झारखण्ड राजस्व विभाग ने झारखण्ड राज्य जमीन धारकों के लिए जमीन का नामांतरण करवाने या दाखिल खारिज आवेदन करने के लिए ऑनलाइन सुविधा का उपलब्ध कर दिया गया है। जिसके लिए पहले खरीदे हुए नए जमीन या बेचे हुए जमीन का नाम बदलवाने के लिए या दाखिल खारिज आवेदन (mutation apply) के लिए राजस्व विभाग की कार्यालय जाकर पटवारी के पास चक्कर लगाना पड़ता था। अब वह कार्य घर ही अपने मोबाइल द्वारा आसानी से कर पाएंगे। जो की पूरे झारखण्ड राज्य के निवासी के लिए उपयोगी होगा।
यदि आप भी अपने झारखंड जमीन का दाखिल खारिज ऑनलाइन करना चाहते है, तो उसके लिए आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि हमने यहाँ इस आर्टिकल में झारखण्ड जमीन का दाखिल ख़ारिज करने के बारे में ही बताने वाले है। ताकि झारखण्ड निवासी राजस्व विभाग की ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा सके। तो चलिए शुरू करते है।
इसे भी पढ़िए – झारखंड जमीन का खतियान कैसे निकालें घर बैठे मोबाइल से
विषय-सूची
झारखंड जमीन का दाखिल खारिज आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
झारखंड जमीन का दाखिल खारिज आवेदन करने के लिए क्या-क्या दस्तावेज की आवश्यकता होगी, इसकी सूची यहां देख सकते हैं –
- जमीन मालिक आधार कार्ड।
- ईमेल आईडी।
- मोबाइल नंबर।
- जमीन का रजिस्ट्री रसीद।
- जमीन का खसरा नकल।
- सेल डीड।
झारखण्ड जमीन दाखिल खारिज करने के लिए और आवेदन कैसे करें ऑनलाइन
- झारखंड जमीन का दाखिल खारिज ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपको झारखंड राजस्व विभाग के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। जिसके लिए आपको गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में ऐसे टाइप करके jharbhoomi.jharkhand.gov.in सर्च करना होगा या दिए गए लिंक से भी वेबसाइट ओपन कर सकते हैं।
- झारखंड राजस्व विभाग के आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज के लेफ्ट साइड में बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें से आपको ऑनलाइन आवेदन ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
![jharkhand dakhil kharij online apply 1](https://mysarkariyojana.in/wp-content/uploads/2024/12/jharkhand-dakhil-kharij-online-apply-1.png)
- जैसे ही आप ऑनलाइन आवेदन ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। जिस पेज के राइट साइड में ईमेल आईडी और पासवर्ड एंटर करना होगा। उसके बाद कैप्चा कोड एंटर करके रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक कर देना है।
![Jharkhand mutation apply 2](https://mysarkariyojana.in/wp-content/uploads/2024/12/Jharkhand-mutation-apply-2.png)
- उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाएगा, जिस रजिस्ट्रेशन पेज में आपसे पूछी गई जानकारी जैसे नाम, ईमेल आईडी, पासवर्ड, राज्य का नाम, पिन कोड, कैप्चा दर्ज करना होगा। फिर नीचे दिए गए register now बटन पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप register now बटन पर क्लिक करेंगे, उसके बाद आपके ईमेल आईडी पर ओटीपी प्राप्त होगा। जिस ओटीपी संख्या को एंटर करके नीचे दिए गए ok बटन पर करदेना है।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको होम पेज में जाकर ईमेल आईडी और पासवर्ड एंटर करके login करना है, इसके बाद आपको डेशबोर्ड में जमीन के अंतर्गत जिला, अंचल का नाम, वर्ष सेलेक्ट करना है। फिर apply new mutation बटन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप apply new mutation बटन पर क्लिक करते है, उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त हो जाएगा, जिसमें आपको applicant डिटेल, डॉक्यूमेंट डिटेल, खरीदने वाले आवेदक का डिटेल, बेचने वाले आवेदक का डिटेल, प्लाट डिटेल संबंधित पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करना होगा।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए अपनी जमीन का सभी कागजात का पीडीएफ बनाकर स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद नीचे दिए गए preview बटन पर क्लिक करके सभी जानकारी सही है या नहीं चेक कर लेना है। उसके बाद नीचे दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
इस प्रकार आपके जमीन का दाखिल खारिज आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी हो जाएगा। इसके बाद दाखिल खारिज होने की पावती को प्रिंट आउट करके सुरक्षित रख लेना है। जिसके द्वारा आप स्टेटस चेक कर सकते हैं।
सारांश ( Summary):-
झारखंड जमीन का दाखिल खारिज ऑनलाइन आवेदन करने के लिए झारभूमि के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। फिर होम पेज में ऑनलाइन आवेदन ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। उसके बाद ईमेल आईडी पासवर्ड एंटर करके login करना है। झारखंड अपने जमीन के अंतर्गत जिला, अंचल और मौजा का नाम सेलेक्ट करके ऑनलाइन म्युटेशन अप्लाई ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। फिर आवेदक एवं अन्य पूछी गई जानकारी दर्ज करना होगा। फिर डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करना है, फिर सबमिट कर देना है।
इसे भी पढ़िए – झारखण्ड जमीन रजिस्टर 2 नाम से कैसे देखें घर बैठे मोबाइल से
झारखंड जमीन का दाखिल खारिज आवेदन संबंधित प्रश्न (FAQs)
झारखंड जमीन का दाखिल खारिज ऑनलाइन आवेदन करने के आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
झारखंड जमीन का दाखिल खारिज ऑनलाइन आवेदन करने के आधिकारिक वेबसाइट jharbhoomi.jharkhand.gov.in है। जिस वेबसाइट के माध्यम से बिना कार्यालय गए ही अपने मोबाइल द्वारा आसानी से आवेदन कर सकते है।
झारखण्ड जमीन का दाखिल खारिज करवाने के लिए कहाँ जाना होगा ?
झारखंड जमीन का दाखिल खारिज करवाने के लिए पहले राजस्व विभाग के कार्यालय जाकर करवाना पड़ता था, लेकिन अब ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होने के बाद झार भूमि की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने जमीन का दाखिल ख़ारिज आवेदन स्वयं कर सकते हैं।
झारखंड जमीन का दाखिल खारिज ऑनलाइन करने के लिए कितना चार्ज लगता है ?
झारखंड जमीन का दाखिल खारिज ऑनलाइन करने के लिए कोई भी प्रकार के चार्ज नहीं लगता, बल्कि राजस्व विभाग द्वारा दाखिल खारिज करवाने के लिए पटवारी या अन्य कर्मचारियों को घुस देना पड़ता है।
झारखंड जमीन का दाखिल खारिज ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, इसके बारे में पूरी जानकारी हमने विस्तार से बताया हुआ है। जिसके माध्यम से अब कोई भी झारखंड निवासी अपने खरीदे हुए जमीन या बेचे हुए जमीन दाखिल खारिज आसानी से आवेदन कर सकते हैं। यदि आपको अपने जमीन का दाखिल खारिज ऑनलाइन अप्लाई करने में या इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही नई नई जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिए – my Sarkari Yojana धन्यवाद !