मध्यप्रदेश राज्य में खरीफ फ़सल का धान खरीदी की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। जिसके लिए पहले पंजीकृत किसान को स्लॉट बुक करवाना पड़ता है। क्योंकि बिना प्लाट बुक करवाये धान बेचना संभव नहीं है। इसलिए एमपी सरकार ने स्लॉट बुक करवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दिया गया है, जिससे कोई भी किसान अपने धान बेचने के लिए मोबाइल द्वारा स्लॉट बुक करा सकते है।
यदि आप MP किसान है और खरीफ फसल धान या रबी फ़सल धान बेचने के लिए मोबाइल फोन से एमपी धान बिक्री के लिए स्लॉट बुक करना चाहते है तो चलिए हम यहाँ उन्हीं के बारे में जानकारी देने वाले है ताकि कोई भी किसान ऑनलाइन सुविधा से वंचित न हो।
इसे भी पढ़िए – मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें 2024- 25
MP धान बिक्री के लिए स्लॉट बुक कैसे करें ऑनलाइन
- एमपी धान बिक्री के लिए सलात बुक करने के लिए सबसे पहले आपको एमपी ई उपार्जन की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा, जिसके लिए गूगल ब्राउज़र पर सर्च बार में ऐसे टाइप mpeuparjan.nic.in करके सर्च कीजिए या दिए गए लिंक से भी वेबसाइट ओपन कर सकते हैं।
- ई उपार्जन के अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज मेनू बार में आपको कई सारे ऑप्शन मिलेगा, जिसमें से किसान स्लॉट बुकिंग (धान) ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें अपने जिला का नाम सेलेक्ट करना है, फिर किसान कोड एंटर करना है। उसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा दर्ज करके Send otp के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 अंक का ओटीपी प्राप्त होगा। जिस ओटीपी संख्या को एंटर करदेना है। फिर नीचे दिए गए verify otp बटन को सेलेक्ट करदेना है।
- उसके बाद अपना तहसील का नाम सेलेक्ट करना होगा, फिर धान बेचने के लिए अपने तहसील के अंतर्गत नजदीकी सोसाइटी का चयन करना होगा।
- उसके बाद तारीख और समय सेलेक्ट करना है। फिर नीचे दिए गए सुरक्षित करें बटन पर क्लिक करना है फिर स्लॉट प्रिंट कर लेना है।
इस प्रकार एमपी धान बेचने के लिए स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगा।
सारांश (Summary) :-
ई उपार्जन स्लॉट बुक करने के लिए एमपी ई उपार्जन की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है फिर धान स्लॉट बुक करने के लिए ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। उसके बाद जिला को सेलेक्ट करके किसान कोड एंटर करना है। फिर कैप्चा दर्ज करके मोबाइल नंबर में प्राप्त ओटीपी को एंटर करदेना है। अपने तहसील सेलेक्ट करके उपार्जन केंद्र को सेलेक्ट करना है। उसके बाद धान बेचने के लिए तारीख और समय सेलेक्ट करके सबमिट कर देना है।
इसे भी पढ़िए – एमपी वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें 2024 – 25
धान बिक्री के लिए स्लॉट बुक करने संबंधित प्रश्न (FAQs)
ई उपार्जन स्लॉट बुक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
ई उपार्जन स्लॉट बुक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mpeuparjan.nic.in है। जिस वेबसाइट के द्वारा मध्यप्रदेश के कोई भी किसान अपने धान बेचने के लिए घर बैठे ही मोबाइल द्वारा स्लॉट बुक कर सकते हैं।
mp धान की बुकिंग कैसे करें ?
धान बुकिंग करने के लिए mpeuparjan.nic.in वेबसाइट में जाना है। फिर अपने अपने जिला को सेलेक्ट करके किसान कोड एंटर कर देना है। फिर मोबाइल नंबर वेरीफाई करके धान बुकिंग कर सकते है।
2024 – 25 में एमपी में धान का रेट क्या है ?
2024 – 25 में एमपी धान का रेट न्यूनतम समर्थन मूल्य में सामान्य धान के लिए 2300 प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान के लिए 2320 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
एमपी धान बिक्री के लिए स्लॉट बुक कैसे करें, इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बताया हुआ है। जिस जानकारी के माध्यम से अब कोई भी किसान घर बैठे अपने मोबाइल द्वारा स्लॉट बुक कर सकेंगे। यदि स्लॉट बुक करने में कोई भी परेशानी हो या इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। ऐसे ही नई नई जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिए – My Sarkari Yojana धन्यवाद !