मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कैसे करें 2024

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

Mukhymantri Uchch Shiksha Scholarship Yojana : मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कैसे करें 2024

सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवार के लिए कई योजनाओं का शुरूआत किया जाता है। ऐसे ही एक योजना राजस्थान सरकार द्वारा गरीब एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के पढ़ाई करने के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत 5 हजार की छात्रवृति प्रदान किया जाता है। जिसका लाभ राज्य के गरीब वर्ग के बालक तथा बालिकाओं दोनों उठा सकते है।

राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जाने वाली मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना का आवेदन, ऑनलाइन प्रक्रिया है। जिसकी जानकारी कई लोगो को नहीं होने की वजह से आवेदन करने से वंचित हो जाते है। इसलिए यहाँ मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना का आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया का पूरा स्टेप को विस्तार से बता रहे है। तो चलिए शुरू करते है।

इसे भी पढ़िए – Mukhymantri Divyang Scooty Yojana : राजस्थान सरकार ने सभी दिव्यांगजन को दे रही स्कूटी, कैसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर को शुरू हो गई है और अंतिम तिथि भी जारी कर दिया है, जो की 20 नवंबर तक चलने वाली है। इसके बाद इस योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की तथा आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पोर्टल के माध्यम से बंद हो जायेगा। इसलिए इस नियमित तिथि के अंतराल में ही आवेदन करना होगा।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना क्या है ?

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना राजस्थान की योजना है। जिस योजना का शुरुआत राजस्थान के उन गरीब परिवार के बच्चे को प्राप्त होगी, जिस परिवार के वार्षिक आय 25 हजार से अधिक न हो। ऐसे परिवार के 12 वीं कक्षा में 60% में उत्तीर्ण किये हुए बालक बालिका को 5 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि छात्रावृत्ति के रूप में दिया जायेगा। जिससे आगे की पढ़ाई करने के लिए रूचि रख सके।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में आवेदन हेतु पात्रता

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए क्या-क्या पात्रता मापदंड अनिवार्य होनी चाहिए, इसकी सूची यहां देख सकते हैं –

  • इस योजना के अंतर्गत बालक तथा बालिका दोनों ही पात्र होगी, लेकिन जो नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे उन छात्र छात्राएं ही पात्र होंगे।
  • आवेदक स्कूल एवं कॉलेज छात्र-छात्रा को राजस्थान के मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक छात्र-छात्रा के परिवार की वार्षिक कार्य ढाई हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक स्टूडेंट को आरबीएससी या सीबीएसई के निजी या शासकीय स्कूल में 60% या उससे अधिक परसेंट आने पर ही इस योजना के लिए पात्र होंगे।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होगी, इसकी सूची यहां देख सकते हैं –

  • आधार कार्ड।
  • जन आधार कार्ड।
  • मोबाइल नंबर।
  • बैंक खाता पास बुक।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पिछले कक्षा पास किए हुए अंक सूची तथा 12वीं कक्षा के उत्तीर्ण अंक सूची।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • हस्ताक्षर।
  • यदि विकलांग क्षेणी में है तो 40% विकलांगता प्रमाण पत्र।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कैसे करें ऑनलाइन

  • मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले एसएसओ पोर्टल को ओपन करना होगा। जिसके लिए गूगल ब्राउज़र पर सर्च बार में टाइप करके sso.rajasthan.gov.in सर्च करना है या दिए गए लिंक के माध्यम से ओपन करना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में आपको लॉगिन और रजिस्ट्रेशन ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें से आप यदि रजिस्ट्रेशन कर लिए है तो sso आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
sso login registration 1 1
  • यदि पहली बार वेबसाइट ओपन कर रहे है तो आपको रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपना जन आधार या गूगल आईडी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
sso portal registration 2 1
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको राजस्थान के सभी योजनाओं का नाम दिखाई देगा, जिसमें मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना का नाम को सेलेक्ट करना है। फिर योजना का अप्लाई करने वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • जैसे ही आप अप्लाई वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त हो जाएगा। जिस एप्लीकेशन में पूछे गए सभी जानकारी दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद योजना के निर्धारित सभी दस्तावेज को निर्धारित साइज अरेंज करके स्कैन करके अपलोड करना है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद दस्तावेज अपलोड करने के बाद नीचे दिए गए सबमिट के बटन को सेलेक्ट कर देना है।

इस प्रकार मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में आपके आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद आपके किये गए आवेदन को विभाग द्वारा पात्रता की की जांच किया जाएगा। फिर पात्र होने पर आपको इस योजना का प्रोत्साहन राशि प्रदान कर दिया जाएगा।

सारांश (Summary) :

उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए आपको राजस्थान के एसएसओ पोर्टल को ओपन करना होगा। फिर login ऑप्शन को सेलेक्ट करके लॉगिन करना होगा। यदि पहली बार वेबसाइट में आये है तो रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को चुनकर अपने जन आधार कार्ड या गूगल आईडी को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद आपको योजना का नाम को सेलेक्ट करके आवेदन करना है। फिर आवेदक स्टूडेंट से जुड़ी जानकारी दर्ज करना है। फिर योजना के निर्धारित दस्तावेज को अपलोड करना है। उसके बाद सबमिट करदेना है।

इसे भी पढ़िए – Devnarayan Free Scooty Yojana : राजस्थान देवनारायण फ्री स्कूटी योजना का आवेदन की अंतिम तिथि हुई जारी, जल्द करें आवेदन जाने पूरी प्रक्रिया 2024

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना से संबंधित प्रश्न (FAQs)

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के अधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के अधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in है। जिस वेबसाइट के माध्यम से आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में किन किन छात्र – छात्राओं को लाभ मिलेगा ?

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में राजस्थान राज्य के गरीब एवं कमजोर वर्ग के छात्र – छात्रा जिनके परिवार की वार्षिक आय 25000 से कम होने वाले, तथा ऐसे स्टूडेंट जिनका 12 कक्षा में 60 % में उत्तीर्ण हो उनको लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवम्बर को है। जिसका आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है इसलिए इस तिथि के अंतराल ही आवेदन करना होगा। जिसके बाद आधिकारिक वेबसाइट को बंद कर दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी विस्तार से स्टेप में बताया हुआ है। जिसके माध्यम से कोई भी राजस्थान निवासी इस योजना के अंतर्गत आसानी से आवेदन कर पाएंगे। यदि इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे यह जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिए – my sarkari yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

CG विधवा पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे 2024

सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन (KYC) कैसे करें 2024

एमपी रोजगार पंजीयन कैसे करें ऑनलाइन 2024

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की सब्सिडी कैसे चेक करें मोबाइल से 2024

Leave a Comment