Kisan credit card Apply: केंद्र सरकार द्वारा किसानों तथा पशुपालन करने वालों के लिए कई अलग अलग योजनाओं का शुरुआत किया जाता है। जिसमें कई योजना के अंतर्गत लोन भी दिए जाते है, लेकिन वह लोन किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड रहने पर ही मिलता है। किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग किसान अपने फसलों के लिए लोन लेने के लिए तथा पशुपालन करने के लिए लोन प्राप्त कर सकते है।
यदि आप भी किसान क्रेडिट कार्ड बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको क्या-क्या दस्तावेज एवं पात्रता की आवश्यकता होगी। यह जानना बहुत ही जरुरी है, क्योंकि बिना जानकारी के बनवाने पर आपको परेशानी होगी। इसलिए यहाँ हमने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने कहाँ जाना है? क्या करना है ? इसकी जानकारी स्टेप में बता रहे है। साथ ही दस्तावेज और पात्रता भी बता रहे है। जिससे कोई भी किसान वंचित न रहे।
इसे भी पढ़िए – PM Fasal Bima Yojana Apply : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में
विषय-सूची
किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ?
किसान क्रेडिट कार्ड किसानों के लिए एक विशेष कार्ड है। जिसमें किसानों को खेती से संबंधित खर्चो के लिए ऋण उपलब्ध होता है। इस कार्ड के अंतर्गत फसल बोने से काटने तक की पर्याप्त धन राशि प्राप्त कर सकते है। यहीं नहीं यह किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत पशुपालन करने के लिए भी ऋण प्राप्त किया जा सकते है। किसान क्रेडिट कार्ड से 7 % ब्याज पर 3 लाख तक की लोन प्राप्त कर सकते है। जिसमें 4 % सब्सिडी सरकार द्वारा उपलब्ध होता है। इस कार्ड की वेलिडिटी अधिकतम 5 वर्ष का होता है।
किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या दस्तावेज की आवश्यकता होगी, इसकी सूची यहां देख सकते हैं –
- आवेदक किसान का आधार कार्ड।
- पैन कार्ड।
- खेती भूमि का खसरा / खतौनी।
- आय प्रमाण पत्र।
- निवास प्रमाण पत्र।
- बैंक खाता पासबुक।
- मोबाइल नंबर।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए पात्रता
किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या पात्रता मापदंड अनिवार्य होनी चाहिए, इसकी सूची यहां देख सकते हैं –
- आवेदक किसानों को भारतीय मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक किसान की आयु 18 वर्ष से अधिक एवं 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- किसान की खेती करने के लिए कम से कम 2 एकड़ जमीन होने पर ही पात्र होंगे।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें
- किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले अपने बैंक खाता से संबंधित बैंक में जाना होगा।
- बैंक ब्रांच जाने के बाद आपको बैंक अधिकारी के पास किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा।
- आवेदन फार्म प्राप्त हो जाने के बाद उसमें पूछी गई आवेदक किसान संबंधित पर्सनल जानकारी बैंक संबंधित जानकारी एवं खेती की गयी फसल एवं भूमि से संबंधित पूछी हुई जानकारी दर्ज करना होगा।
- जिसके बाद उस आवेदन फॉर्म में किसान क्रेडिट कार्ड के निर्धारित दस्तावेज को संलग्न करना होगा।फिर सभी दस्तावेज और आवेदन फॉर्म को स्वप्रमाणित करने के लिए हस्ताक्षर करना होगा।
- उसके बाद को आवेदन फॉर्म और दस्तावेज सभी जानकारी की जांच करके बैंक ब्रांच के अधिकारी या योजना से संबंधित कोई अधिकारी के पास से जमा कर देना है।
ध्यान दें – किसान क्रेडिट कार्ड में बनाने के लिए कोई भी अधिकारिक वेबसाइट की सुविधा नहीं है। इसलिए आपको अपने बैंक खाते से संबंधित बैंक में जाकर ऑफलाइन प्रक्रिया से ही आवेदन करने की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। या बैंक के आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते है।
इसे भी पढ़िए – जमीन का भू आधार कार्ड बनवाना हुआ जरूरी, जाने कैसे बनेगा भू आधार कार्ड
किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित प्रश्न (FAQs)
किसान क्रेडिट कार्ड की वैधता कितनी होती है ?
किसान क्रेडिट कार्ड की वैधता अधिकतम 5 वर्ष के लिए होता है। जिसके बाद उस किसान क्रेडिट कार्ड की नवीनीकरण करवाना होता है। फिर नवीनीकरण होने के बाद फिर से उपयोग में लाया जा सकता है।
किसान क्रेडिट कार्ड से कितना लोन मिल सकता है ?
किसान क्रेडिट कार्ड से 50 हजार से 3 लाख तक की लोन प्राप्त कर सकते है। जो की 7 % ब्याज दर में चुकाना होगा। जिसमें 4% सरकार द्वारा सब्सिडी के तौर पर दिया जायेगा। जिस लोन की राशि को ब्याज सहित चुकाने की अवधि नियमित 4साल तक होगी।
किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए कितने जमीन चाहिए ?
किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लोने के लिए न्यूनतम 2 एकड़ खेती भूमि होना आवश्यक है। जिसके आधार पर ही आप इस कार्ड के तहत लोन ले सकेंगे।
किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं, इसकी पूरी जानकारी हमने विस्तार से बताया हुआ है। जिसके माध्यम से अब कोई भी किसान आसानी से इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आये तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। ऐसे ही जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिये – mysarkariyojana.in