किसके नाम पर कितनी जमीन है कैसे पता करें घर बैठे मिनटों में

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

कई बार अपनी बचपना और नासमझ के वजह से अपने बाप, दादा के जमीन का हिस्सा की जानकारी नहीं रखते हैं। जो अपने संभालने के समय आता है तो अपने नाम पर कितनी जमीन यह जानकारी लेने के लिए जमीन से संबंधी कोई कागजात भी नहीं मिलता है। जिसके वजह से वह कीमती जमीन का हिस्सा बेकार में चला जाता है और किसी को कब्जा करने से भी नहीं रोक पाते। इसके लिए अब राजस्व विभाग ने वेबसाइट उपलब्ध कराया है। जिस वेबसाइट के चलते आप किसके नाम पर कितनी जमीन है यह आप घर बैठे पता कर सकते है।

अगर आप भी अपने बाप, दादा के नाम पर कितनी जमीन है यह पता करना चाहते है, तो तुरंत आपको राज्यों के अनुसार उपलब्ध भूलेख रिकॉर्ड की वेबसाइट में जाना चाहिए। वहां आपको कोई भी दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी। लेकिन उस वेबसाइट में कुछ ऑनलाइन प्रक्रिया को फॉलो करना होता है। जिसकी जानकारी होना बहुत ही जरूरी है। यदि आपको किसके नाम पर कितनी जमीन है यह पता करने की ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी नहीं है तो यह जानकारी सिर्फ आपके लिए है।

इसे भी पढ़िए – मोबाइल से जमीन का खतियान कैसे निकालें घर बैठे ऑनलाइन

किसके नाम पर कितनी जमीन है कैसे पता करें ऑनलाइन

1. Bhulekh की वेब पोर्टल ओपन करें

किसके नाम पर कितनी जमीन है पता करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में अपने राज्य के नाम के साथ भूलेख टाइप करके सर्च करना होगा। जैसे आप छत्तीसगढ़ राज्य से है तो cg Bhulekh टाइप करके सर्च करें। इसी प्रकार MP Bhulekh, up Bhulekh सर्च कर सकते है। हमने यहां नीचे टेबल में सभी राज्यों के भूलेख की वेबसाइट दिया हुआ है, आप अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करके अपने बाप दादा के नाम की कितने जमीन है देख सकते है।

cg bhuiyan

2. भूमि संबंधी जानकारी देखें विकल्प सेलेक्ट करें

अपने राज्य के राजस्व विभाग की वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में आपको भूमि संबंधी जानकारी या भूलेख संबंधित जानकारी के ऑप्शन दिखाई देगा। जिस ऑप्शन को सेलेक्ट चयन करें, उसके बाद खसरा विवरण के ऑप्शन को चुने।

bhumi sambndhi jankari dekhe 1

3. जमीन का जिला, तहसील, गांव का नाम सेलेक्ट करें

जैसे ही आप खसरा विवरण के विकल्प को सेलेक्ट करते हैं उसके बाद आपको नया पेज में आपका जमीन जिस जिला से है उस जिला के नाम, तहसील का नाम तथा ग्राम के नाम को बारी बारी सेलेक्ट करना होगा।

apne naam ki jmin dekhne ke liye district select 2

4. खसरा तथा नाम वार ऑप्शन चुनें

उसके बाद अपने जमीन देखने के लिए दो विकल्प में से कोई एक विकल्प को सेलेक्ट करना होगा। यदि आपको खसरा नंबर याद है तो खसरा नंबर एंटर करें, और खसरा नंबर याद नहीं है तो नाम वार का ऑप्शन सेलेक्ट करके अपना नाम टाइप करके सर्च करें।

naam var option select 3

5. किसके नाम पर कितनी जमीन पता करें

जैसे ही आप दो विकल्प में कोई एक विकल्प की जानकारी एंटर करते हैं, उसके बाद आपको सर्च किये गए नाम की जमीन का पूरा जानकारी दिखाई देगा। जिसमें से आप अपने नाम की जमीन का रकबा, हेक्टेयर सभी जानकारी विस्तार रूप से देख सकते हैं।

apne naam per kitni jmin dekhe 4

किसके नाम पर कितनी जमीन है देखने के लिए राज्यवार वेबसाइट लिंक

हमने यहां किसके नाम पर कितनी जमीन है यह चेक करने के लिए छत्तीसगढ़ भूलेख की वेबसाइट का स्टेप बताया हुआ है। आप अपने राज्य का भूलेख वेबसाइट का लिंक सेलेक्ट करके इसी स्टेप के माध्यम से अपने बाप दादा के जमीन का रकबा चेक कर सकते हैं –

