महतारी वंदन योजना ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू हो चुका है। पात्र हितग्राही ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आवेदन जमा कर सकते हैं। महतारी वंदन योजना का फॉर्म आंगनबाड़ी केंद्र में भी जमा किया जा सकता है। लेकिन हम यहां आपके घर बैठे ऑनलाइन महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरने का तरीका बता रहे हैं। स्वयं से ऑनलाइन फॉर्म भरने का तरीका भी बहुत ही आसान है। आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगा।
इसे पढ़ें – महतारी वंदन योजना का पैसा आया या नहीं चेक करें
महतारी वंदन योजना हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया
1. mahtari vandan पोर्टल को ओपन करें
महतारी वंदन योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में mahtarivandan.cgstate.gov.in टाइप करके एंटर करें या यहां दिए गए लिंक को चुनिए। इस लिंक के द्वारा आप सीधे आधिकारिक वेब पोर्टल पर जा सकेंगे।
2. हितग्राही लॉगिन विकल्प को चुनें
महतारी वंदन योजना का आधिकारिक वेबसाइट खोलने के बाद मेनू में आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। हमें ऑनलाइन फॉर्म भरना है, इसलिए यहां मेनू में हितग्राही लॉगिन बटन को चुने।
3. आवश्यक दिशा निर्देश पढ़कर सहमति दें
इसके बाद स्क्रीन पर आवश्यक दिशा निर्देश आएगा। इस दिशा निर्देश को ध्यान से पढ़ें। क्योंकि महतारी वंदन योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने की जरूरी जानकारी यहां दिया गया है। दिशा निर्देश को पढ़कर सहमति दें।
4. अपना मोबाइल नंबर भरें
अब स्क्रीन पर आपको मोबाइल नंबर भरने का विकल्प दिखाई देगा। यहां पर अपना कोई भी मोबाइल नंबर इंटर कर दीजिए। फिर स्क्रीन में दिए गए कैप्चा कोड को भरे। दोनों जानकारी भरने के बाद ओटीपी भेजें बटन पर क्लिक करें।
5. ओटीपी कोड भरकर लॉगिन करें
इसके बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा। इस ओटीपी कोड को यहां निर्धारित बॉक्स में भरना है। फिर स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोड को यहाँ बॉक्स में भरकर सबमिट करें बटन पर क्लिक करना है।
6. हितग्राही की जानकारी भरे
जैसे ही ओटीपी कोड वेरीफाई होगा, आप महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वेब पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे। स्क्रीन पर आपको फॉर्म दिखाई देगा। यहां सबसे पहले हितग्राही की व्यक्तिगत जानकारी भरना है। जैसे हितग्राही का नाम, पति का नाम, जन्मतिथि आदि। व्यक्ति का जानकारी में जितने भी जानकारी आपसे पूछा जाए उसे ध्यान से बिना गलती किए भरे।
7. हितग्राही के पात्र / अपात्र की जानकारी भरे
फार्म के अगले सेक्शन में आपको हितग्राही के पात्र / अपात्र की जानकारी भरने का विकल्प दिखाई देगा। यहां पर जितने भी जानकारी पूछा गया है, उसे ध्यान से सेलेक्ट करिए।
8. आधार से लिंक बैंक की जानकारी भरे
अब आवेदिका के आधार से लिंक बैंक की जानकारी भरने का विकल्प दिखाई देगा। यहां पर बैंक का नाम आईएफएससी कोड एवं बैंक अकाउंट नंबर भरना है।
9. सभी जरुरी दस्तावेज अपलोड करें
फार्म के अंतिम में आपसे डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कहा जाएगा। यहां पर डॉक्यूमेंट के सामने स्टार मार्क लगा है उसे जरूरी अपलोड करना है। जैसे आधार कार्ड, आवेदिका का फोटो, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र। इसके अलावा अन्य डॉक्यूमेंट को भी अपलोड कर दें।
10. महतारी वंदन योजना ऑनलाइन फॉर्म जमा करें
हितग्राही की व्यक्तिगत जानकारी एवं सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के पश्चात एक बार फिर से सभी जानकारी को ध्यान से चेक कर लें। सभी जानकारी चेक करने के बाद अंतिम में अपना सहमति दें। इसके बाद सबमिट करें बटन पर क्लिक कीजिए। जैसे ही सबमिट करेंगे महतारी वंदन योजना ऑनलाइन फॉर्म जमा हो जाएगा। फार्म जब जमा होने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा।
इस तरह बहुत आसानी से हम घर बैठे ऑनलाइन महतारी वंदन योजना का फॉर्म भर सकते हैं। इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर आप खुद से ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरना चाहते तब अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में भी जाकर आवेदन फार्म को भरकर जमा कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत सचिव के पास जाकर भी आवेदन किया जा सकता है।
इसे पढ़ें – महतारी वंदन योजना पात्र अपात्र सूची देखें
सारांश (Summary) -:
महतारी वंदन योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट mahtarivandan.cgstate.gov.in में जाना है। इसके बाद हितग्राही लॉगिन के विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर अपने मोबाइल नंबर भरें और ओटीपी कोड वेरीफाई वेरीफाई करके लॉगिन कर ले। अब हितग्राही की व्यक्तिगत जानकारी, पात्रता संबंधी जानकारी, बैंक की जानकारी भरे एवं सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें। इसके बाद फॉर्म सबमिट करके महतारी वंदन योजना का ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
महतारी वंदन योजना ऑनलाइन फॉर्म से संबंधित प्रश्न
महतारी वंदन योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
महतारी वंदन योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने की फर्जी वेबसाइट भी इंटरनेट पर आ गया है। लेकिन आपको सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना है। महतारी वंदन योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने की आधिकारिक वेबसाइट है – https://mahtarivandan.cgstate.gov.in
महतारी वंदन योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए कितना पैसा देना होगा?
महतारी वंदन योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए कोई भी शुल्क या पैसा नहीं देना है। अगर आपसे फॉर्म भरने के लिए पैसा का मांग किया जाता है, तब आप हेल्प लाइन नंबर +91-771-2220006 पर कॉल करके या महिला एवं बाल विकास विभाग में शिकायत कर सकते हैं।
आंगनबाड़ी केंद्र से महतारी वंदन योजना का फॉर्म कैसे भरें?
आंगनबाड़ी केंद्र से महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरने के लिए आपको एक पंजीयन फॉर्म भरकर जमा करना हैं। यह फॉर्म आधिकारिक वेब पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। फार्म के साथ सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट भी जरूर जमा करें। फिर आंगनबाड़ी केंद्र के लॉगिन आईडी से महतारी वंदन योजना का फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा।
महतारी वंदन योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने की अनंतिम तिथि क्या है?
महतारी वंदन योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 है। इस तिथि के पहले आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से महतारी वंदन योजना में आवेदन करना होगा। इस तिथि के बाद सरकार द्वारा निर्धारित समय में फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू किया जायेगा।
महतारी वंदन योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे, इसकी स्टेप By स्टेप पूरी जानकारी हमने यहां बताया है। अब कोई भी हितग्राही घर बैठे ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे। अगर महतारी वंदन योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने में आपको कोई परेशानी आए तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। सरकारी योजनाओं से संबंधित ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिए my sarkari yojana धन्यवाद !
जिनका nya शादी हुआ है और जिनका महतारी वंदन में फॉर्म नही भरा है उसका फॉर्म कब डलेगा
जैसे ही शुरू होगा आप आवेदन कर सकते है। अभी इसका डेट जारी नहीं हुआ है।