जमीन का 100 साल पुराना रिकार्ड कैसे निकालें

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

जमीन का 100 साल पुराना रिकार्ड कैसे निकालें

राजस्व संबंधी कार्यों के लिए जमीन का कागजात एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। जिस दस्तावेज को निकलवाने के लिए सरकारी दफ्तर में जाकर कई दिनों या महीनों तक पापड़ बेलने पड़ते थे। जिसके लिए अब राजस्व विभाग ने ऑनलाइन सुविधा देने के लिए सभी राज्यों के लिए भू लेख की आधिकारिक वेबसाइट जारी कर दिए है। जिस वेबसाइट के माध्यम से अब बिना समय गंवाए और बिना पैसे ख़र्च किये अपने राजस्व सम्बन्धी कार्य के लिए जब भी जरुरत हो अपने कई साल जमीन का पुराना रिकार्ड निकाल पाएंगे।

यदि आप को किसी दस्तावेज के रूप में अपने 100 साल पुराने जमीन का रिकार्ड की आवश्यकता है, जिसको निकलवाने के लिए आपके पास समय नहीं है, तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आप अपने पूर्वज के जमीन के 100 साल पुराना रिकार्ड को अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन प्रक्रिया को फॉलो करके निकाल सकते है। लेकिन उसके लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी होना जरूरी है। बिना जानकारी के कोई भी ऑनलाइन सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे, इसलिए यहां पूरी जानकारी हमने दिया हुआ है।

इसे पढ़ें – खसरा नंबर से जमीन का नक्शा निकाले ऑनलाइन

जमीन का 100 साल पुराना रिकार्ड कैसे निकाले ऑनलाइन

  • जमीन का 100 साल पुराना रिकार्ड निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से अपने राज्य के भूलेख वेबसाइट को ओपन करना होगा।
  • जिसके लिए आप गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में अपने राज्य के नाम के साथ भूलेख टाइप करना है। जैसे आप मध्यप्रदेश राज्य से है, तो mpbhulekh.gov.in वेबसाइट ओपन करें। (अन्य सभी राज्यों का भूलेख वेबसाइट नीचे टेबल में दिया गया है।)
  • भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में आपको अभिलेखागार दस्तावेज या खसरा /खतौनी का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस ऑप्शन को सेलेक्ट करें, जैसे कि हमने स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।
old land record option 1
  • उसके बाद उस जमीन के अंतर्गत जिला, तहसील और गांव के नाम को सेलेक्ट करना है। फिर आपको जिस वर्ष के पुराना रिकार्ड देखना है, उस वर्ष के अंतर्गत अभिलेख वर्ष सेलेक्ट करना होगा। फिर खसरा नंबर सेलेक्ट करना है। फिर पृष्ठ क्रमांक सेलेक्ट करना है। उसके बाद दिए गए कैप्चा कोड दर्ज करके विवरण देखें बटन को चुनें।
old land record khsra number type 2
  • जैसे ही आप जमीन 100 साल का पुराना रिकॉर्ड / 50 साल / 20 पुराना जमीन रिकार्ड देखने के लिए अभिलेख खसरा वर्ष सेलेक्ट करते है, फिर आपको उस वर्ष के जमीन का पूरा जानकारी आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा।
old land record 3
  • इस प्रकार आप उस पुराने जमीन की खसरा रिकॉर्ड/ अभिलेख को हार्ड कॉपी निकलवाकर दस्तावेज के रूप में उपयोग कर सकते है।

इसे पढ़ें – अपना जमीन का खाता खसरा नंबर देखें ऑनलाइन

जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालने के लिए राज्यवार वेबसाइट लिंक

जमीन का पुराने से पुराना रिकॉर्ड निकालने के लिए अलग – अलग राज्यों की अलग – अलग वेबसाइट उपलब्ध है। यहाँ टेबल में हमने राज्य का नाम एवं वेबसाइट लिंक दे दिए है। जिस वेबसाइट के माध्यम से आप जमीन का पुराना रिकॉर्ड प्राप्त कर पाएंगे।

