Mukhyamantri Free Coaching Yojana : अब श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग होगी प्राप्त, जानिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

Alka Dubey

By Alka Dubey

Updated on:

Mukhyamantri Free Coaching Yojana : छत्तीसग़ढ सरकार ने राज्य के श्रमिकों के बच्चों के लिए ” निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना” का शुरुआत किया है। जिस योजना में पंजीकृत श्रमिक गरीब परिवार के बच्चों के लिए निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी की व्यवस्था किया गया है। इस योजना के अंर्तगत जो बच्चें आर्थिक रूप से कमजोर हैं तथा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहते है उन्हें योजना लाभ प्रदान किया जायेगा।

यदि आप छत्तीसग़ढ के निवासी है और आप निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो आपको इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा। जिस योजना में आवेदन करने के लिए एप्लिकेशन या आधिकारिक वेबसाइट की सुविधा उपलब्ध कराया है। लेकिन बहुत से ऐसे श्रमिकों के बच्चें है जिन्हे योजना की जानकारी नहीं होने के कारण तथा निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना में आवेदन करने की जानकारी नहीं होने के कारण योजना का लाभ से वंचित रह जाते है इसलिए इसकी पूरी जानकारी यहाँ बताने जा रहे है।

इसे भी पढ़िए – PM Kaushal Vikas Yojana 4.0: केंद्र सरकार की कौशल विकास योजना 4.0 में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

श्रमिक के बच्चों हेतु निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना क्या है

छत्तीसग़ढ सरकार द्वारा निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना का शुरुआत किया गया है। जिससे राज्य में गरीब एवं पंजीकृत श्रमिक परिवार के बच्चों के साथ गोद लिए बच्चों को भी SSC, BAINKIG, IBPS, RAILWAY, POLICE ENTRANCE EXAM, CG VYAPAM की तैयारी करना चाहते है। उन्हें इस योजना के अंर्तगत निःशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जायेगीं। ताकि उन्हें सही मार्गदर्शन प्राप्त कर अपने जीवन में आगे बढ़ पाएं और अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत बना पाएंगे।

इस योजना के अंर्तगत सभी पात्र बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए न्यूनतम 04 से अधिकतम 10 माह तक की अवधि के लिए आवश्यतानुसार नि:शुल्क कोचिंग का अवसर प्रदान किया जायेगा। यदि किसी पंजीकृत श्रमिक का मृत्यु 9 जून 2020 पहले हो चुकी है तो अधिसूचना के अंतर्गत उसके बच्चें को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।

निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना में आवेदन कैसे करें ऑनलाइन

  • निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना का एप्लीकेशन इनस्टॉल करना होगा। जिसके लिए आपको गूगल ब्राउज़र के सर्च में योजना के श्रमेव जयते मोबाइल एप टाइप करना होगा। या दिए गए लिंक को चयन करना है।
  • उसके बाद आपको एप्लिकेशन को ओपन करना होगा।
  • एप्लिकेशन ओपन करने पर आपको बहुत सारी ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे आपको भवन एवं अन्य सन्निर्माण के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • उसके बाद इस योजना से संबधित कार्य को सेलेक्ट करना होगा, फिर आपको नि:शुल्क कोचिंग सहायता योजना के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • जैसे ही नि:शुल्क कोचिंग सहायता योजना के ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपको अपना जिला का नाम और श्रमिक कार्ड का पंजीयन संख्या दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आगे बढ़ें के ऑप्शन को सेलेक्ट करना करना होगा। फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में OTP संख्या प्राप्त हो जायेगा।
  • जैसे ही OTP प्राप्त हो जाएगी, उसके बाद OTP दर्ज करना होगा। फिर सत्यापन करें ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • उसके बाद योजना फॉर्म में आपको पूछे गए सभी जानकारी दर्ज करना होगा, फिर डेटा सुरक्षित करें के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • जैसे ही डेटा सुरक्षित करें ऑप्शन को क्लिक करेंगे, उसके बाद शैक्षणिक योग्यता में पूछे गए सभी जानकारी दर्ज करना होगा और डेटा सुरक्षित करें ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप डेटा सुरक्षित करें ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, उसके बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा। उसके बाद डेटा सुरक्षित करें ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।

