झारखण्ड में अपने गांव के जमीन का नक्शा कैसे देखें मोबाइल से

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Published on:

झारखण्ड राजस्व विभाग ने झारखण्ड राज्य के कोई भी जमीन का नक्शा, या किसी भी कागजात निकलवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट और एप्लीकेशन उपलब्ध करा दिया गया है। जिसके माध्यम से अब झारखण्ड के निवासी को अपने जमीन के कोई भी रिकॉर्ड निकलवाने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। जो की पहले के समय में राजस्व विभाग के अधिकारी और पटवारी का चक्कर काटना पड़ता था। अब वह कार्य मोबाइल द्वारा मिनटों में ही कर पाएंगे।

यदि आप भी अपने झारखण्ड के गांव के भू नक्शा को मोबाइल से देखना चाहते है लेकिन उसके लिए आपको मोबाइल द्वारा निकालने की ऑनलाइन प्रोसेस की जानकारी नहीं है। तो उसके लिए आपको कोई भी परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है। क्योंकि हमने यहाँ इस आर्टिकल में झारखण्ड में अपने गांव का जमीन का नक्शा निकालने के लिए आधिकारिक वेबसाइट एवं मोबाइल ऐप दोनों तरीका को बताने वाले है। चलिए शुरु करते है।

इसे भी पढ़िए – जमीन का पुराने कागज कैसे निकालें घर बैठे 2 मिनट में

झारखण्ड में अपने गांव के जमीन का नक्शा देखने के लिए जानकारी दर्ज करें

झारखण्ड में अपने गांव के जमीन का नक्शा देखने के लिए क्या की जानकारी दर्ज करना होगा, चलिए हम बताते है –

  • जमीन का जिला का नाम।
  • अंचल का नाम।
  • मौजा का नाम।
  • हल्का नंबर।
  • जमीन का खसरा नंबर।
  • प्लाट संख्या।

झारखण्ड में अपने गांव का जमीन का नक्शा कैसे देखें ऑनलाइन

1. jharbhoomi की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें

झारखण्ड में अपने गांव का जमीन का नक्शा देखने के लिए सबसे पहले झारभूमि की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करना होगा। जिसके लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके jharbhoomi.jharkhand.gov.in सर्च कीजिये या दिए गए लिंक को चुनें।

2. भू नक्शा का ऑप्शन को सेलेक्ट करें

झारखण्ड भू नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में आपको लेफ्ट साइड में कई सारे ऑप्शन दिखाई देगा। जिसमें से आपको नीचे की ओर स्क्रॉल डाउन करने पर दिए गए भू नक्शा का ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

jharkhand vilage naksha 1

3. अपने गांव के जमीन का जिला, अंचल, हल्का और मौजा का नाम को चुनें

जैसे ही आप भू नक्शा का ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपके सामने एक नया पेज में झारखंड भू नक्शा का वेबसाइट ओपन हो जायेगा। जिसमें आपको अपने गांव के जमीन के अंतर्गत जिला, अंचल, हल्का और मौजा का नाम सेलेक्ट करना होगा।

jharkhand bhunaksha district select 2

4. जमीन के खसरा नंबर को सेलेक्ट करें

जैसे ही आप अपने झारखंड में गांव के जमीन के अंतर्गत जिला, अंचल, हल्का और मौजा का नाम सेलेक्ट करते है, उसके बाद आपको उस गांव के सभी जमीन का नक्शा दिखाई देगा। जिसमें से आपको अपने जमीन के खसरा नंबर को सेलेक्ट करना होगा।

jharkhand nakhsa khasra number enter 3

5. झारखण्ड में अपने गांव के जमीन का नक्शा देखें

जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करने के बाद आपको अपने गांव के जमीन का नक्शा रिकॉर्ड देखने के लिए लेफ्ट साइड में दिए गए map report के लिंक पर क्लिक करना है। जिसके बाद आप अपने जमीन के नक्शा के साथ साथ जमीन के प्रकार का नाम, जमीन मालिक का नाम, जमीन का क्षेत्रफल, रकबा सभी जानकारी देख सकते है।

