Kanya Vidya Dhan Yojana 2024 : उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के गरीब और पिछड़ी वर्ग कन्याओं के लिए कन्या विद्या धन योजना का शुरुआत किया है। इस योजना के अंर्तगत राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर कन्याओं को उनकी उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जिससे अब राज्य में सभी कन्यायें शिक्षित होगीं और समाज में अपनी पहचान बना पाएंगी। इस योजना द्वारा आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई पूरी नहीं कर पाने वाली कन्याएं योजना का लाभ प्राप्त कर उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त कर पायेगी।
यदि आप उत्तर प्रदेश में रहती है और आप कन्या विद्या धन योजना का लाभ प्राप्त करना चाहती है। तो आपको इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा। बहुत से बालिकाओं को आवेदन करने की प्रक्रिया मालूम नहीं होने के कारण योजना का लाभ नहीं ले पाते है। इसलिए हमने कन्या विद्या धन योजना में आवेदन कैसे करें इसकी पूरी जानकारी स्टेप बी स्टेप बातने जा रहे है।
विषय-सूची
कन्या विद्या धन योजना क्या है
उत्तर प्रदेश के सरकार द्वारा कन्या विद्या धन योजना का शुरुआत क्या है। इस योजना के अंर्तगत राज्य में गरीब और आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते है। ऐसे कन्याओं के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में 30,000 रुपये कन्याओं के खाते में ट्रांसफर किया जाता है। जिससे कन्यायें अपनी पढ़ाई जारी रखें और समाज में नई पहचान बना सकेंगे।
सरकार द्वारा आर्थिक सहायता ऐसे परिवार को दिया जाता है जिनका वार्षिक आय 48,000 तक है। इस योजना से मिलने वाले राशि से आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार होगी साथ ही बालिकाएं कॉलेज जा पायेगी। इस योजना का लाभ ऐसे बालिकाओं को प्राप्त होगी। जिन्होंने यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड या मदरसा बोर्ड से 12 वीं कक्षा में उत्तीण किये हो तथा जिसका नाम मैरिट लिस्ट में शामिल होंगे।
कन्या विद्या धन योजना में आवेदन कैसे करें
- कन्या विद्या धन योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले योजना से संबधित स्कूल, कॉलेज, DIOS कार्यालय जाना होगा।
- उसके बाद कार्यालय में उपस्थित योजना से संबधित ऑफिसर के द्वारा आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- फिर आपको आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को दर्ज करना करना होगा।
- उसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी करके और पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर और हस्ताक्षार करना होगा।
- फिर आवेदन फॉर्म को सम्बंधित स्कूल, कॉलेज या DIOS कार्यालय में जमा कर देना है।
इस प्रकार कन्या विद्या धन योजना आवेदन प्रक्रिया पूरी करेंगे, फिर आवेदन फॉर्म की जाचं की जाएगी। आवेदन फॉर्म सही पाएं जाने पर आपको योजना का लाभ मिलेगी।
कन्या विद्या धन योजना में आवेदन करने के लिए दस्तावेज
कन्या विद्या धन योजना में आवेदन करने के लिए क्या – क्या दस्तावेज की आवश्यकता होगी, इसकी सूची यहाँ दिया गया हैं –
- आधार कार्ड।
- आय प्रमाण पत्र।
- बैंक खाता पासबुक।
- 12 वीं कक्षा का मार्कशीट।
- निवास प्रमाण पत्र।
- जातिप्रमाण पत्र।
- बीपीएल कार्ड।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- मोबाइल नंबर।
कन्या विद्या धन योजना के लिए पात्रता
कन्या विद्या धन योजना के लिए क्या – क्या पात्रता होनी चाहिए, इसकी सूची यहाँ दिए हुए है –
- कन्या विद्या धन योजना में आवेदन उत्तर प्रदेश निवासी बालिकाएं पात्र होंगी।
- इस योजना का लाभ गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवार की बालिकाएं ही पात्र होंगी।
- आवेदक बालिकाओं को सीबीएसई या यूपी स्टेट बोर्ड से 12 वीं कक्षा उत्तीण होना अनिवार्य है।
- परिवार की वार्षिक आय 48,000 से अधिक नहीं होना चाहिए। तभी आप इस योजना के लिए पात्र होंगे।
सारांश (Summary) :
कन्या विद्या धन योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना से संबधित स्कुल कॉलेज या DIOS कार्यालय जाना होगा। उसके बाद कार्यालय से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा, फिर आपको आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को दर्ज करना होगा। उसके बाद आवश्यक दस्तावेज अटैच करना होगाऔर फिर संबधित कार्यालय में जमा कर देना होगा।
कन्या विद्या धन योजना से संबधित प्रश्न (FAQ)
कन्या विद्या धन योजना का लाभ कितनी छात्राओं को प्राप्त होगा ?
कन्या विद्या धन योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में लगभग 89100 छात्राओं को प्राप्त होगा।
कन्या विद्या धन योजना का लाभ किसको प्राप्त होगा?
कन्या विद्या धन योजना का लाभ गरीब परिवार की बालिका जिसका नाम 12 वीं कक्षा में मेरिट लिस्ट में शामिल हो एवं जिसके परिवार के सालाना आय 48000 हजार तक होंगे उनको इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
कन्या विद्या धन योजना के लिए आवेदन कहाँ करें ?
कन्या विद्या धन योजना के लिए अभी तक आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध नहीं करवाया गया है। आपको इस योजना में आवेदन करने के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है। उसके बाद फॉर्म को संबधित स्कूल, कॉलेज, DIOS कार्यालय, जिला विद्यालय निर्देशक के पास जमा कर सकते है।
कन्या विद्या धन योजना में आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप में यहाँ बताया हुआ है। जिससे अब उत्तर प्रदेश निवासी सभी छात्राएं कन्या विद्या धन योजना के अंतर्गत आवेदन करके कन्या विद्या धन योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। अगर किसी भी छात्राओं को इस योजना से संबधित किसी भी प्रकार से कोई भी परेशानी आये तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। ऐसे ही योजनाओं से संबधित नई -नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – mysarkariyojana धन्यवाद !