एमपी भूलेख खतौनी कैसे निकालें घर बैठे ऑनलाइन

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Published on:

मध्य प्रदेश राजस्व विभाग ने एमपी जमीन के कागजात निकलवाने की प्रक्रिया को बहुत ही आसान कर दिया है। जिसके माध्यम से अब कोई भी जमीन जैसे खेत, प्लाट, या रैयती भूमि का खतियान अपने मोबाइल से ही निकाल पायेंगे। यह एमपी नागरिकों के लिए बहुत अच्छी बात है। जो पहले कई दिनों या महीनों से राजस्व कार्यालय के चक्कर लगाने से जमीन का खतौनी निकल पाता था, वह कार्य अब केवल घर बैठे किसी भी समय बिना किसी शुल्क का प्राप्त कर सकेंगे।

कई लोगों को एमपी भूलेख खतौनी निकालने की प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है। इसकी जानकारी नहीं होने की वजह से अभी तक राजस्व विभाग का चक्कर लगाते हैं। इसलिए हमने यहां इस आर्टिकल में एमपी भूलेख खतौनी निकालने की प्रक्रिया को ही बताने वाले हैं। जिससे एमपी जमीन की खसरा, खतौनी हर कोई आम नागरिक निकाल सके। तो चलिए शुरू करते है।

इसे भी पढ़िए – Bhu Naksha MP : एमपी भू नक्शा कैसे निकालें ऑनलाइन

एमपी भूलेख खतौनी कैसे निकालें ऑनलाइन

1. MP Bhulekh की वेबसाइट ओपन करें

एमपी भूलेख खतौनी निकालने के लिए सबसे पहले एमपी भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। जिसके लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके mpbhulekh.gov.in सर्च करें या दिए गए लिंक को चुनें।

2. भू अभिलेख का ऑप्शन सेलेक्ट करें

आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में आपको भू अभिलेख का ऑप्शन सेलेक्ट करना है। उसके बाद आपको एमपी जमीन खसरा खतौनी खोजने के लिए yes ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

mp bhu abhilekh option 1

3. जिला, तहसील और गांव के नाम को सेलेक्ट करें

इसके बाद अगले स्टेप में अपने जमीन के अनुसार जिला, तहसील और गांव के नाम को सेलेक्ट करना है। फिर नीचे दिए गए भू स्वामी, खसरा संख्या, प्लाट संख्या के तीन ऑप्शन में से कोई एक ऑप्शन अपने सुविधा अनुसार सेलेक्ट करना है। जैसे कि आप भू स्वामी ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे तो भू स्वामी का नाम एंटर करना होगा। इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके विवरण देखें बटन सेलेक्ट कर देना है।

mp bhulekh khatuni distric select

4. खतौनी नकल देखे ऑप्शन सेलेक्ट करें

जैसे ही विवरण देखें बटन को सेलेक्ट करते है, उसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर जमीन का पूरा विवरण दिखाई देगा। जिसमें से आपको खसरा, खतौनी देखने के लिए खसरा देखें वाले रिकॉर्ड में eye बटन को सेलेक्ट करना है। जैसे स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।

khatauni dekhe mp

5. एमपी भूलेख खतौनी देखें

जैसे ही आप eye बटन सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपको सेलेक्ट किये जिला, तहसील, गांव तथा सेलेक्ट किये गए भू स्वामी नाम के आधार पर खसरा खतौनी नकल प्राप्त हो जायेगा। जिसको आप नीचे दिए गए प्रिंट बटन को सेलेक्ट करके प्रिंटआउट निकलवाकर दस्तावेज के रूप में उपयोग कर सकते है।

mp bhulekh khatauni

सारांश (Summary) :

एमपी भूलेख खतौनी निकालने के लिए सबसे पहले एमपी को लेकर अधिकारी वेबसाइट को ओपन करना है जिसके बाद भू अभिलेख ऑप्शन सेलेक्ट करना है। जमीन के अंतर्गत जिला, तहसील, गांव का नाम सेलेक्ट करना होगा। फिर जमीन का भू स्वामी का नाम सेलेक्ट करना है। उसके बाद खसरा, खतौनी देखें ऑप्शन सेलेक्ट करके खसरा खतौनी नकल देख सकते हैं।

इसे भी पढ़िए – एमपी जमीन का खसरा नंबर नाम से कैसे निकालें घर बैठे मोबाइल से

एमपी भूलेख खतौनी से संबंधित प्रश्न (FAQs)

अपने जमीन का खतौनी नकल कैसे डाउनलोड करें ?

अपने जमीन का खतौनी नकल डाउनलोड करने के लिए अपने राज्य के भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। इसके बाद अपनी जमीन संबंधित जिला, तहसील, गांव के नाम को सेलेक्ट करना है। फिर जमीन का भू स्वामी या खसरा नंबर या खाता नंबर को एंटर करना है। इसके अनुसार आपका जमीन खतौनी नकल प्राप्त हो जायेगा जिसको प्रिंट बटन से डाउनलोड कर सकते है।

खतौनी नकल नाम कैसे देखें?

खतौनी नकल नाम से देखने के लिए अपने राज्य के भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। जिसके लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में अपने राज्य के नाम के साथ भूलेख टाइप करना होगा। उसके बाद अपना खाता ऑप्शन सेलेक्ट करके जमीन से संबंधित जिला, तहसील, गांव का नाम सेलेक्ट करना है। उसके बाद भू स्वामी का नाम एंटर करना होगा। इस प्रकार आपके खतौनी नकल प्राप्त हो जाएगा।

एमपी जमीन का खतियान नकल देखने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

एमपी जमीन का खतियान नकल देखने के आधिकारिक वेबसाइट का नाम MP भूलेख mpbhulekh.gov.in है । जिस आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आप घर बैठे ही अपने एमपी जमीन, खेत तथा प्लाट का खतियान निकाल सकते हैं।

एमपी भूलेख खतौनी कैसे निकाले, इसकी पूरी जानकारी हमने विस्तार से बताया हुआ है। जिसके माध्यम से अब एमपी के नागरिक अपने कोई भी जमीन का खसरा खतौनी आसानी से निकाल पाएंगे। यदि इससे संबंधित अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही नई-नई जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिए – my Sarkari Yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें 2025

MP किसान कोड कैसे निकाले मोबाइल से

एमपी धान बिक्री के लिए स्लॉट बुक कैसे करें मोबाइल से

झारखण्ड जमीन का दाखिल ख़ारिज (mutation) स्टेटस चेक कैसे करें मोबाइल से

Leave a Comment