जमीन का मालिक का नाम कैसे पता करें घर बैठे 2 मिनट में

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

जमीन का मालिक का नाम कैसे पता करें

राजस्व विभाग ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए जमीन से संबंधी कोई भी कार्यों के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कर दिया है। अब कोई भी खेत, प्लाट, या जमीन खरीदने या बेचने के लिए दस्तावेज निकलवाने या जमीन का मालिक पता करने के लिए राजस्व विभाग के कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। अब जमीन का नक्शा, खसरा, जमाबंदी जैसे सभी कार्य को ऑनलाइन अपने मोबाइल या कम्प्यूटर में से निकाल सकते है।

यदि आप जमीन का मालिक का नाम ऑनलाइन देखना चाहते है, तो उसके लिए राज्यों के अनुसार उपलब्ध भूलेख की वेबसाइट में जाकर आसानी से पता कर सकते है। लेकिन उसके लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी होना बहुत ही जरुरी है। इसलिए यहाँ हम जमीन का मालिक का नाम कैसे पता करें इसकी पूरी जानकारी बता रहे है। जिससे आप जमीन खरीदने या बेचने पर जमीन का मालिक का नाम पता होने से धोखाधड़ी से बच सकते है।

इसे पढ़ें – जमीन का 100 साल पुराना रिकार्ड ऐसे निकालें

जमीन का मालिक का नाम कैसे पता करें ऑनलाइन

1. Bhulekh की वेबसाइट को ओपन करें

जमीन का मालिक का नाम पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य के लिए उपलब्ध भूलेख के आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। जैसे आप झारखण्ड से है तो jharbhoomi.jharkhand.gov.in की वेबसाइट ओपन करें। (अन्य सभी राज्यों की वेबसाइट लिंक नीचे टेबल में हमने दिया हुआ है)

2. अपना खाता देखें विकल्प चुनें

राज्य की भूलेख वेबसाइट ओपन ओपन होने के बाद होम पेज में अपना खाता देखें या भूमि संबंधी विवरण का ऑप्शन प्राप्त होगा, जिसे चयन करें। जैसे यहाँ स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।

apna khata dekhe 1

3. जिला का नाम सेलेक्ट करें

जैसे ही अपना खाता देखें विकल्प का चयन करते हैं, उसके बाद आपको जिस जिला के अंतर्गत जमीन है, उस जिला का नाम दिए गए Map में सेलेक्ट करना होगा। जैसे यहां स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।

jharkhand distrct select 2

4. ब्लॉक / तहसील /अंचल का नाम सेलेक्ट करें

अपना जिला का नाम चयन करने के बाद दिए गए Map में अपने ब्लॉक / तहसील / अंचल का नाम सेलेक्ट करना है। जैसे यहाँ नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।

JHARKHAND BLOCK NAME SELECT 3

5. हल्का, किस्म, मौजा का नाम सेलेक्ट करें

उसके बाद आपको हल्का नाम, जमीन का किस्म, और मौजा का नाम चयन करना है। जैसे यहां स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है। जमीन का किस्म में जैसे आपका जमीन रैयती है, तो रैयती का ऑप्शन सेलेक्ट करना है। इसके अलावा यहाँ दिए गए विकल्प में से कोई भी विकल्प चयन करें।

JHARKHAND KHATA NO ENTER 4

6. जमीन का मालिक का नाम पता करें

जमीन खोजने के लिए दिए गए विकल्प में से कोई एक विकल्प का चयन करने के बाद नीचे दिए गए सुरक्षा कोड को एंटर करना है। फिर खाता खोजें के बटन को सेलेक्ट कर देना है। जैसे यहां स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है। इसके बाद दिए गए लिंक में जमीन मालिक का नाम पता कर सकते है।

jameen ka malik ka naam dekhe 5

इसे पढ़ें – खसरा नंबर से जमीन का नक्शा ऐसे निकाले ऑनलाइन

जमीन मालिक का नाम जानने के लिए राज्यवार वेबसाइट लिंक

जमीन का मालिक का नाम जानने के लिए राजस्व विभाग द्वारा सभी राज्यों के लिए अलग – अलग भूलेख वेबसाइट उपलब्ध कराया है। यहां हमने राज्यों के नाम के साथ वेबसाइट लिंक दे रहे हैं, जिसके माध्यम से आप जमीन खरीदने या बेचने के लिए घर बैठे ही जमीन मालिक का नाम आसानी से पता कर सकेंगे।

