Mukhyamantri Kaushal Samvardhana Yojna : मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना का शुरुआत किया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं के कौशल को विकसित करके उनको रोजगार प्राप्त करने के लिए फ्री टेनिंग दे रही है। जिससे युवा अपने पढाई के साथ- साथ या जो युवा पढाई छोड़ दिए है उन्हें अपने कौशल सुधार करने में और किसी भी अच्छी नौकरी या काम को प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
अगर आप मध्यप्रदेश के निवासी है और आप मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना से लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना में आवेदन करना होगा। लेकिन बहुत से लोगो को इस योजना की पूरी जानकारी, आवेदन की प्रक्रिया मालूम नहीं होने के कारण इस योजना के लाभ से वंचित रह जाते है। इसलिए हमने मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना में आवेदन कैसे करें इसकी पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे है।
इसे पढ़िए – Mukhymantri Seekho Kamao Yojana 2024 : मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें
विषय-सूची
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना का उद्देश्य क्या है
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना का प्रमुख उद्देश्य बेरोजगार युवाओं के कौशल को विकसित करके उन्हें अपने कोर्स से संबधित रोजगार प्रदान करना है। जिससे युवाएं सशक्त बन सकेंगे।
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना में आवेदन कैसे करे ऑनलाइन
- मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ओपन करना होगा, जिसके लिए गूगल ब्राउजर के सर्च बार में टाइप करके ssdm.mp.gov.in सर्च करना है। या दिए गए लिंक को चुनें।
- जैसे ही आप आधिकारिक वेबसाइट ओपन करेंगे, उसके बाद वेबसाइट का होम पेज दिखाई देगा। उसमें आपको Candidate Registration ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- जैसे ही आप Candidate Registration ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद Candidate Login बॉक्स प्राप्त होगा जिसमें आपको नीचे के तरफ दिए गए not a register profile at click here to register us पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद नए पेज ओपन हो जायेगा, जिसमे आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, DOB (जन्मतिथि), ऐसे ही पूछे गए जानकारी दर्ज करना होगा।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद दिए गए कैप्चा को कैप्चा बॉक्स में टाइप करना है। उसके बाद Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही Register के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके मोबाइल में USR ID और Password प्राप्त हो जायेगा।
- जैसे ही USR ID और Password मिलेगा, उसके बाद आपको वापिस होम पेज में जाना होगा और USR ID, Password भरने के बाद कैप्चा टाइप करके Login पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही Login पर क्लिक करेंगे, आपको Registration Form प्राप्त हो जायेगा, उस Registration Form में पूछे गए सभी जानकारी दर्ज करना है और आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करके सबमिट कर देना है।
- उसके बाद सब्मिट पर क्लीक करते ही, आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जायेगा।
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना में आवेदन के लिए दस्तावेज
मुख्यमंत्री कौशल सरवर्धन योजना में आवेदन के लिए क्या -क्या दस्तावेज की आवश्कयता होगी। इसकी सूचि बताया गया है :-
- आधार कार्ड।
- जातिप्रमाण पत्र।
- मूल निवास प्रमाण पत्र।
- आय प्रमाण पत्र।
- विकलांगता की स्थिति में -विकलांगता का प्रमाण पत्र।
- स्कुल, महाविद्यालय से प्रमाण पत्र।
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना के लिए पात्रता
- मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी ही प्राप्त कर पाएंगे।
- मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना से लाभ प्राप्त करने वाले युवाओं की उम्र 15 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए।
- इस योजना से लाभ प्राप्त करने वाले युवक किसी दूसरे क्षेत्र में रोजगार नहीं होना चाहिए।
- आवेदक के पास आवश्यक सभी दस्तावेज होना चाहिए।
- NSQF पाठ्यक्रमों के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षिण योग्यता होना चाहिए।
सारांश (Summary) :-
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। उसके बाद Candidate Registration ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। फिर आधार नंबर टाइप करके वेरिफाई करना होगा। जिसके बाद आपके आधार नंबर से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आईडी पासवर्ड प्राप्त होजायेगा। उसके माध्यम से आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते है। उस रजिस्टशन फॉर्म में पूछी हुई जानकारी दर्ज करके दस्तावेज फाइल सबमिट करदेना है। इस प्रकार मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना का आवेदन प्रक्रिया पूरा हो जायेगा।
इसे पढ़िए – PM Shram Yogi Mandhan Yojana: अब मानधन योजना से पाएं हर माह 3000 रुपये, कैसे करें आवेदन
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना से संबधित प्रश्न (FAQ)
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना का प्रशिक्षण कितना दिन का होता है ?
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण का समय लगभग 15 दिन से लेकर 9 महीने तक होता है। इस योजना के तहत युवक युवतियों दोनों को इसका लाभ प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना में आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना में आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट ssdm.mp.gov.in है। जिसके माध्यम से आप इस कौशल संवर्धन योजना घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना का शुरुआत किसके द्वारा किया गया है ?
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना की शुरुआत 11 मई 2017 में राज्य सरकार द्वारा किया गया है। इसका उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ रोजगार प्रदान करना है।
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना में आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी हमने बताया हुआ है। जिससे अब मध्यप्रदेश राज्य के युवाओं को मुख्यमंत्री कौशल सरवर्धन योजना में आवेदन करके लाभ प्राप्त कर पाएंगे। अगर किसी भी युवा को मुख्यमंत्री कौशल सरवर्धन योजना से संबधित किसी प्रकार से कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कॉमेट करके पूछ सकते है। ऐसे ही योजनाओं से संबधित नई -नई जानकारी पाने के लिए गूगल बॉक्स में सर्च कीजिये। my sarkari yojna धन्यवाद !