Mukhymantri Kanya Sumangala Yojana 2024 : उत्तरप्रदेश राज्य में योगी सरकार द्वारा बेटियों के लिए एक नयी योजना का शुरूआत किया गया है। जिस योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना है। इस योजना के अंतर्गत बेटियों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए जन्म से लेकर पूरी शिक्षा तक आर्थिक सहायता राशि प्रदान करना है। जिस योजना का लाभ गरीब एवं कमजोर परिवार के जन्मी बालिका को होगी।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत दी जाने वाली 25 हजार रुपए की आसमान किस्तों की राशि को पाने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन करना होगा। जिसके लिए आधिकारिक पोर्टल में जाकर आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। लेकिन कई लोगों को इस कन्या सुमंगला योजना के बारे में कोई भी जानकारी नहीं होने की वजह से आवेदन करने में रुचि नहीं रखते, इसलिए हमने यहां मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में पूरा विस्तार से जानकारी तथा आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया भी बताने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं
इसे भी पढ़िए – UP Land Records Name Wise : उत्तर प्रदेश में अपने नाम की जमीन घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में कैसे देखें
विषय-सूची
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आवेदन कैसे करें ऑनलाइन
- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले महिला बाल विकास की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। जिसके लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके mksy.up.gov.in सर्च करना है या दिए गए लिंक को चयन करना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में आपको नागरिक सेवा पोर्टल के ऑप्शन दिखाई देगा, जिस ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

- जैसे ही आप नागरिक सेवा पोर्टल के ऑप्शन को सेलेक्ट करते है, उसके बाद आपको I agree के ऑप्शन को सेलेक्ट करके कंटिन्यू के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

- उसके बाद आपको आवेदन फॉर्म पूछा जायेगा की क्या यह आवेदन फॉर्म आंगनबाड़ी के द्वारा भरा जा रहा है ? जिसमें आपको no के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

- जैसे ही आप No ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद योजना में आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त हो जाएगा।

- जिस रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूछी हुई सभी जानकारी आपको दर्ज करना होगा। उसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड दर्ज करके नीचे दिए गए send sms otp ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में otp संख्या प्राप्त हो जायेगा। जिसे एंटर करके verify & sign up का ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
- उसके बाद आपको user ID प्राप्त होगा, जिसे एंटर करके बैंक संबंधित जानकारी को भरना होगा।
- फिर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के निर्धारित दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको success का विंडो बॉक्स प्राप्त होजायेगा, जिसे ok कर देना है।
- इस प्रकार आपका इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में आवेदन करने के लिए क्या-क्या दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इसकी सूची यहां दिया हुआ है –
- बच्ची के अभिभावक के आधार कार्ड।
- निवास प्रमाण पत्र।
- गोद ली बच्ची का बर्थडे सर्टिफिकेट।
- जन्म प्रमाण पत्र।
- राशन कार्ड।
- मोबाइल नंबर।
- बैंक खाता पासबुक।
- आय प्रमाण पत्र।
सारांश (Summary):
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना के आधिकारिक पोर्टल में जाना होगा। जिसके बाद आपको नागरिक सेवा पोर्टल ऑप्शन पर सेलेक्ट कर देना है। उसके बाद I Agree के ऑप्शन को सेलेक्ट करके दिए गए कंटिन्यू के ऑप्शन पर सेलेक्ट करना है। फिर आपसे आवेदन फॉर्म आंगनबाड़ी से भर रहे है सवाल पूछा जायेगा, जिसमें आपको no ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। फिर आवेदन करने का रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त हो जायेगा। जिसमें पूछी गयी जानकारी दर्ज करके डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा। जिसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन होने का विंडो बॉक्स प्राप्त हो जायेगा।
इसे भी पढ़िए – UP Bhagya Laxmi Yojana : यूपी सरकार बेटियों के जन्म से विवाह तक देंगे 2 लाख की सहायता राशि, ऐसे करें आवेदन
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में आवेदन से संबंधित प्रश्न (FAQs)
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब-कब प्राप्त होगा?
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का पैसा ₹25000 का आसमान किस्तों में प्राप्त होगा जिसका पहले किस्त बेटी के जन्म होने पर और दूसरा किस्त बेटी के 1 साल के अंतर्गत टीका करण पूर्ण कराने पार और तीसरी किस्त प्रथम कक्षा में प्रवेश करने पर, चौथी किस्त छठी कक्षा में प्रवेश करने पर पाँचवीं किस्त 9वीं कक्षा में जाने पर, छठवीं किस्त 12 वीं कक्षा के बाद स्नातक या डिप्लोमा करने पर प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में कितने बच्चे होने चाहिए?
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत लाभ परिवार के दो बच्ची होगा। लेकिन यदि दूसरी बार में जुड़वा दो बच्ची जन्म ली तो उन तीनो बच्ची को लाभ प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आवेदन करने के आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आवेदन करने के आधिकारिक वेबसाइट mksy.up.gov.in है। जिस वेबसाइट के माध्यम से आप घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए कोई भी कार्यालय में जाकर लाइन लगाना नहीं पड़ेगा।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में आवेदन फॉर्म कैसे भरे, इसकी पूरी जानकारी विस्तार से बताया हुआ है। इस योजना की जानकारी के माध्यम से अब कोई भी यूपी निवासी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। यदि आपको इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आये तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल ब्राउज़र पर सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिए – My Sarkari Yojana धन्यवाद !