मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में आवेदन कैसे करें घर बैठे मोबाइल से

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

Mukhymantri Udhyam Kranti Yojana Apply :मध्य प्रदेश सरकार ने शिक्षित युवाओं के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का शुरूआत किया गया है। जिस योजना के अंतर्गत पढ़ लिख कर बैठे हुए बेरोजगार युवा युवतियों को अपने खुद पर सक्षम होने के लिए 10 लाख से 25 लाख तक की ऋण दिया जाता है। साथ ही इसमें सब्सिडी भी दिया जाता है, जिससे आवेदक को ब्याज चुकाने में मदद मिलती है। इस योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले लोन को चुकाने की अवधि अधिकतम वर्ष के अंतराल में पूरा करना होता है।

एमपी सरकार की मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट की सुविधा भी दी है। जिसके माध्यम से घर बैठे ही आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन कई लोग ऑनलाइन प्रोसेस की सही जानकारी नहीं होने पर आवेदन करने में सक्षम नहीं हो पाते। जिसके बाद उनका लोन भी प्राप्त नहीं हो पाता। इसलिए यहां ऑनलाइन प्रक्रिया को स्टेप में विस्तार से बताया हुआ हैं। तो चलिए शुरू करते है।

इसे भी पढ़िए – Mukhymantri Kisan Kalyan Yojana Payment Status Check: मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें घर बैठे

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में आवेदन कैसे करें ऑनलाइन

  • मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। जिस वेबसाइट ओपन करने के लिए आपको गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके samast.mponline.gov.in सर्च कीजिए या दिए गए लिंक को चुनें।
  • आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में आपको तीन लाइन बटन को सेलेक्ट करना है। जिसके बाद Login ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
mukhymantri udyam krantri yojana login option 1
  • जैसे ही आप लोगों ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपके सामने login बॉक्स ओपन हो जाएगा। जिसमें नीचे की ओर दिए गए create new profile ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
mukhymantri udhaym krantri yojna creat a new 2
  • इसके बाद आपको प्रोफाइल बनाने के लिए आवेदक का नाम, पिता का नाम, ईमेल आईडी, आधार से जुड़ी मोबाइल नंबर, वर्ग, लिंग, जन्मतिथि सभी जानकारी दर्ज करना है। उसके बाद नीचे दिए गए Next बटन पर क्लिक कर देना है।
udyam kranti yojana profile details 3
  • इसके बाद Conform Profile Details बॉक्स ओपन होगा, जिसमें पुनः नाम पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर एंटर करना है और कैप्चा कोड दर्ज करना है। फिर नीचे दिए गए प्रोफाइल बनाएं बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी संख्या प्राप्त होगा, जिस ओटीपी संख्या को दर्ज करके login कर देना है। फिर आपका प्रोफाइल बनाने की प्रक्रिया कंप्लीट हो जाएगी।
  • उसके बाद आप जैसे ही आगे बढ़ेंगे तो आधार केवाईसी पेंडिंग होने पर आधार केवाईसी की प्रक्रिया पूरा करना होगा। फिर नीचे दिए गए next बटन क्लिक करके आगे बढ़ना है।
  • जिसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त हो जाएगा, उस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई आवेदक संबंधित जानकारी दर्ज करना है। फिर बैंक संबंधित जानकारी, आय संबंधित जानकारी तथा शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी जानकारी स्टेप by स्टेप भरना होगा। फिर नीचे दिए गए next ऑप्शन का चुन करके आगे बढ़ना है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने करने के बाद मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के निर्धारित दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसके लिए नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI ID के दिए गए कोई एक ऑप्शन से कर सकते है। उसके बाद नीचे दिए गए save & Submit ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर और आवेदन फॉर्म की रिसिप्ट प्राप्त हो जायेगा। जिसे डाउनलोड करके या स्क्रीनशॉट करके सेव रखना होगा।

इस प्रकार आपके मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद बैंक द्वारा पात्रता की जांच करके आपके आवेदन फार्म को स्वीकृत किया जाएगा।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में आवेदन करने के लिए क्या क्या दस्तावेज की आवश्यकता होगी, इसकी सूची यहाँ देख सकते है –

  • आवेदक युवा तथा युवती का आधार कार्ड।
  • पैन कार्ड।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • 12वीं अंकसूची।
  • बैंक खाता पासबुक।
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में आवेदन करने हेतु पात्रता

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में आवेदन करने के लिए क्या क्या पात्रता होनी चाहिए, इसकी सूची यहाँ देख सकते है –

  • आवेदक को मध्य प्रदेश के मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक का आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • आवेदक को न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय 12 लाख से अधिक ना हो।
  • आवेदक को वर्तमान में अन्य कोई स्वरोजगार योजना के अंतर्गत नहीं होना चाहिए।

सारांश (Summary) :

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में आवेदन करने के लिए योजना के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है या अपने बैंक पासबुक खाता से संबंधित बैंक जाकर भी आवेदन कर सकते है। जिसके लिए आपको खाता से संबंधित बैंक जाना होगा और बैंक अधिकारी से मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। आवेदन फॉर्म प्राप्त हो जाने के बाद उसमें पूछी गई जानकारी दर्ज करना होगा। फिर योजना के निर्धारित दस्तावेज को उस आवेदन फार्म के साथ संलग्न कर देना है। इसके बाद बैंक अधिकारी के पास जमा कर देना है।

इसे भी पढ़िए – MP Tirth Yatra Yojana : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का आवेदन कैसे करें

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से संबंधित प्रश्न (FAQs)

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में ब्याज दर क्या है?

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत अलग अलग क्षेत्रों के आधार पर 50 लाख तक की ऋण राशि प्रदान किया जाता है। जिसमें 3%की ब्याज दर उपलब्ध होता है।

मध्य प्रदेश शासन की मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना
के लिए आयु सीमा कितनी है?

मध्य प्रदेश शासन की मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच रखी गई है। इससे अधिक उम्र होने पर इस योजना के लिए अपात्र होंगे।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति में आवेदन करने कहाँ जाना होगा?

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में आवेदन करने के लिए उपलब्ध आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा या अपने बैंक खाता से संबंधित बैंक में भी जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी हमने विस्तार से स्टेप by स्टेप बताया हुआ है। जिसके माध्यम से अब कोई भी मध्य प्रदेश निवासी इस योजना के लाभ उठा सकेंगे। यदि इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिए – my sarkari yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

मोबाइल नंबर से आयुष्मान कार्ड पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें मोबाइल से

मतदाता सूची में अपना नाम कैसे देखें मोबाइल से

मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें 2025

Leave a Comment