इस प्रकार से आप “मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना” के अंतर्गत आवेदन करके योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।

नि:शुल्क कोचिंग सहायता योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

श्रमिक के बच्चों हेतु निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या होना चाहिए, इसकी सूची यहाँ दिया गया है –

  • बच्चों का आधार कार्ड।
  • माता पिता का आधारकार्ड।
  • श्रमिक कार्ड।
  • शैक्षिणक योग्यता दस्तावेज।
  • मूल निवास प्रमाणपत्र।
  • श्रमिक पंजीयन कार्ड।
  • स्वघोषित प्रमाणपत्र।

निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना के लिए पात्रता

श्रमिक के बच्चों हेतु निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना के लिए क्या -क्या पात्रता होनी चाहिए, इसकी सूची यहाँ दिया गया है –

  • निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना का लाभ केवल छत्तीसग़ढ निवासी को प्राप्त होगा।
  • इस योजना का लाभ श्रमिक परिवार के पहले 2 बच्चों को ही लाभ प्राप्त होगा।
  • श्रमिकों को भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड से पंजीकृत होना आवश्यक है।
  • पंजीकृत श्रमिकों के पास कम से कम 1 वर्ष की नियमित सदस्यता होनी चाहिए।

सारांश (Summary) :

निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको श्रमेव जयते मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा। उसके बाद एप्लिकेशन को ओपन करना होगा, फिर भवन एवं अन्य सन्निर्माण के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। फिर इस योजना से संबधित कार्य को सेलेक्ट करना होगा और नि:शुल्क कोचिंग सहायता योजना ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद इसमें पूछे गए सभी जानकारी दर्ज करना होगा और आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर देना होगा और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।

इसे भी पढ़िए – Atal Vayo Abhyuday Yojana : अटल वयो अभ्युदय योजना से सभी बुजुर्गों को मिलेगा वित्तीय सहायता, ऐसे करें आवेदन

निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना से संबधित प्रश्न (FAQ)

निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना किन -किन जिलों में उपलब्ध होगा ?

निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना बिलासपुर, दुर्ग, धमतरी, राजनांदगांव, महासमुंद, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चांपा जिलों में उपलब्ध होगा। इस सभी जिला में आप इस मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना के लिए आवश्यक शैक्षिणक योग्यता क्या – क्या होना चाहिए ?

श्रमिक के बच्चों हेतु निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना के लिए आवश्यक शैक्षिणक योग्यता – 12 वीं उत्तीर्ण, स्नातक उत्तीण, BCA, MCA, DCA, PGDCA इसमें से कोई भी कम्प्यूटर की प्रमाण पत्र का होना आवश्यक है।

निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना में कोचिंग का समय और कोचिंग का माध्यम क्या है ?

निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी को कोचिंग का समय सुबह, दोपहर एवं शाम है तथा ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से कोचिंग करवाया जाता है।

निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना में आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी यहाँ बताया गया है। जिससे अब कोई भी श्रमिकों के बच्चें निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना में आवेदन करके योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। अगर किसी भी बच्चों को इस योजना से संबधित किसी प्रकार से कोई भी परेशानी आये तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। ऐसे ही योजनाओं से संबधित नई -नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – mysarkariyojana धन्यवाद !

Alka Dubey

Alka Dubey

Hi Friends, मेरा नाम Alka Dubey है और इस वेबसाइट पर मैं नई - नई सरकारी योजनाओं से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई ऑनलाइन योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

Kisan credit card Apply 2024 : किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं

PM Fasal Bima Yojana Apply 2024 : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में

Mukhymantri Udhyam Kranti Yojana : एमपी सरकार शिक्षित युवाओं को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत दे रही 50 लाख तक की मदद, जाने कैसे करें आवेदन

Mukhyamantri Kalyani Pension Sahayata Yojana : मुख्यमंत्री कल्याणी सहायता पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें

Leave a Comment