jharkhand ganv nksha 4

मोबाइल ऐप से झारखण्ड जमीन के गांव का नक्शा कैसे देखें

  • मोबाइल ऐप से झारखंड में अपने गांव के जमीन का नक्शा देखने के लिए प्ले स्टोर के सर्च बार एप्लीकेशन का नाम टाइप करके Jharkhand land record jankari सर्च करना है।
  • जैसे ही आप एप्लीकेशन का नाम टाइप करके सर्च करेंगे, उसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन दिखाई देगा। जिसको Install करना है।
jharkhand land record app install 1
  • Jharkhand land record jankari एप्लीकेशन इंस्टॉल होने के बाद के बाद ओपन करना होगा। फिर उसके होम पेज में आपको कई सारे ऑप्शन मिलेगा जिसमें से भू नक्शा के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
jharkhand land record mobile app 2
  • उसके बाद आपको अपने जमीन का District, Sub-Div, Circle, Mauza, और Plot No. को बारी बारी एंटर करना है। उसके बाद नीचे दिए गए SEARCH के बटन पर क्लिक कर देना है।
jharkhnad land record 3
  • उसके बाद आप अपने प्लाट नंबर के अंतर्गत गांव का नक्शा देख सकते है और डाउनलोड करके आवश्यक दस्तावेज के रूप में उपयोग कर सकते है।
jharkhand ganv ka nksha dekhe mobile se 4

सारांश (Summary) :-

झारखण्ड में अपने गांव के जमीन का नक्शा देखने के लिए सबसे पहले jharbhoomi की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। फिर भू नक्शा के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। उसके बाद अपने गांव के जमीन के अंतर्गत जिला, अंचल, हल्का और मौजा का नाम को सेलेक्ट करना होगा। फिर सेलेक्ट किये गए गांव के सभी जमीन का नक्शा ओपन हो जायेगा। जिसमें से अपने जमीन का खसरा नंबर को सेलेक्ट करना होगा। फिर अपने जमीन का नक्शा देख सकते है।

इसे भी पढ़िए – झारखंड जमीन का दाखिल खारिज आवेदन कैसे करें मोबाइल से

झारखण्ड भू नक्शा निकालने संबंधित प्रश्न (FAQs)

मोबाइल से झारखंड जमीन का नक्शा कैसे देखें ?

मोबाइल से झारखण्ड जमीन का नक्शा देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट या एप्लीकेशन ओपन करना है। उसके बाद भू नक्शा के ऑप्शन सेलेक्ट करके जमीन का जिला अंचल और मौज का नाम सेलेक्ट करना है। उसके बाद खसरा या प्लाट नंबर इंटर करके अपने जमीन का नक्शा देख सकते हैं।

झारखंड जमीन का रिकॉर्ड निकालने की एप्लीकेशन क्या है ?

झारखंड जमीन का रिकॉर्ड निकालने की एप्लीकेशन Jharkhand land record jankari है। इस एप्लीकेशन का उपयोग झारखण्ड जमीन का रजिस्टर 2, पंजी 2,खसरा नकल, दाखिल ख़ारिज आवेदन एवं स्टेटस, नक्शा, ऑनलाइन लगान पेमेंट एवं जमीन का पूरा विवरण प्राप्त कर सकते है।

झारखंड जमीन का नक्शा देखने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

झारखंड जमीन का नक्शा देखने की आधिकारिक वेबसाइट jharbhoomi.jharkhand.gov.in है। जिस वेबसाइट के माध्यम से किसी भी समय बिना किसी चार्ज के अपने जमीन का नक्शा एवं जमीन का पूरा विवरण प्राप्त कर सकते है।

झारखंड में अपने गांव का जमीन का नक्शा कैसे देखें, इसके बारे में पूरे विस्तार से बताया हुआ है। जिसके माध्यम से अब कोई भी झारखंड निवासी अपनी जमीन का रिकॉर्ड मोबाइल ऐप या आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से निकाल सकेंगे। यदि आपको इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं ऐसे ही नहीं जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिए – my Sarkari Yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

किसान कर्ज माफी योजना के लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे Jharkhand 2024 – 25

झारखण्ड जमीन का दाखिल ख़ारिज (mutation) स्टेटस चेक कैसे करें मोबाइल से

झारखंड जमीन का दाखिल खारिज आवेदन कैसे करें मोबाइल से

बिहार जमीन का खतियान कैसे निकालें घर बैठे मोबाइल से

Leave a Comment