राज्यों के नाम सभी राज्यों का भूलेख वेबसाइट लिंक
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)meebhoomi.ap.gov.in
असम (Assam)ilrms.assam.gov.in
अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)
बिहार (Bihar)biharbhumi.bihar.gov.in
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)bhuiyan.cg.nic.in
दिल्ली (Delhi)edistrict.delhigovt.nic.in
गुजरात (Gujarat)revenuedepartment.gujarat.gov.in
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)himbhoomilmk.nic.in
हरियाणा (Haryana)jamabandi.nic.in
झारखण्ड (Jharkhand)jharbhoomi.jharkhand.gov.in
केरल (Kerala)dslr.kerala.gov.in
कर्नाटक (Karnataka)landrecords.karnataka.gov.in
महाराष्ट्र (Maharashtra)bhulekh.mahabhumi.gov.in
मणिपुर (Manipur)louchapathap.nic.in
मेघालय (Meghalaya)megrevenuedm.gov.in
मिजोरम (Mizoram)landrevenue.mizoram.gov.in
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)mpbhulekh.gov.in
नागालैंड (Nagaland)dlrs.nagaland.gov.in
ओड़िसा (Odisha)bhulekh.ori.nic.in
पंजाब (Punjab)jamabandi.punjab.gov.in
राजस्थान (Rajasthan)apnakhata.rajasthan.gov.in
सिक्किम (Sikkim)sikkimlrdm.gov.in
तेलंगाना (Telangana)dharani.telangana.gov.in
त्रिपुरा ( Tripura)jami.tripura.gov.in
तमिलनाडु (Tamilnadu)eservices.tn.gov.in
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)upbhulekh.gov.in
उत्तराखंड (Uttarakhand)bhulekh.uk.gov.in
पश्चिम बंगाल (West Bangla)

सारांश (Summary):

किसके नाम पर कितनी जमीन है पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य के राजस्व विभाग आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। इसके बाद भूमि संबंधी जानकारी के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। फिर अपने जमीन का जिला, तहसील और गांव का नाम सेलेक्ट करना है। उसके बाद जमीन का खसरा नंबर या जमीन के मालिक का नाम एंटर करना है। इस प्रकार आप अपने जमीन पूरी जानकारी देख सकते हैं।

इसे भी पढ़िए – जमीन का नामांतरण पंजी कैसे निकालें घर बैठे 2 मिनट में

किसके नाम पर कितनी जमीन है देखने संबंधित प्रश्न (FAQs)

अपने नाम की जमीन कैसे देखें ?

अपने नाम की जमीन देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य के भू लेख या भू नक्शा के आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। इसके बाद अपने जमीन के अंतर्गत जिला, तहसील, और गांव का नाम सेलेक्ट करना है। उसके बाद जमीन का खसरा नंबर या जमीन के मालिक का नंबर एंटर कर देना है। इस प्रकार आप अपने जमीन को आसानी से देख सकते हैं।

नाम से जमीन का नक्शा कैसे देखें?

नाम से जमीन का नक्शा देखने के लिए आपको अपने राज्य के भू नक्शा के वेबसाइट में जाना है। जिसके बाद अपने जमीन का जिला, तहसील और गांव का नाम सेलेक्ट करना है उसके बाद आपको नाम वार ऑप्शन सेलेक्ट करके अपने नाम टाइप करके सर्च करना है। सर्च करने के बाद में आप अपने नाम की जमीन का नक्शा तथा जमीन से जुड़ी जानकारी देख सकते है।

अपने नाम की जमीन का खसरा नकल कैसे निकालें ?

अपने नाम की जमीन का खसरा नकल देखने के लिए अपने राज्य के नक्शा वेबसाइट में जाना है। इसके बाद जमीन के जिला, तहसील और गांव का नाम सेलेक्ट करना है। फिर उस जमीन का खसरा नंबर / जमीन का मालिक का दर्ज करना है। जिसके बाद खसरा नकल देखें विकल्प को सेलेक्ट करके आप अपने जमीन का खसरा नक्शा देख सकते हैं।

किसके नाम पर कितनी जमीन है कैसे पता करें, इसकी पूरी जानकारी हमने विस्तार से स्टेप by स्टेप में बताया है। जिस स्टेप के माध्यम से अब कोई भी घर बैठे अपने मोबाइल पर अपने बाप दादा के नाम की कितने जमीन है यह पता कर सकते है। यदि इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही नई नई जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बार में सर्च कीजिए – my Sarkari Yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

झारखण्ड जमीन का दाखिल ख़ारिज (mutation) स्टेटस चेक कैसे करें मोबाइल से

झारखण्ड में अपने गांव के जमीन का नक्शा कैसे देखें मोबाइल से

झारखंड जमीन का दाखिल खारिज आवेदन कैसे करें मोबाइल से

बिहार जमीन का खतियान कैसे निकालें घर बैठे मोबाइल से

Leave a Comment