मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कैसे करें 2025

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के श्रमिकों के गरीब परिवार के होनहार बच्चे को पढ़ाई करने के लिए नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत किया गया है। जिस योजना के अंतर्गत उनके अच्छी पढ़ाई करने के लिए उनके बैंक खाता में छात्रवृत्ति के रूप में सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जिसका लाभ कक्षा पहली से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट की सभी वर्ग के छात्र छात्राओं ले सकेंगे।

छत्तीसगढ़ में श्रमिकों के गरीब एवं कमजोर परिवार के बच्चे के लिए चलने वाली मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना का आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसका अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 को है। यदि आपके सम्पर्क में कोई ऐसे बच्चे है जो पढ़ाई करने के लिए इच्छुक है, लेकिन पैसा नहीं होने के वजह से नहीं पढ़ पा रहे है तो उन्हें इस योजना के बारे में जरूर बताये जिससे वह योजना में आवेदन करके लाभ उठा सके। जिसकी आवेदन करने की प्रक्रिया एवं आवेदन हेतु दस्तावेज, पात्रता के बारे में हमने बताया हुआ है।

इसे भी पढ़िए – छत्तीसगढ़ महतारी ऋण शक्ति योजना में आवेदन कैसे करें 2024 – 25

मुख्यमंत्री नैनीहाल छात्रवृत्ति योजना क्या है ?

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृति योजना छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा श्रमिक परिवार के गरीब बच्चे के लिए शुरू की गई छात्रवृत्ति योजना है। जिस योजना के अंतर्गत पात्र बच्चों को कक्षा पहली से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट के पढ़ाई तक के लिए हर कक्षा में छात्रवृत्ति राशि प्रदान करना है।

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज किया आवश्यकता होगी, इसकी सूची यहां देख सकते हैं –

  • लाभार्थी श्रमिक के पुत्र / पुत्री का आधार कार्ड।
  • श्रमिक कार्ड।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • राशन कार्ड।
  • बैंक खाता पासबुक।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • उत्तीर्ण किए गए पिछली कक्षा की अंक सूची।
  • मोबाइल नंबर।

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन हेतु पात्रता

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए क्या क्या पात्रता अनिवार्य होनी चाहिए, इसकी सूची यहाँ देख सकते है –

  • आवेदक विद्यार्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना का लाभ एक परिवार से केवल दो बच्चे को ही मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए मेरिट में अंक या विशिष्ट ग्रेड लाना ही जरूरी नहीं है।
  • लाभार्थी को आवेदन भरने के लिए एक वर्ष की अवधि से कम से कम 90 दिनों तक निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य करना होगा।

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लाभ

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने से क्या क्या लाभ मिलेंगे, इसकी सूची यहाँ देख सकते है।

  • इस योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर कक्षा पांचवी तक के छात्र को 1000 रूपये और छात्राओं को 1500 रूपये दिए जायेंगे।
  • इसी प्रकार कक्षा छठवीं से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्र को 1500 रूपये और छात्राओं को 2000 रूपये दिए जाएंगे।
  • ऐसे ही कक्षा नौवीं से लेकर कक्षा बारहवीं तक के छात्र को 2000 रूपये और छात्राओं को 3000 रूपये दिए जाएंगे।
  • स्नातक के अंतर्गत बीए, बीएससी, बीकॉम, आईटीआई, डिप्लोमा किए हुए छात्र को 3000 रूपये और छात्राओं को 4000 रूपये रूपये दिए जायेंगे।
  • स्नातक के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतर्गत एम ए, एम एस सी, एम कॉम और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किए हुए छात्र को 5000 रूपये और छात्राओं को 6000 रूपये दी जाएगी।
  • स्नातक स्तर के व्यवसायिक परीक्षा के पाठ्यक्रम अध्ययन करने के लिए छात्र को 6000 रूपये और छात्राओं को 8000 रूपये दिए जाएंगे।
  • इसी प्रकार स्नातकोत्तर स्तर पर व्यावसायिक परीक्षा के अध्ययन के लिए या पीएचडी शोध कार्य के लिए छात्रों को 8000 रूपये और छात्राओं को 10,000 रूपये दी जायेगी।

