मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के महिलाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए लाड़ली बहना योजना का शुरुआत किया था, जिससे महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान किया जा सके। इसी की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए यहाँ के राज्य सरकार ने सावन में महिलाओं को उपहार के रूप में गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी करने का ऐलान किया है।
इसे पढ़ें – लाडली बहना योजना में केवाईसी (KYC) कैसे करें
विषय-सूची
अब लाड़ली बहनों को 450 रुपये में मिलेगी गैस सिलेंडर
मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने लाड़ली बहनों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को सावन में रक्षाबंधन के तौर पर तोहफा देने की सौगात दिया है। जिस तोहफे में 848 रूपये मिलने वाला गैस सिलेंडर को 450 रुपये में दिया जायेगा। बाकी पैसे को राज्य सरकार द्वारा भरपाई करेंगे। इसी प्रकार लाड़ली बहना योजना में हर माह मिलने वाले 1250 रूपये की राशि इस माह 1500 रुपये पात्र महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर किये जायेंगे।
लाड़ली बहना योजना में मिलने वाले तोहफा का लाभ लेने के लिए आपको अपना नाम लिस्ट में है या नहीं चेक करना होगा। क्योंकि पात्र महिलाओं को ही लाभ उपलब्ध होगा। योजना के अंतर्गत लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट में जाकर देख सकते है। लिस्ट में नाम देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया नीचे बताई हुई है, जिस प्रक्रिया से लिस्ट में अपना नाम देख सकते है और 450 रूपये में मिलने वाले गैस सिलेंडर का लाभ प्राप्त कर सकते है।
लाड़ली बहना योजना में 450 रुपये में सिलेंडर पाने के लिए लिस्ट में अपना नाम देखें
- लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट ओपन करना होगा। जिसके लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में ऐसे टाइप करके cmladlibahna.mp.gov.in सर्च करना है या दिए गए लिंक को सेलेक्ट करना है।
- लाडली बहना योजना आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में आपको अंतिम सूची का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपको नया पेज में विंडो बॉक्स प्राप्त होगा, जिसमें अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है। फिर नीचे दिए गए कैप्चा कोड एंटर करना है और ओटीपी प्राप्त करें बटन सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त हो जाएगा। जिस ओटीपी को एंटर करना है।
- जैसे ही आप ओटीपी एंटर करेंगे, उसके बाद नया पेज में आपको अपना नाम लिस्ट में देखने के लिए अंतिम सूची लिस्ट पात्र का ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
- उसके बाद आपको क्षेत्र वार और व्यक्ति विशेष वार का ऑप्शन में से कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। जैसे आप क्षेत्र वार ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं फिर आपको अपने जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत, ग्राम / वार्ड का नाम सेलेक्ट करना होगा। फिर अंतिम सूची देखें बटन पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप अपने जिला, स्थानीय निकाय, और गांव का नाम सेलेक्ट करेंगे, उसके अंतर्गत लिस्ट ओपन हो जाएगी। जिस लिस्ट में आप अपना नाम ढूंढकर देख सकते है।
- इस प्रकार आपको पता चल जाएगा कि आपका नाम लाडली बहना योजना के अंतर्गत है या नहीं।
इसे पढ़ें – लाडली बहना योजना की नई किस्त चेक करें
लाडली बहना योजना से मिलने वाले गैस सिलेंडर से संबंधित प्रश्न (FAQs)
लाडली बहना योजना से गैस सिलेंडर का लाभ कब से मिलेगा ?
लाडली बहना योजना गैस सिलेंडर का लाभ राज्य सरकार द्वारा किए गए घोषणा के अनुसार 1 अगस्त से पात्र महिला के गैस सिलेंडर रिफिल कराने पर महिला के बैंक खाते में पैसा भेज दिए जायेंगे।
लाडली बहना योजना में प्राप्त होने वाले गैस सब्सिडी का पैसा कैसे चेक करें ?
लाडली बहना योजना में प्राप्त होने वाले गैस सिलेंडर सब्सिडी का पैसा योजना के ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। फिर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति का ऑप्शन सेलेक्ट करना है। इसके बाद आवेदन क्रमांक या सदस्य समग्र क्रमांक इंटर करना है। जिस नंबर के अंतर्गत आप अपने खाते में प्राप्त हुई राशि देख सकते हैं।
450 रुपए में गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा ?
450 रूपये में गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिए लाडली बहना योजना में आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद लिस्ट में नाम है या नहीं चेक करना है। क्योंकि पात्र लिस्ट में नाम होने पर ही 450 रूपये में गैस सिलेंडर प्राप्त कर पाएंगे।
लाड़ली बहनों को 450 रुपये में मिलेगी गैस सिलेंडर, इसके बारे में विस्तार से बताया हुआ है। जिसके लिए महिलाओं को योजना की लिस्ट में नाम है या नहीं चेक करना होगा। इसलिए चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया भी बताया हुआ है। यदि इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बार में टाइप कर सर्च कीजिए – my Sarkari Yojana धन्यवाद !