राज्यों के नाम जमीन मालिक का नाम देखने की वेबसाइट
Andhra Pradeshmeebhoomi.ap.gov.in
Assamilrms.assam.gov.in
Arunachal Pradesh
Biharbiharbhumi.bihar.gov.in
Chhattisgarhbhuiyan.cg.nic.in
Delhidlrc.delhi.gov.in
Gujaratanyror.gujarat.gov.in
Goadslr.goa.gov.in
Haryanajamabandi.nic.in
Himachal Pradeshhimbhoomilmk.nic.in
Jharkhandjharbhoomi.jharkhand.gov.in
Kerala
Karnatakalandrecords.karnataka.gov.in
Manipurlouchapathap.nic.in
Maharashtrabhulekh.mahabhumi.gov.in
Meghalaya
Madhya Pradeshmpbhulekh.gov.in
Mizoram
Nagaland
Odishabhunakshaodisha.nic.in
Punjabjamabandi.punjab.gov.in
Rajasthanapnakhata.rajasthan.gov.in
Sikkimsikkimlrdm.gov.in
Tamilnadueservices.tn.gov.in
Telanganadharani.telangana.gov.in
Tripurajami.tripura.gov.in
Uttar Pradeshupbhulekh.gov.in
Uttrakhandbhulekh.uk.gov.in
West Bengalbanglarbhumi.gov.in

सारांश (Summary) :

जमीन का मालिक का नाम ऑनलाइन पता करने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में राज्यों के अनुसार उपलब्ध भूलेख वेबसाइट को में जाना है। इसके बाद भूमि संबंधी विवरण या खाता देखें के विकल्प को चयन करना है। फिर अपना जिला, तहसील और ब्लॉक / गांव का नाम सेलेक्ट करना है। इसके बाद जमीन का खाता संख्या या खसरा नंबर या प्लाट नंबर एंटर कर देना है। जिसके बाद आप जमीन का मालिक का नाम देख सकते है।

जमीन का मालिक का नाम पता करने से संबंधित प्रश्न (FAQs)

जमीन किसके नाम पर है कैसे देखें?

जमीन किसके नाम पर है देखने के लिए अपने राज्य के भूलेख वेबसाइट में जाना है। फिर जमीन के अंतर्गत जिला, तहसील तथा गांव के नाम सेलेक्ट करना है। उसके बाद जमीन का खसरा नंबर दर्ज करना है। जिस खसरा नंबर के अंतर्गत आपको जमीन के खाता धारी या रैयत धारी के नाम देख सकते है।

खसरा नंबर से जमीन का मालिक का नाम कैसे पता करें?

खसरा नंबर से जमीन का मालिक का नाम पता करने के लिए अपने राज्य के भूलेख वेबसाइट को ओपन करना है। जिसके बाद जिला, अंचल तथा मौजा का नाम सेलेक्ट करना है। फिर जमीन के खसरा नंबर एंटर करके कॅप्टचा कोड दर्ज करना है। इसके बाद खसरा नंबर के अंतर्गत जमीन का मालिक का नाम देख सकते है।

प्रोपर्टी के मालिक का नाम कैसे पता करें?

यहां प्रॉपर्टी का मतलब जमीन से है, प्रॉपर्टी के मालिक का नाम देखने के लिए अपने राज्य के भूलेख के ऑफिसियल वेब पोर्टल में जाना है। फिर जमीन के जिला, तहसील तथा गांव का नाम सेलेक्ट करना है। फिर जमीन के खाता संख्या या खसरा नंबर एंटर करदेना है। जिसके बाद आप अपने प्रॉपर्टी के मालिक कौन है, उनका नाम देख सकते है।

जमीन का मालिक का नाम कैसे पता करें, इसकी पूरी जानकारी हमने यहां विस्तार से बताया हुआ है। अब कोई भी व्यक्ति जमीन खरीदने या बेचने के लिए जमीन का मालिक नाम ऑनलाइन पता कर सकते हैं। यदि इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में टाइप करके सर्च कीजिए my Sarkari Yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

जमीन का भू आधार कार्ड बनवाना हुआ जरूरी, जाने कैसे बनेगा भू आधार कार्ड

जमीन का सर्वे नंबर कैसे निकालें घर बैठे 2 मिनट में

जमीन का नामांतरण पंजी कैसे निकालें घर बैठे 2 मिनट में

जमीन का पुराने कागज कैसे निकालें घर बैठे 2 मिनट में

Leave a Comment