गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने हर महीने 1000 रुपये की सहायता प्रदान करते है। जिस 1000 रुपये की राशि सभी पात्र महिलाओं के बैंक खाते ने जमा होता है। उस जमा हुए राशि तथा योजना से संबंधित जानकारी की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महतारी वंदन एप्प लॉन्च किये है। जिससे अब महिलाओं को घर बैठे जानकारी मिल सकेंगे।
यदि आपको भी महतारी वंदन योजना से जुड़ी जानकारी या क़िस्त का पैसा चेक करना है तो गूगल प्ले स्टोर से महतारी वंदन एप्प इंस्टॉल करना होगा। उसके बाद कुछ स्टेप को फॉलो कर आप आसानी से अपने हर माह मिलने वाले पैसा की जानकारी ले सकते है। महतारी वंदन एप्प अभी हाल में ही लॉन्च हुई है, इसलिए कई लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं है। जिसके लिए हमने यहां महतारी वंदन एप्प से किस्त का पैसा कैसे चेक करें स्टेप by स्टेप बता रहे है।
इसे पढ़ें – महतारी वंदन योजना में बैंक अकाउंट नंबर गलत है, सुधार ऐसे करें
महतारी वंदन ऐप से किस्त का पैसा कैसे चेक करें ऑनलाइन
1. महतारी वंदन ऐप इंस्टॉल करें
महतारी वंदन ऐप से किस्त का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर में जाना है। उसके बाद सर्च बार में महतारी वंदन एप्प टाइप करके सर्च करना है। जैसे ही महतारी वंदन ऐप टाइप करेंगे, फिर आपके सामने इंस्टॉल का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसे सेलेक्ट कर महतारी वंदन एप्प इंस्टॉल करना है।
2. पब्लिक लॉगिन ऑप्शन सेलेक्ट करें
जैसे ही आप महतारी वंदन एप्लीकेशन इंस्टॉल करके ओपन करेंगे, उसके बाद आपको होम पेज में लॉगिन करने के लिए दो ऑप्शन प्राप्त होगा। उसमें से एक ऑप्शन विभागीय लॉगिन और दूसरा पब्लिक लॉगिन होगा। उनमे से आपको पब्लिक लॉगिन ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
3. मोबाइल नंबर एंटर करें
जैसे ही आप पब्लिक लॉगिन का ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपको मोबाइल नंबर एंटर करना होगा। फिर नीचे दिए गए ओटीपी भेजे बटन पर क्लिक कर देना है। फिर प्राप्त हुई ओटीपी को एंटर करके सत्यापित करें बटन को सेलेक्ट करना है। जैसे यहां नीचे स्क्रीनशॉट पर दिखाया हुआ है।
4. भुगतान की स्थिति ऑप्शन सेलेक्ट करें
जैसे ही आप ओटीपी सत्यापित करते हैं, उसके बाद ऊपर में दिए गए तीन लाइन के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। फिर मेनू बार में दिए गए कई सारे ऑप्शन में से भुगतान की स्थिति का ऑप्शन चयन करना है। जैसे यहाँ स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।
5. आवेदन क्रमांक / आधार कार्ड / मोबाइल नंबर एंटर करें
जैसे ही आप भुगतान की स्थिति ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, इसके बाद आपको आवेदन क्रमांक या आधार कार्ड या मोबाइल नंबर में से कोई एक नंबर एंटर करना है। फिर नीचे दिए गए Get बटन को सेलेक्ट कर देना है।
6. महतारी वंदन एप्प से किस्त का पैसा चेक करें
विकल्पों के आधार पर दिए गए आवेदन क्रमांक या आधार कार्ड या मोबाइल नंबर के अंतर्गत योजना के अंतर्गत प्राप्त हुई किस्त पैसा आप देख सकते है। इसके साथ ही आप किस बैंक खाते में पैसा जमा हुआ है यह भी जानकारी ले सकते हैं। जैसे यहां स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।
सारांश (Summary) :
महतारी वंदन ऐप से किस्त का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर महतारी वंदन ऐप इंस्टॉल करना है। महतारी वंदन ऐप इंस्टॉल होने के बाद मोबाइल नंबर एंटर कर लॉगिन करना होगा। उसके बाद आपको भुगतान की स्थिति ऑप्शन सेलेक्ट करना है। फिर आवेदन क्रमांक या आधार नंबर या मोबाइल नंबर एंटर करना है। जिसके अंतर्गत आप प्राप्त हुई किस्त का पैसा तथा इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी ले सकते हैं।
महतारी वंदन ऐप से किस्त का पैसा चेक करने से संबंधित प्रश्न (FAQs)
महतारी वंदन ऐप क्या है?
महतारी वंदन ऐप्प एक एप्लीकेशन है, जो की महतारी वंदन योजना के लिए किया गया है। इस एप्लीकेशन से पात्र लाभार्थी महिलाएं को योजना से जुड़ी जानकारी लेने के लिए सुविधा उपलब्ध होगा।
महतारी वंदन ऐप डाउनलोड कैसे करें?
महतारी वंदन ऐप डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर में जाना है। फिर सर्च बार में महतारी वंदन ऐप टाइप करना है। इसके बाद आपको इंस्टॉल का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसे सेलेक्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं।
महतारी वंदन योजना का भुगतान कैसे चेक करें?
महतारी वंदन योजना का भुगतान चेक करने के लिए महतारी वंदन ऐप या महतारी वंदना योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। उसके बाद आपको पेमेंट स्टेटस या भुगतान की स्थिति ऑप्शन सेलेक्ट करना है। फिर अपना मोबाइल नंबर या आधार कार्ड नंबर या आवेदन क्रमांक एंटर कर देना है। उसके बाद योजना के अंतर्गत प्राप्त हुए भुगतान की स्थिति देख सकते हैं।
हमने इस आर्टिकल में महतारी वंदन ऐप से किस्त का पैसा कैसे चेक करें इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप में बताया हुआ है। जिसके माध्यम से अब कोई भी महतारी वंदन योजना के लाभार्थी महिलाएं घर बैठे ही प्राप्त हुई किस्त का पैसा चेक कर सकते हैं। यदि आपको किस्त तरह पैसा चेक करने में कोई भी परेशानी आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बार में टाइप कर सर्च कीजिए – my Sarkari Yojana धन्यवाद !