राज्य का नामLand record nameजमीन का पुराना रिकॉर्ड वेबसाइट लिंक
Andhra PradeshMeebhoomimeebhoomi.ap.gov.in
Arunachal PradeshBhulekheservice.arunachal.gov.in
AssamDharitreerevenueassam.nic.in
BiharBhulekhbhumijankari.bihar.gov.in
ChhattisgarhBhuiyanbhuiyan.cg.nic.in
GoaGoa Land Recordsegov.goa.nic.in
GujaratAnyRoRanyror.gujarat.gov.in
HaryanaJamabandijamabandi.nic.in
Himachal PradeshJamabandihimbhoomilmk.nic.in
JharkhandJharbhoomijharbhoomi.nic.in
KarnatakaBhoomilandrecords.karnataka.gov.in
KeralaE-Rekhaerekha.kerala.gov.in
Madhya PradeshBhu Abhilekhmpbhulekh.gov.in
MaharashtraBhulekh Mahabhumibhulekh.mahabhumi.gov.in
ManipurLouchapathaplouchapathap.nic.in
MeghalayaDirectorate of Land Records and Surveysmegrevenuedm.gov.in
MizoramPatta Dilnalandrevenue.mizoram.gov.in
NagalandLand recordsdlrs.nagaland.gov.in
OdishaBhulekh Odishabhulekh.ori.nic.in
PunjabJamabandijamabandi.punjab.gov.in
RajasthanApna Khataapnakhata.raj.nic.in
SikkimLand Revenue and Disaster Managementwww.sikkimlrdm.gov.in
Tamil NaduPatta/Chittaeservices.tn.gov.in
TelanganaDharanidharani.telangana.gov.in
TripuraJami Tripurajami.tripura.gov.in
Uttar PradeshBhulekhupbhulekh.gov.in
UttarakhandBhulekhbhulekh.uk.gov.in
West BengalBanglabhumibanglarbhumi.gov.in
Andaman & Nicobar IslandsLand Recordsdb.and.nic.in
ChandigarhJamabandi Nakalchandigarh.gov.in
Dadra and Nagar HaveliAvanikadnh.nlrmp.in/avanika
Daman and DiuAvanikadd.nlrmp.in
DelhiBhulekhwww.dlrc.delhi.gov.in
Jammu and KashmirLand Recordslandrecords.jk.gov.in
Ladakh
LakshadweepLand Recordsland.utl.gov.in
PuducherryLand Recordsnilamagal.py.gov.in

सारांश (Summary) :

जमीन का 100 साल पुराना रिकार्ड निकालने के लिए अपने राज्य के भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। उसके बाद और जमीन के जिला, तहसील और गांव का नाम सेलेक्ट करना है। फिर जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखने के लिए खसरा अभिलेख वर्ष और खसरा नंबर सेलेक्ट करना है। जिसके अंतर्गत आप अपने जमीन का 100 साल पुराना रिकार्ड देख सकते हैं।

जमीन का पुराना रिकार्ड निकालने से संबंधित प्रश्न (FAQs)

20 साल पुरानी जमीन का खतौनी कैसे निकालें ?

20 साल पुरानी जमीन का खतौनी निकालने के लिए आपको अपने राज्य के भूलेख की वेबसाइट को ओपन करना होगा। फिर अपने जमीन के अंतर्गत जिला, तहसील और गांव के नाम सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद जमीन का खसरा नंबर या जमीन का रैयतधारी के नाम एंटर करना होगा। जिसके बाद आपको 20 साल पुरानी जमीन का खतौनी प्राप्त हो जायेगा।

जमीन का पुरानी कागजात कैसे निकालें ऑनलाइन ?

जमीन का पुरानी कागजात ऑनलाइन निकालने के लिए आपको अपने राज्य के भूलेख वेबसाइट में जाना होगा। उसके बाद अपने पुरानी जमीन का जिला, तहसील और ग्राम के नाम को बारी – बारी सेलेक्ट करना है। फिर उस जमीन का खसरा नंबर / जमीन के मालिक के नाम को टाइप करके एंटर करना है। इसके बाद आप जमीन का पुरानी कागजात निकाल सकते है।

पुराने भूमि अभिलेख कैसे प्राप्त करें ?

पुराने भूमि अभिलेख मतलब पुरानी जमीन / खेत / प्लाट से है। जिसे प्राप्त करने के लिए आपको अपने राज्य के भूलेख के अधिकारिक वेबसाइट में जाना है। फिर उस जमीन का जिला, तहसील, और ग्राम का नाम सेलेक्ट करना है। उसके बाद उस जमीन का प्लाट नंबर/ खसरा नंबर / जमीन का मालिक का नाम एंटर कर देना है। जिसके बाद आप पुराने भूमि अभिलेख आसानी से प्राप्त कर पाएंगे।

जमीन का 100 साल पुराना रिकार्ड कैसे निकाले, इसकी पूरी जानकारी हमने स्टेप by स्टेप में बताया हुआ है। जिसके माध्यम से अब कोई भी नागरिक अपने कई साल पुराने जमीन का रिकार्ड को घर बैठे ही निकाल पायेंगे। यदि इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आये तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। ऐसे ही नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिये – my sarkari yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

MP Bhunaksha : मध्य प्रदेश में खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे निकाले सिर्फ 2 मिनट में

Bihar Bhumi Land Records : बिहार में जमीन का पेपर कैसे निकाले

Bhu Nkasha jharkhnad : झारखंड में भू नक्शा कैसे डाउनलोड करें, घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में

UP Land Records Name Wise : उत्तर प्रदेश में अपने नाम की जमीन घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में कैसे देखें

7 thoughts on “जमीन का 100 साल पुराना रिकार्ड कैसे निकालें”

Leave a Comment