महात्मा गाँधी नरेगा का पेमेंट कैसे चेक करें 2024

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

नरेगा का पेमेंट (Narega Pement)चेक करें

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में चलने वाले महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी नरेगा योजना (mgnrega) में कार्य करने वाले लाभार्थी को कार्य के अनुसार एक निश्चित दर पर पेमेंट किया जाता है। जिसे अब केंद्र सरकार द्वारा डीबीटी के द्वारा ही पेमेंट किये जा रहे है। नरेगा वेबसाइट में नरेगा पेमेंट ऑनलाइन चेक करने की सुविधा उपलब्ध किया गया है। जिसे चेक करने के लिए लाभार्थी को तरीका पता नहीं है। इसलिए इसकी जानकारी हम इस आर्टिकल के जरिये देने वाले है।

अन्य योजना के जैसे ही महात्मा गाँधी नरेगा का पेमेंट चेक करने के लिए एक पोर्टल जारी किया गया है। यह पोर्टल का नाम है – nrega.nic.in इसको आप गूगल ब्राउज़र के सर्च में Narega state report टाइप करके सर्च कर देख सकते है। महात्मा गाँधी नरेगा का पेमेंट चेक करने के लिए आपको कोई भी परेशानी न हो, इसके लिए हमने पूरा स्टेप By स्टेप तरीका यहाँ बताया हुआ है।

इसे पढ़ें – नरेगा की हाजिरी ऐसे देखते हैं ऑनलाइन

महात्मा गाँधी नरेगा का पेमेंट चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया

1. nrega.nic.in वेब पोर्टल ओपन करें

महात्मा गाँधी नरेगा का पेमेंट ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। आपकी सुविधा के लिए इस वेबसाइट की लिंक यहां दे रहे हैं। जहां से आप बिना कोई परेशानी के आधिकारिक नरेगा वेब पोर्टल को खोल पाएंगे – nrega.nic.in

2. Quick Access मेनू बॉक्स को सेलेक्ट करें

नरेगा वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज दिखाई देगा। जिसके बाद आपको उस पेज में ही नीचे की ओर स्क्रॉल डाउन करके Quick Access मेनू बॉक्स दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है। जो की नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।

quick access 1 1

3. अपना राज्य (state) चुनें

जैसे ही आप आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करते हैं, आपके सामने वेबसाइट का होम पेज दिखाई देगा। जिस पेज में आपको राज्य का नाम दिखाई देगा, उसमें अपना राज्य को सेलेक्ट करना है। जो कि कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा।

state name choose 1 1

4. जिला (District) को सेलेक्ट करें

जैसे ही आप अपने राज्य के नाम को सेलेक्ट करते हैं, तो आपके सामने एक नया पेज दिखाई देगा। जिसमें जिला का लिस्ट दिखेगा। उस लिस्ट मे आप जिस जिला के अंतर्गत निवास करते है, उस जिला के नाम को सेलेक्ट करना होगा।

distrct 1 1

5. ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें

उसके बाद जैसे ही आप अपने जिला के नाम को सेलेक्ट करते हैं, तो आपको अगले स्टेप में ब्लॉक का पूरा लिस्ट दिखाई देगा। जिसमें से अपना ब्लॉक का नाम चयन करना है।

block name list 1 3

6. पंचायत का नाम सेलेक्ट करें

जैसे ही आप स्टेप के अनुसार बढ़ते है, आपको ग्राम पंचायत का नाम दिखाई देगा। उसमें से अपने निवास करने वाले पंचायत को सेलेक्ट करना होगा। जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा।

pamchayats list 1

7. R3. Work ऑप्शन सेलेक्ट करें

अब उसके बाद फिर आप अगले स्टेप में जाते हैं, तो आपके सामने एक नया पेज में स्टेप द्वारा दिखाया गया पेज खुलकर दिखाई देगा। जिसमें आपको R3. worker वाले सेक्शन मे नंबर 3 मे दिए गए consolidate report of payment worker ऑप्शन को पर चयन करना है।

worker option 1 1

8. महात्मा गाँधी नरेगा का पेमेंट चेक करें

उसके बाद आपके सामने उसे क्षेत्र के अंतर्गत सभी worker का नाम दिखाई देगा। जिसमें से आप महात्मा गाँधी नरेगा योजना के अंतर्गत कमाए हुए पैसा तथा कमाए हुए दिन का जानकारी आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही नरेगा का पेमेंट कितना मिला है, उसे भी देख सकते है।

worker earned 1 1

सारांश (Summary) :

महात्मा गाँधी नरेगा का पेमेंट चेक करने के लिए सबसे पहले गूगल ब्राउज़र में नरेगा अधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in ओपन करना है। उसके बाद Quick Access मेनू को सेलेक्ट करके अपने राज्य, जिला, ब्लॉक, तथा पंचायत के नाम को सेलेक्ट कर लेना है। उसके बाद R3 Worker वाले सेक्शन में consolidate report of payment worker ऑप्शन को चयन करना है। जिसके बाद आपके सामने दिए गए पता के अनुसार लाभार्थी लिस्ट दिखाइए देगा। जिसमें से आपको अपने काम किये हुए दिनों की जानकारी तथा पेमेंट आसानी से देख सकते है।

इसे पढ़ें – अपना जमीन का खाता खसरा नंबर देखें ऑनलाइन

नरेगा पेमेंट से जुड़े सवाल (FAQ)

महात्मा गांधी नरेगा का पेमेंट कहां से प्राप्त करें?

महात्मा गांधी नरेगा का पेमेंट प्राप्त करने के लिए आपको किसी नजदीक के ग्राहक सेवा केंद्र या बैंक में या एटीएम कार्ड होने पर एटीएम में जाकर अपने किए हुए काम के पेमेंट को आसानी से ले सकते हैं।

महात्मा गांधी नरेगा का पेमेंट कैसे चेक करें?

महात्मा गांधी नरेगा का पेमेंट चेक करने के लिए नरेगा के अधिकारिक वेबसाइट मे जाना होगा और अपने निवास करने वाले गांव तथा शहर के नाम को सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद worker सेक्शन मे जाकर अपना किये हुए कार्य (work) का पेमेंट देख सकते है।

महात्मा गांधी नरेगा से संबंधित समस्या के लिए संपर्क कहां करें?

महात्मा गांधी नरेगा से संबंधित कोई भी सवाल के लिए अपने ग्राम के सरपंच/ पार्षद या नरेगा योजना के मैनेजर से या ग्राम पंचायत कार्यालय / तहसील कार्यालय मे जाकर संपर्क करे।

महात्मा गांधी नरेगा का पेमेंट चेक कैसे करें, इसकी जानकारी हमने पूरे विस्तार से आर्टिकल के द्वारा बताया हुआ है। यदि आपको इससे जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में आए तो, नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स पर कमेंट कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर हम सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी प्रदान करते हैं। अगर आप नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिए – mysarkariyojana.in

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

नरेगा का पैसा किस खाते में गया है कैसे चेक करें

ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट कैसे देखें 2024

नरेगा की हाजिरी कैसे देखते हैं ऑनलाइन 2024

Leave a Comment