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृति योजना में आवेदन कैसे करें

  • मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फार्म प्राप्त करने के लिए आपको छत्तीसगढ़ श्रम विभाग के आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। shramevjayate.cg.gov.in
  • फिर होम पेज में नीचे की ओर स्क्रॉल डाउन करके भवन एवं अन्य सनिर्माण वाले बॉक्स को चयन करना है।
cg labour portal 1
  • उसके बाद सर्विस का चयन करना होगा, जिसमें योजना ऑप्शन को चयन करें। फिर next बॉक्स के आवेदन ऑप्शन को चुनें। फिर आगे बढ़े बटन पर क्लिक कर देना है। जैसे की यहाँ स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।
mukhymantri naunihal chhatrvritti yojana apply option 2
cg naunihal chhatrvritti yojana avedan form download 3
  • जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगे, उसके बाद आपके सामने योजना के लिस्ट ओपन हो जायेगा। जिसमें से आपको मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के प्रारूप डाउनलोड कर सकते है।
mukhymantri naunihal chhatrvritti yojana apply form 4
  • उसके बाद आपके मोबाइल पर मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।
  • फिर उस आवेदन फॉर्म को प्रिंट आउट निकलवा कर पूछी हुई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही सही दर्ज कर लेना है।
  • फिर योजना के निर्धारित आवेदक विद्यार्थी के सभी डॉक्यूमेंट को उस आवेदन फार्म के साथ संलग्न कर देना है। ध्यान रहे की सभी दस्तावेज को स्वप्रमाणित (स्वयं का हस्ताक्षर) करना न भूले।
  • फिर संबंधित विभाग में या श्रम विभाग कार्यालय में जमा कर देना है।

इस प्रकार मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, इसके बाद आप आपके द्वारा जमा किए हुए आवेदन फार्म को विभाग द्वारा पात्रता की जांच किया जाएगा। जिसमें पात्र होने पर आवेदन फॉर्म को स्वीकृत किया जायेगा, जिसके बाद आवेदक के दिए गए बैंक खाते में छात्रवृत्ति का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।

सारांश (Summary) :-

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। आवेदन फार्म प्राप्त हो जाने के बाद उसमें पूछी गई जानकारी दर्ज करना है। फिर योजना के निर्धारित विद्यार्थी के सभी दस्तावेज को आवेदन फार्म के साथ संलग्न कर देना है फिर श्रम विभाग कार्यालय में जमा कर देना है।

इसे भी पढ़िए – छत्तीसगढ़ श्री रामलला दर्शन योजना हुई शुरू, जल्द करें आवेदन और पाए अयोध्या दर्शन करने का मौका 2024 – 25

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन संबंधित प्रश्न (FAQs)

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कैसे प्राप्त करें ?

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते है। फिर उस आवेदन फॉर्म को प्रिंट आउट निकलवाकर पूछी गयी जानकारी दर्ज करके संबंधित विभाग में जमा कर देना है।

स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए 2024 – 25

स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए छात्रों का आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक विवरण, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट फोटो इन सभी डॉक्यूमेंट अनिवार्य होती है।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना 2024 में आवेदन की लास्ट डेट क्या है?

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना का आवेदन प्रक्रिया वर्ष 2024 सत्र शैक्षणिक वर्ष प्रारंभ होने की तिथि से चालू है जिसका लास्ट डेट 31 दिसम्बर को निर्धारित किया गया है।उसके बाद इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया को पोर्टल द्वारा बंद कर दी जायेगी।

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कैसे करें, इसके बारे में पूरी जानकारी हमने विस्तार से बताया हुआ है। जिसके माध्यम से अब कोई भी छत्तीसगढ़ निवासी श्रमिक परिवार के गरीब छात्र एवं छात्रा इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके लाभ उठा सकेंगे। यदि इस योजना से जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही नई नई जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिए – My Sarkari Yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

मोबाइल नंबर से आयुष्मान कार्ड पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें मोबाइल से

मतदाता सूची में अपना नाम कैसे देखें मोबाइल से

मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें 2025

Leave a Comment