मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन कैसे करें 2025

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

Mukhymantri Yuva Swarojgar Yojana : उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री माननीय आदित्यनाथ योगी जी ने राज्य के बेरोजगारी खत्म करने के लिए बेरोजगार युवाओं को कई योजना के माध्यम से रोजगार की अवसर प्रदान किया जा रहा है। जिसमें स्वरोजगार योजना भी शामिल है। यह योजना केंद्र सरकार की पीएम रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत शुरुआत किया गया था। जिसके लिए अभी हाल में ही वित्तीय वर्ष 2024 – 25 के बजट में 1 हजार करोड़ रुपये उत्तरप्रदेश के युवाओं के लिए प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत दी जाने वाली लोन प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए आपको योजना के निर्धारित दस्तावेज एवं पात्रता को पूरा करना होगा। साथ ही यह योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया को भी जानकारी रखना जरूरी है। इस योजना के आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध है, जिसकी जानकारी कई लोगो को सही तरीके से नहीं होने के वजह से लाभ लेने में वंचित हो जाते है। इसलिए यहां आवेदन करने की पूरा प्रोसेस तथा योजना के बारे में भी आसान शब्दों में बताया है। जिससे कोई भी लाभ लेने से वंचित न रहे।

इसे भी पढ़िए – UP Kaushal Satrang Yojana: उत्तर प्रदेश कौशल सतरंग योजना द्वारा बेरोज़गार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर होंगे प्राप्त, कैसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन कैसे करें ऑनलाइन

  • मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। जिसको ओपन करने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके diupmsme.upsdc.gov.in सर्च कीजिये या दिए गए लिंक को चुनें।
  • आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में दिए गए मेनू बार में लॉगिन के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है जिसके बाद आवेदक वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
up yuva swarojgar yojana benificiary login 1
  • जैसे ही आप आवेदक ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर दिखाई देगा। जिसमें लेफ्ट की ओर रजिस्ट्रेशन करने का ऑप्शन प्राप्त होगा। आपको new Registration ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
yuva swarojgar yojana nre registration option select 2
  • जैसे ही new रजिस्ट्रेशन ऑप्शन सेलेक्ट करते है, उसके बाद रजिस्ट्रेशन बॉक्स ओपन हो जायेगा। जिसमें योजना का नाम सेलेक्ट करके अपना नाम पिता का नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, राज्य, जिला सामान्य जानकारी दर्ज करके सबमिट करना है।
yuva swarojgar new registration box submit 3
  • फिर सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा, जिसमें आवेदक के व्यक्तिगत जानकारी, बैंक संबंधित पूछी गयी जानकारी दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद नीचे की ओर योजना के अंतर्गत निर्धारित दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना है। फिर सबमिट करना है। फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एप्लीकेशन नंबर प्राप्त हो जायेगा। जिसको save करके रखना होगा। उसी के आधार पर आप एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर पाएंगे।
  • इस प्रकार आपका आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी हो जायेगा। जिसके बाद आपके आवेदन फॉर्म को उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय विभाग एवं बैंक द्वारा पात्रता की जाँच करने के बाद आपका लोन अप्रूव कर दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या-क्या होंगे, इसकी सूची यहां देख सकते हैं –

  • आवेदक का आधार कार्ड।
  • पैन कार्ड।
  • बैंक खाता पासबुक।
  • मोबाइल नंबर।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • व्यवसाय संबंधित कागजात।
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन हेतु पात्रता

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन करने के क्या क्या पात्रता मापदंड होनी चाहिए इसकी सूची यहां देख सकते है –

  • आवेदक युवा को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक युवा की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक युवा को अन्य ऐसे कोई भी योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक युवा अन्य कोई क्षेत्र में कार्यरत नहीं होना चाहिए।

सारांश (Summary):

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। जिसके बाद मेनू बार में लॉगिन ऑप्शन को सेलेक्ट करके आवेदक ऑप्शन को चयन करना है। फिर मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल आईडी कॅप्टचा एंटर करके लॉगिन करना है। उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी एंटर करना है, फिर योजना के निर्धारित दस्तावेज को अपलोड करके सबमिट करना है।

इसे भी पढ़िए – UP Labour Card Online Apply : उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड कैसे बनाएं घर बैठे मोबाइल से

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से संबंधित प्रश्न (FAQs)

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in है। जिस वेबसाइट के माध्यम से आप घर बैठे ही युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है?

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में यूपी युवाओं को सरकार द्वारा रोजगार शुरू करने के लिए 10 लाख से 25 लाख तक की लोन उपलब्ध करवाते हैं। जिसमें 25% सब्सिडी मिलती है।

मुख्यमंत्री युवा स्व रोजगार योजना लोन कैसे लें?

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से से लोन लेने के लिए योजना के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। जिसके बाद रजिस्ट्रेशन करके आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं। या अपने बैंक खाता से संबंधित बैंक में जाकर भी योजना के अंतर्गत लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी हमने विस्तार से स्टेप में बताया हुआ है। जिसके माध्यम से अब कोई भी उत्तर प्रदेश निवासी युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आसानी से लोन अप्लाई कर सकते हैं। यदि इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आये तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। ऐसे की जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिए – my Sarkari Yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

उत्तरप्रदेश में नया राशन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें 2025

मोबाइल नंबर से आयुष्मान कार्ड पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें मोबाइल से

मतदाता सूची में अपना नाम कैसे देखें मोबाइल से

3 thoughts on “मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन कैसे करें 2025”

  1. क्या सिर्फ ये योजना,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना जो आपने बताया है ये अनपढ़ युवाओ के लिए नहीं हे। और ये योजना जिनका civil कम है उनके लिए भी है

    Reply
    • यह योजना18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच युवा एवं युवती के लिए है,

      Reply

Leave a Comment