जमीन का नामांतरण पंजी कैसे निकालें घर बैठे 2 मिनट में

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

जमीन का नामांतरण पंजी कैसे निकालें

जमीन के मालिक के लिए नामांतरण पंजी बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। जो कोई भी जमीन, खेत या प्लाट खरीदने के बाद उस जमीन का दस्तावेज खरीदने वाले व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर होता है। जिसका जरूरत उस जमीन को बेचने के लिए आवश्यकता पड़ती है, जो समय आने पर कहाँ रखे है, यह याद नहीं होता। अब नामांतरण पंजी निकलवाने के लिए राजस्व विभाग ने सभी राज्यों के लिए अलग – अलग वेबसाइट उपलब्ध कर दिया है। जिसके माध्यम से जमीन का नामांतरण पंजी घर बैठे आसानी से निकाल सकेंगे।

यदि आपको अपने जमीन के अंतर्गत लोन लेने या जमीन बेचने के लिए या किसी भी कार्य के लिए नामांतरण पंजी की आवश्यकता है, तो उसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। जमीन का नामांतरण पंजी अपने राज्य के भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन निकाल सकते है। लेकिन उसके लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी होना चाहिए। इसलिए हमने यहां जमीन का नामांतरण पंजी कैसे निकालें इसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया बता रहे है।

इसे पढ़ें – जमीन का 100 साल पुराना रिकार्ड ऐसे निकालें

जमीन का नामांतरण पंजी कैसे निकालें ऑनलाइन

1. भूलेख रिकॉर्ड की वेबसाइट ओपन करें

जमीन का नामांतरण पंजी निकालने के लिए सबसे पहले अपने राज्य के भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। जिसके लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में अपने राज्य के नाम के साथ भूलेख टाइप करके सर्च करें। जैसे आप छत्तीसगढ़ राज्य से हैं तो cg bhulekh टाइप करना है। जैसे स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।

cg bhuiyan1

2. भूमि सम्बन्धित जानकारी के ऑप्शन चुनें

भूलेख के आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको होम पेज के मेनू बार में भूमि संबंधित जानकारी / भू अभिलेख का विकल्प दिखाई देगा, जिस विकल्प को सेलेक्ट करना है। उसके बाद आपको नामांतरण पंजी की नकल का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

namantaran panji nkl option select2

3. जिला, तहसील और गांव का नाम एवं वर्ष चुनें

जैसे ही आप नामांतरण पंजी का ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपको अपने जमीन, खेत या प्लाट के अंतर्गत जिला, तहसील और गांव का नाम सेलेक्ट करना है। इसके बाद नामांतरण पंजी नकल देखने के लिए वर्ष चयन करना है। उसके बाद रिपोर्ट देखें के बटन पर क्लिक करदेना है।

namantran pnji district 3

4. पंजीयन क्रमांक या खसरा नंबर सेलेक्ट करें

जैसे ही आप रिपोर्ट देखें बटन पर क्लिक करते हैं, उसके बाद सेलेक्ट किये गए जिला, तहसील और गांव के अंतर्गत पुरे गांव का नामांतरण पंजी दिखाई देगा। जिसमें आपको अपने जमीन का पंजीयन क्रमांक या खसरा नंबर के अंतर्गत नकल को देखने के लिए क्लिक करें ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

namantran pnji ke liye khsra no enter 4

5. जमीन का नामांतरण पंजी निकाले

जैसे ही आप पंजीयन क्रमांक या खसरा नंबर को सेलेक्ट करते है, उसके बाद आपके जमीन का नामांतरण पंजी नकल ओपन हो जायेगा। जिसे आप डाउनलोड बटन को सेलेक्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं और दस्तावेज के रूप में उपयोग कर सकते हैं।

Namantran panji nkal 5

जमीन का नामांतरण पंजी निकालने के लिए राज्य के अनुसार वेबसाइट लिंक

जमीन का नामांतरण पंजी निकालने के लिए सभी राज्यों की अलग – अलग वेब पोर्टल है। हम सभी राज्यों का भूअभिलेख पोर्टल का लिंक यहाँ दे रहे है। जिसके द्वारा आप अपने जमीन का नामांतरण पंजी निकाल सकेंगे।

