झारखण्ड राजस्व विभाग ने झारखण्ड जमीन धारकों के लिए दाखिल खारिज के लिए आवेदन की स्थिति (mutation status) चेक करने के लिए ऑनलाइन सुविधा का उपलब्ध कर दिया गया है। जिसके लिए पहले राजस्व विभाग की कार्यालय जाकर पटवारी के पास चक्कर लगाना पड़ता था। अब वह कार्य घर पर ही अपने मोबाइल द्वारा आसानी से कर पाएंगे। जो की पूरे झारखण्ड राज्य के निवासी के लिए उपयोगी होगा।
यदि आप भी अपने झारखण्ड में नया लिए हुए जमीन या बेचे हुए जमीन का दाखिल ख़ारिज हुआ है या नहीं उसका स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो उसके लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि हमने यहाँ इस आर्टिकल में झारखण्ड जमीन का दाखिल ख़ारिज (mutation) स्टेटस चेक करने के लिए Online Process ही बताने वाले है। जिससे झारखण्ड राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट की ऑनलाइन सुविधा का लाभ सभी आम नागरिक प्राप्त कर सके सके। तो चलिए शुरू करते है।
इसे भी पढ़िए – झारखंड जमीन का दाखिल खारिज आवेदन कैसे करें मोबाइल से
विषय-सूची
झारखंड जमीन का दाखिल ख़ारिज (mutation) स्टेटस चेक करने के लिए जानकारी दर्ज करें
झारखंड जमीन का दाखिल खारिज आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए क्या-क्या दस्तावेज की आवश्यकता होगी, इसकी सूची यहां देख सकते हैं-
- जमीन जिला का नाम।
- अंचल का नाम।
- मौजा का नाम।
- प्लाट नंबर।
- जमीन का केस नंबर।
इन सभी जानकारी सही सही दर्ज करके आप अपने जमीन का दाखिल ख़ारिज स्टेटस चेक कर सकते है।
झारखण्ड जमीन दाखिल ख़ारिज (mutation) स्टेटस चेक कैसे करें ऑनलाइन
1. jharbhoomi की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें
झारखंड जमीन का दाखिल खारिज स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको झारखंड राजस्व विभाग के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। जिसके लिए आपको गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में ऐसे टाइप करके jharbhoomi.jharkhand.gov.in सर्च करना होगा या दिए गए लिंक से भी वेबसाइट ओपन कर सकते हैं।
2.आवेदन की स्थिति ऑप्शन को सेलेक्ट करें
झारखंड राजस्व विभाग के आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज के लेफ्ट साइड में बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें से आपको आवेदन की स्थिति ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

3. अपने जिला का चुनें
जैसे ही आप आवेदन की स्थिति ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपके सामने एक नया पेज झारखंड के सभी जिला का मैप दिखाई देगा। जिस मैप में से अपने जमीन के अंतर्गत जिला को चयन करना है।

4. अपने अंचल का नाम चुनें
उसके बाद सेलेक्ट किए गए जिला के अंतर्गत अंचल का नाम मैप में दिखाई देगा, जिसमें से अपने जमीन के अंतर्गत अंचल को सेलेक्ट करना है।

5. वर्ष सेलेक्ट करें
जैसे ही आप अंचल का नाम सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। जिस पेज में जमीन झारखंड जमीन का म्युटेशन स्टेटस देखने के लिए अपने वर्ष को सेलेक्ट करना है। फिर म्युटेशन देखने के लिए दिए गए ऑप्शन जैसे By Applicant Name / Mauza Wise/ Data Wise इन ऑप्शन में से कोई एक सेलेक्ट करना है। उसके बाद नीचे दिए गए सुरक्षा कोड एंटर करके सर्च बटन पर क्लिक कर देना है।

6. view बटन को सेलेक्ट करें
जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगे, उसके बाद एंटर किये गए जमीन मालिक का जमीन का विवरण ओपन हो जायेगा, जिसमें अपने अपने जमीन का दाखिल ख़ारिज स्टेटस देखने के लिए view बटन को सेलेक्ट करना होगा।

7. झारखंड जमीन का दाखिल खारिज स्टेटस चेक करें
उसके बाद अपने जमीन के अंतर्गत एंटर किए गए आवेदक के नाम के अंतर्गत या मौजा के अंतर्गत जमीन का दाखिल खारिज स्टेटस देख सकते हैं। जैसे कि हमने नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।

सारांश ( Summary):-
झारखंड जमीन का दाखिल ख़ारिज (mutation) स्टेटस चेक करने के लिए झारखण्ड राजस्व विभाग के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। उसके बाद होम पेज में आपको आवेदन की स्थिति का ऑप्शन मिलेगा। जिसको सेलेक्ट करना है, फिर अपने जमीन के अंतर्गत जिला, अंचल और मौजा का नाम और वर्ष सेलेक्ट करना है। फिर जमीन का खसरा नंबर या प्लांट नंबर या फिर रैयतधारी का नाम एंटर करके सर्च करना है। इसके बाद आपको एंटर किए गए जमीन मालिक के नाम के अंतर्गत म्युटेशन स्टेटस देख सकते है।
इसे भी पढ़िए – झारखण्ड में अपने गांव के जमीन का नक्शा कैसे देखें मोबाइल से
झारखंड जमीन का दाखिल खारिज स्टेटस चेक संबंधित प्रश्न (FAQs)
झारखंड जमीन का दाखिल ख़ारिज (mutation) स्टेटस चेक करने के आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
झारखंड जमीन का दाखिल खारिज स्टेटस चेक करने के आधिकारिक वेबसाइट jharbhoomi.jharkhand.gov.in है। जिस वेबसाइट के माध्यम से आप अपने झारखंड राज्य के किसी भी जिला के अंतर्गत जमीन का दाखिल खारिज हुआ है या नहीं घर बैठे मोबाइल द्वारा स्टेटस चेक कर सकते है।
ऑनलाइन म्युटेशन कैसे चेक करें ?
ऑनलाइन म्युटेशन चेक करने के लिए अपने राज्य के राजस्व विभाग के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। जिसके बाद आपको दाखिल खारिज आवेदन की स्थिति या म्युटेशन चेक का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसे सेलेक्ट करके अपनी जमीन के अंतर्गत जिला, अंचल, और मौजा का नाम सेलेक्ट करना है। उसके बाद जमीन का प्लाट नंबर या जमीन धारी का नाम एंटर करके जमीन का दाखिल खारिज स्टेटस ऑनलाइन म्युटेशन देख सकते हैं।
म्युटेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें ?
म्युटेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए अपने राज्य के राजस्व विभाग के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। उसके बाद म्युटेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा, जिसको सेलेक्ट करना है, उसके बाद आपने जमीन के जिला, अंचल और मौजा का नाम और वर्ष सेलेक्ट करना है। फिर जमीन का डाटा एंटर करके सर्च करना है। इसके बाद आपको एंटर किए गए रैयत धारी का नाम के अंतर्गत म्युटेशन सर्टिफिकेट दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।
झारखंड जमीन का दाखिल ख़ारिज (mutation) स्टेटस चेक कैसे करें, इसके बारे में पूरी जानकारी हमने विस्तार से बताया हुआ है। जिसके माध्यम से अब कोई भी झारखंड निवासी अपने खरीदे हुए जमीन या बेचे हुए जमीन दाखिल खारिज हुआ है या नहीं घर बैठे ही पता कर सकते हैं। यदि आपको अपने जमीन का दाखिल खारिज स्टेटस चेक करने में कोई भी परेशानी हो या इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही नई नई जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिए – my Sarkari Yojana धन्यवाद !