अपने गांव का खेत का नक्शा मिनटों में कैसे देखें

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

अपने गांव का खेत का नक्शा कैसे देखें

जैसे की केंद्र सरकार द्वारा सभी योजनाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध कराया गया है। ठीक वैसे ही राजस्व विभाग ने अपने पुराने से पुराने तथा नया से नया जमीन देखने के लिए सभी राज्यों के लिए अलग-अलग वेबसाइट उपलब्ध कराया हुआ है। जिसके माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति अपने नए या पुराने गांव का खेत का नक्शा ऑनलाइन घर बैठे निकाल सकेंगे।

यदि आपको अपने गांव का खेत का नक्शा देखना है, तो उस खेत का खसरा नंबर या खेत का कोई कागजात आपके पास मौजूद होना चाहिए। अगर आपके पास नहीं है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। नक्शा देखने के लिए भू नक्शा वेब पोर्टल में आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। यदि आपको अपने गांव का खेत का नक्शा देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया मालूम नहीं है, ये जानकारी सिर्फ आपके लिए ही है।

इसे पढ़ें – अपने नाम की जमीन ऐसे देखें घर बैठे

अपने गांव का खेत का नक्शा कैसे देखें ऑनलाइन

  • अपने गांव का खेत का नक्शा देखने के लिए सबसे पहले अपने राज्य के भू नक्शा वेबसाइट को ओपन करना होगा। जैसे आप उत्तर प्रदेश से हैं तो upbhunaksha.gov.in वेबसाइट सर्च करें।
  • अपने राज्य का भू नक्शा वेबसाइट ओपन करने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में राज्य का नाम एवं bhu naksha टाइप करके सर्च करें। जैसे – mp bhu naksha, bihar bhu naksha इस तरह।
  • राज्य के भू नक्शा वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में अपना जिला, तहसील और गांव का नाम सेलेक्ट करना होगा। जैसे की हमने नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।
khet ka naksha dekhne ke liye distrct select kare 1
  • उसके बाद आपको अपने खेत का नक्शा देखने के लिए खलिहान ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। यह ऑप्शन आपको बायीं ओर या दाई ओर में मिल जायेगा। जैसे की हमने नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया है।
khet ka option select kare 2
  • जैसे आप खलिहान ऑप्शन को सेलेक्ट करते है, फिर उसके बाद आप अपने मोबाइल स्क्रीन में आपके गांव का खेत का नक्शा / नकल देख सकते है।
khet ka nksha dekhe 3
  • इस प्रकार आप मोबाइल द्वारा ऑनलाइन घर बैठे ही अपने गांव का खेत का नक्शा आसानी से देख सकते है।जिसको आप डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं।

इसे पढ़ें – नाम से जमीन का नक्शा ऐसे निकालें घर बैठे

सारांश (Summary) :

अपने गांव का खेत का नक्शा देखने के लिए सबसे पहले अपने राज्य के भू नक्शा के आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। जिसके बाद जिला, तहसील तथा गांव का नाम सेलेक्ट करना होगा। फिर खेत का नक्शा देखने के लिए खेत का ऑप्शन ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। जिसके बाद आपको उस गांव के अंतर्गत सभी के खेत का नक्शा ओपन हो जायेगा। जिसमें से अपने खेत का खसरा नंबर को सेलेक्ट करके अपना खेत का नक्शा देख सकते है।

गांव का खेत का नक्शा से संबंधित प्रश्न (FAQs)

अपने गांव के खेत का नक्शा कैसे देखें ऑनलाइन ?

अपने गांव के खेत का नक्शा देखने के लिए अपने राज्य के भू नक्शा वेबसाइट में जाना होगा। जिसके बाद अपने गांव के अंतर्गत जिला, तहसील और गांव का नाम सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद खेत खलिहान वाले ऑप्शन सेलेक्ट करना है। इस प्रकार आप अपने खेत का नक्शा घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं।

मोबाइल से खेत का नक्शा कैसे देखें ?

मोबाइल से खेत का नक्शा देखने के लिए अपने राज्य के भूलेख / भू नक्शा वेबसाइट को ओपन करें। उसके बाद अपने खेत का एड्रेस सेलेक्ट करें। जैसे जिला, तहसील, गांव का नाम। फिर उस गांव के अंतर्गत आपके खेत का खसरा नंबर सेलेक्ट करना होगा। जैसे ही खसरा नंबर सेलेक्ट करेंगे, आपको खेत का नक्शा दिखाई देगा।

खेत का नकल मोबाइल से कैसे निकाले ?

खेत का नकल मोबाइल से निकालने के लिए अपने राज्य के भू नक्शा वेबसाइट ओपन करना है। फिर अपने जिला, तहसील तथा गांव का नाम सेलेक्ट करें। फिर उस गांव के खेत में से अपने खसरा नंबर सेलेक्ट करें। उस खेत का खसरा नंबर के द्वारा आप अपने खेत का नकल देख सकते है।

अपने गांव का खेत का नक्शा कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी हमने इस आर्टिकल में स्टेप by स्टेप में बताया हुआ है। अब कोई भी ग्रामीण अपने गांव की खेत का नक्शा घर बैठे ऑनलाइन निकाल सकेंगे। यदि आपको अपने खेत का नक्शा निकालने में कोई परेशानी आये तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं। ऐसे ही नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बार में सर्च कीजिए – my Sarkari Yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

जमीन का भू आधार कार्ड बनवाना हुआ जरूरी, जाने कैसे बनेगा भू आधार कार्ड

जमीन का सर्वे नंबर कैसे निकालें घर बैठे 2 मिनट में

जमीन का नामांतरण पंजी कैसे निकालें घर बैठे 2 मिनट में

जमीन का पुराने कागज कैसे निकालें घर बैठे 2 मिनट में

Leave a Comment