एमपी बीपीएल राशन कार्ड अप्लाई कैसे करें मोबाइल से घर बैठे 2025

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

MP खाद्य विभाग ने राज्य में बीपीएल राशन कार्ड या गरीबी रेखा राशन कार्ड अप्लाई करने का प्रोसेस को बहुत ही आसान कर दिया है। क्योंकि उसके लिए पर्सनल आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध कराया है। जिस वेबसाइट माध्यम से अब कोई भी आम नागरिक अपने परिवार का नया राशन कार्ड को आसानी से आवेदन कर लाभ प्राप्त कर पाएंगे।

यदि आप मध्य प्रदेश राज्य के निवासी है और आपको अपने परिवार के बीपीएल राशन कार्ड बनाना है। जिसके लिए आपको अप्लाई करने का प्रोसेस मालूम नहीं है तो बिलकुल भी परेशान होने के जरुरत नहीं है। क्योंकि यहाँ हमने एमपी राशन कार्ड अप्लाई करने की ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही प्रक्रिया बताने वाले है। इसके साथ में आपको जरुरत पड़ने वाली आवश्यक दस्तावेज को भी बताया है। आप अपने सुविधा हिसाब से दोनों में से कोई एक प्रोसेस के माध्यम से अप्लाई कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है।

इसे भी पढ़िए – राशन कार्ड में नाम संशोधन / सुधार कैसे करें

एमपी बीपीएल राशन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें ऑनलाइन

  • एमपी बीपीएल राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले एमपी खाद्य विभाग आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा।
  • जिसके लिए आपको समग्र पोर्टल में जाकर आधार नंबर एंटर करके समग्र आईडी Create करना होगा। यदि पहले से बन गया हो तो यूजर आईडी पासवर्ड एंटर करके login करना है।
  • समग्र पोर्टल में login करने के बाद आपको बीपीएल राशन कार्ड अप्लाई ऑप्शन प्राप्त होगा जिस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको एक नया पेज में एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त हो जायेगा, जिस एप्लीकेशन फॉर्म में आवेदक का नाम (समग्र आईडी के आधार पर), आयु, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पता, लिंग, आदि पूछी हुई जानकारी एंटर करना है।
  • उसके बाद परिवार की अन्य सभी सदस्यों का जानकारी भी बारी बारी दर्ज करना होगा।
  • फिर परिवार के सभी सदस्य जिनका नाम add किये है उनका मुखिया से संबंध सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट अपलोड ऑप्शन में मुखिया का आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज़ फोटो, तथा अन्य सभी सदस्यों का आधार कार्ड फाइल स्कैन करके अपलोड करना है।
  • सभी जानकारी सही है या नहीं चेक करने के बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन को चयन करना है।

इस प्रकार आपका MP बीपीएल राशन कार्ड अप्लाई करने के प्रोसेस पूरी हो जाएगा, जिसको खाद्य विभाग द्वारा जाँच करने के बाद स्वीकृति प्रदान करके अप्रूव कर दिया जायेगा। फिर नियमित 15 से 20 दिन के बाद आप इस समग्र पोर्टल के माध्यम से अपना बीपीएल राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। जिसको पार्षद से साइन करवाने के बाद उपयोग कर सकते है।

एमपी बीपीएल राशन कार्ड अप्लाई कैसे करें ऑफलाइन

  • एमपी बीपीएल राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्थानीय वार्ड के पार्षद या ग्रामीण है तो सरपंच के पास जाना होगा।
  • जिसके बाद उनसे अपने परिवार के नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन अपील करना होगा। यह आवेदन आपको स्वयं लिखना है या तो किसी csc सेंटर से नया राशन कार्ड आवेदन करने की आवेदन पत्र एवं घोषणा पत्र प्राप्त कर सकते है।
  • यदि आप csc से आवेदन फॉर्म प्राप्त करते है तो उसमें पूछी गई जानकारी दर्ज करें। यदि आप स्वयं लिखित आवेदन पत्र लिख रहे है तो उसमें परिवार के सभी सदस्य का नाम, आयु, पता, मोबाइल नंबर, सभी सदस्यों का मुखिया से संबंध विस्तार से लिखना है।
  • जिसके बाद उस आवेदन फॉर्म में MP बीपीएल राशन कार्ड आवेदन से निर्धारित दस्तावेज को संलग्न करना है।
  • उसके बाद आपको वार्ड के पार्षद या सरपंच के पास या खाद्य विभाग कार्यालय में या तहसील कार्यालय में जमा करना है।
  • जिसके बाद आपके आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग द्वारा पात्रता की जाँच किया जाएगा, उसके माध्यम फिर राशन कार्ड अप्रूव होगा।

एमपी बीपीएल राशन कार्ड अप्लाई हेतु आवश्यक दस्तावेज

एमपी बीपीएल राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए क्या क्या दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इसकी सूची यहां देख सकते हैं –

  • आवेदक तथा परिवार का आधार कार्ड की छाया प्रति।
  • मुखिया का पासपोर्ट साइज़ फोटो।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • मोबाइल नंबर।

सारांश (Summary) :

एमपी बीपीएल राशन कार्ड आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको एमपी समग्र पोर्टल में जाना होगा।जिसके बाद आपको समग्र आईडी यूजर आईडी login करना है। फिर बीपीएल राशन कार्ड अप्लाई ऑप्शन सेलेक्ट करना है। जिसके बाद आपको अप्लाई फॉर्म प्राप्त हो जाएगा। उस अप्लाई फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी दर्ज करना है। फिर परिवार के सभी सदस्यों का नाम एंटर करके निर्धारित डॉक्यूमेंट अपलोड कर देना है। इस प्रकार आपका बीपीएल राशन कार्ड अप्लाई का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

इसे भी पढ़िए – BPL Ration Card Download : घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में बीपीएल राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

एमपी बीपीएल राशन कार्ड से संबंधित प्रश्न (FAQs)

MP बीपीएल कार्ड बनवाने के बाद कितने दिन में प्राप्त होता है ?

एमपी बीपीएल कार्ड आवेदन करने के बाद पोस्टमैन द्वारा महीने भर में प्राप्त होता है। जबकि ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से 15 दिनों के बाद डाउनलोड करके पार्षद से हस्ताक्षर करवाने के बाद दस्तावेज के रूप में उपयोग कर सकते हैं।

एमपी नया राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?

एमपी नया राशन कार्ड आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच या वार्ड के पार्षद के पास जाकर आवेदन पत्र लिखकर देना होगा। या एमपी समग्र पोर्टल के माध्यम से भी राशन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।

बीपीएल राशन कार्ड आवेदन फॉर्म कैसे प्राप्त करें ?

बीपीएल राशन कार्ड आवेदन फार्म प्राप्त अपने राज्य के खाद्य विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के पोर्टल माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं या कोई भी सीएससी सेंटर से भी बीपीएल राशन कार्ड आवेदन फार्म निकलवा सकते हैं।

एमपी बीपीएल राशन कार्ड अप्लाई कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी हमने विस्तार से स्टेप में बताया हुआ है। जिसके माध्यम से अब कोई भी एमपी नागरिक के आसानी से राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आपको बीपीएल राशन कार्ड अप्लाई करने में कोई भी सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिए my Sarkari Yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

उत्तरप्रदेश में नया राशन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें 2025

बिहार राशन कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें 2 मिनट में

राशन कार्ड में बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए क्या करें

राजस्थान राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें मोबाइल से

Leave a Comment