नरेगा योजना के अंतर्गत कार्य करने पर लाभार्थी के नाम पर एक जॉब कार्ड नंबर जारी किया जाता है। जिसके आधार पर ही उस कार्य का पेमेंट प्राप्त होता है। इस जॉब कार्ड नंबर के द्वारा नरेगा का पैसा ऑनलाइन चेक कर सकते है। लेकिन इस ऑनलाइन सुविधा की जानकारी अधिकांश लोगों को मालूम नहीं होने की वजह से बैंक या csc सेंटर में जाकर लाइन लगाकर चेक करवाते है।
जॉब कार्ड नंबर से नरेगा पैसा चेक करने के लिए pfms.nic.in वेबसाइट जारी किया गया है। जिसके द्वारा अब आम नागरिक भी घर बैठे ही मोबाइल फोन से नरेगा योजना के अंतर्गत परिवार के सभी सदस्यों का पैसा चेक कर सकते है। लेकिन चेक करने की सही ऑनलाइन प्रक्रिया मालूम नहीं होने के कारण चेक ही नहीं कर पाते। तो चलिए हम आपको जॉब कार्ड नंबर से पैसा कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप में बता रहे है।
इसे पढ़ें – नई ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट ऐसे देखें
जॉब कार्ड नंबर से पैसा चेक कैसे करें ऑनलाइन
1. pfms.nic.in वेबसाइट ओपन कीजिये
जॉब कार्ड नंबर से नरेगा पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले गूगल ब्राउज़र ओपन करके pfms.nic.in वेब पोर्टल को सर्च कीजिए। आपकी सुविधा के लिए इस वेबसाइट का लिंक यहाँ दे रहे है। इस लिंक के द्वारा आप सीधे ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – pfms.nic.in
2. Payment status मेनू को सेलेक्ट करें
ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको उस होम पेज में दिखाई दे रहे बहुत सारे मेनू में से payment status के मेनू को सेलेक्ट करना है। जैसे ही आप payment status मेनू को सेलेक्ट करते है, आपको DBT status tracker का ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
3. Job Card Number एंटर कीजिये
फिर स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर दिखाई देगा, जिसमें आपको category वाले ऑप्शन में नरेगा योजना को सेलेक्ट करना है। फिर डीबीटी स्टेटस में पेमेंट वाले बॉक्स को सेलेक्ट करें और नीचे दिए गए जॉब कार्ड वाले बॉक्स में जॉब कार्ड नंबर एंटर करें। सभी जानकारी देने के बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड दर्ज करना है। उसके बाद नीचे दिए गए search बटन को चयन करना है।
4. जॉब कार्ड नंबर से पैसा चेक करें
जैसे ही आप सर्च बटन का चयन करेंगे, फिर आपके सामने उस जॉब कार्ड नंबर के अंतर्गत पेमेंट स्टेटस दिखाई देगा। यहाँ कितना पैसा आया है और किस दिनांक को आया है, यह सभी जानकारी देख पाएंगे तथा परिवार के सभी सदस्यों कि नरेगा का पैसा चेक कर सकते है।
सारांश (Summary) :
जॉब कार्ड नंबर से पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले pfms.nic. in वेबसाइट को ओपन करना होगा। फिर उसमें payment status मेनू में dbt status tracker के ऑप्शन सेलेक्ट करना है। इसके बाद कैटेगरी में नरेगा के ऑप्शन का चयन करना होगा और dbt status बॉक्स में payment को सेलेक्ट करना है। फिर नीचे दिए बॉक्स में job card no को एंटर करके दिए गए कैप्चा कोड भर कर search बटन पर क्लिक करें। उसके बाद आप स्क्रीन पर उस जॉब कार्ड नंबर के अंतर्गत पूरा पेमेंट स्टेटस देख सकते है।
इसे पढ़ें – नरेगा की हाजिरी ऐसे देखते हैं ऑनलाइन
जॉब कार्ड नंबर से पैसा चेक से संबंधित प्रश्न (FAQ)
नरेगा जॉब कार्ड नंबर से पैसा कैसे चेक करें ?
नरेगा जॉब कार्ड नंबर से पैसा चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in ओपन करना है। जिसके बाद आपको पेमेंट स्टेटस वाले मेनू को सेलेक्ट करके DBT status tracker ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। फिर नरेगा योजना सेलेक्ट करके अपना जॉब कार्ड नंबर इंटर कर कैप्चा कोड भरकर नीचे दिए गए सर्च बटन सेलेक्ट करके जॉब कार्ड नंबर से पैसा चेक कर सकते हैं।
जॉब कार्ड नंबर क्या है ?
नरेगा योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी के नाम से एक जॉब कार्ड जारी किया जाता है। उस जॉब कार्ड का एक नंबर होता होता है। जिसका उपयोग नरेगा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन तथा ऑफलाइन सेवाएं में पूछे जाते है। इस जॉब कार्ड नंबर के द्वारा नरेगा योजना के अंतर्गत हाजिरी एवं मिलने वाला पैसा चेक किया जा सकता है।
जॉब कार्ड नंबर से पेमेंट स्टेटस नहीं मिलने पर क्या करें ?
जॉब कार्ड नंबर से पेमेंट स्टेटस नहीं मिलने पर आपको जॉब कार्ड नंबर को चेक करना होगा। जॉब कार्ड नंबर को दर्ज करते समय याद रहे की कोई भी संख्या न छूटे। क्योंकि कोई संख्या छूट जाने पर भी पेमेंट स्टेटस नहीं आएगा। इसके अलावा भरे हुए कैप्चा कोड भी गलत हो जाने के कारण भी पेमेंट स्टेटस नहीं मिलेगा।
जॉब कार्ड नंबर से नरेगा पैसा चेक कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी हमने इस आर्टिकल में बताया हुआ है। जिसके अंतर्गत अब कोई भी नरेगा लाभार्थी अपने जॉब का नंबर से घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया से पैसा चेक कर सकेंगे। यदि आपको इससे जुड़े कोई भी सवाल आपके मन में आये तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बार में सर्च कीजिए – mysarkariyojana धन्यवाद !