ओपन करना होगा। जिसको ओपन करने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके scholarships.gov.in सर्च कीजिए या दिए गए लिंक को चुनें।
- आधिकारिक वेबसाइट ओपन करने के बाद होम पेज में students ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- student ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपको एक नया पेज प्राप्त होगा, जिसमें apply for scholarship में दिए गए login लिंक चयन करना है।
- यदि पहली बार आवेदन कर रहे है तो रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को सेलेक्ट करना है, उसके बाद दिए गए कुछ दिशा निर्देश (guideline) को पढ़कर नीचे दिए गए बॉक्स को tick करके next बटन को सेलेक्ट करना है।
- उसके बाद मोबाइल नंबर एंटर करके get otp बटन पर क्लिक कर देना है, उसके बाद आपके दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर otp संख्या प्राप्त हो जायेगा। जिसको एंटर करना है और नीचे दिए गए कैप्चा दर्ज करके verify कर देना है।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त हो जायेगा, जिस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करना है।
- उसके बाद स्टूडेंट के सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना है।
- उसके बाद final submit बटन पर क्लिक कर देना है।
इस प्रकार राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरा हो जायेगा। जिसके बाद आपके एप्लीकेशन फॉर्म को स्कूल एवं कालेज के शिक्षा विभाग द्वारा पात्रता की जाँच किया जायेगा। जिसके बाद आपके आवेदन फॉर्म को स्वीकृत किया जायेगा। फिर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए क्या-क्या दस्तावेज की आवश्यकता होगी, इसकी सूची यहां देख सकते हैं-
- स्टूडेंट का आधार कार्ड।
- पासपोर्ट साइज फोटो बैंक खाता पासबुक मोबाइल नंबर।
- ईमेल आईडी।
- निवास प्रमाण पत्र।
- आय प्रमाण पत्र।
- जाति प्रमाण पत्र।
- यदि विकलांग श्रेणी में है तो 40 % विकलांगता प्रमाण पत्र।
सारांश (Summary):
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति रजिस्ट्रेशन करने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल को ओपन करना होगा। जिसमें स्टूडेंट वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। फिर apply for scholarship बटन को सेलेक्ट करना है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर एंटर करके वेरीफाई करना होगा। इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त हो जाएगा, जिसमें पूछी गई जानकारी दर्ज करना है। फिर स्टूडेंट से संबंधित दस्तावेज फाइल को स्कैन करके अपलोड करना है। फिर नीचे दिए गए Final & Submit ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
इसे भी पढ़िए – PM Garib Kalyan Anna Yojana : गरीबों को 2028 तक मिलता रहेगा प्रोटीन युक्त अनाज, जाने योजना की पूरी जानकारी
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना से संबंधित प्रश्न (FAQs)
एनएसपी स्कॉलरशिप 2024 की आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है ?
एनएसपी स्कॉलरशिप 2024 की आवेदन करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर है। इसके बाद एनएसपी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन होने की प्रक्रिया को वेबसाइट द्वारा बंद कर दिया जाएगा। इसलिए तिथि के अंतराल में ही रजिस्ट्रेशन करने अनिवार्य है।
एनएसपी स्कॉलरशिप में कितना पैसा मिलता है ?
एनएसपी स्कॉलरशिप सभी राज्यों में कक्षा के आधार पर अलग अलग राशि प्रदान किये जाते है जिसमें 75000 रूपये तक की आर्थिक सहायता स्कॉलरशिप के रूप में प्रदान किया जाता है। जिससे छात्र अपने आगे की पढ़ाई एवं पुस्तक कोचिंग करने में लगाकर शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ सके।
एनएसपी स्कॉलरशिप का फॉर्म कौन भर सकता है ?
एनएसपी स्कॉलरशिप का फॉर्म पहली कक्षा से दसवीं कक्षा तक पढ़ने वाले छात्र छात्राओं, 11वीं से स्नातक तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं तथा विकलांग श्रेणी एवं अल्पसंख्यक वर्ग के सभी छात्राओं भर सकते है।
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी विस्तार से स्टेप में बताया हुआ है। जिसके माध्यम से कोई भी छात्र छात्राएं आसानी से नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल में जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। यदि इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। ऐसे ही जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिए – my Sarkari Yojana धन्यवाद !