राज्य का नामवेबसाइट लिंक
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)meebhoomi.ap.gov.in
अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)eservice.arunachal.gov.in
असम (Assam )ilrms.assam.gov.in
बिहार (Bihar)bhunaksha.bihar.gov.in
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)bhuiyan.cg.nic.in
गोवा (Goa)dslr.goa.gov.in
गुजरात (Gujarat)anyror.gujarat.gov.in
हरियाणा (Haryana)jamabandi.nic.in
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)bhunakshahp.nic.in
झारखंड ( Jharkhand)harbhunaksha.jharkhand.gov.in
केरल (Kerala)dslr.kerala.gov.in
कर्नाटक (Karnatak)www.landrecords.karnataka.gov.in
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)mpbhulekh.gov.in
महाराष्ट्र (Maharashtra)bhulekh.mahabhumi.gov.in
मणिपुर (Manipur)louchapathap.nic.in
मेघालय (Meghalaya)megrevenuedm.gov.in
मिजोरम (Mizoram)landrevenue.mizoram.gov.in
नागालैंड (Nagaland)dlrs.nagaland.gov.in
उड़ीसा (Odisha)bhunakshaodisha.nic.in
पंजाब (Punjab)jamabandi.punjab.gov.in
राजस्थान (Rajasthan)bhunaksha.rajasthan.gov.in
सिक्किम (Sikkim)sikkimlrdm.gov.in
तमिलनाडु (Tamilnadu)collabland-tn.gov.in
तेलंगाना (Telangana)dharani.telangana.gov.in
त्रिपुरा (Tripura)jami.tripura.gov.in
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)upbhulekh.gov.in
पश्चिम बंगाल (West Bangal)banglarbhumi.gov.in
दिल्ली (Delhi)gsdl.org.in

सारांश (Summary) :

जमीन का नामांतरण पंजी निकालने के लिए सबसे पहले अपने राज्य के भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। जिसके बाद भूमि संबंधी जानकारी के विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर नामांतरण पंजी नकल के ऑप्शन को चयन करना है। इसके बाद आपको अपने जमीन के अंतर्गत जिला, तहसील तथा गांव का नाम और नामांतरण पंजी नकल देखने के लिए वर्ष को सेलेक्ट करना है। इसके बाद अपने जमीन का खसरा नंबर को सेलेक्ट करके जमीन का नामांतरण पंजी निकाल सकते है।

जमीन का नामांतरण पंजी निकालने से संबंधित प्रश्न (FAQs)

जमीन का नामांकन कैसे प्राप्त करें ?

जमीन का नामांकन प्राप्त करने के लिए अपने राज्य के भूलेख वेबसाइट में जाना है। उसके बाद नामांकन पंजी का ऑप्शन सेलेक्ट करना है। जिसके बाद जमीन के अंतर्गत जिला, तहसील और गांव का नाम सेलेक्ट करना है। फिर जमीन का खसरा नंबर एंटर करना है। जिस खसरा नंबर के अंतर्गत जमीन का नामांकन प्राप्त हो जाएगा।

जमीन का दस्तावेज कैसे निकाले?

जमीन का दस्तावेज मतलब जमीन का नक्शा, खसरा नक्शा या जमीन का जमाबंदी पंजी नकल है। जिसको निकालने के लिए अपने राज्य के भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। फिर अपने जमीन के अंतर्गत जिला, तहसील और गांव का नाम सेलेक्ट करना है। फिर जमीन का मालिक का नाम एंटर करना है। फिर एंटर किये गए भूस्वामी के नाम की जमीन का दस्तावेज निकाल सकते हैं।

जमीन का नामांतरण की स्थिति कैसे चेक करें?

जमीन का नामांतरण की स्थिति देखने के लिए अपने राज्य के भूलेख के आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। उसके बाद नामांतरण की स्थिति देखने के लिए पंजीयन क्रमांक/ आवेदन क्रमांक/वर्तमान भू स्वामी / प्रस्तावित भू स्वामी / खसरा संख्या में से कोई एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। फिर जिला, तहसील, गांव का नाम एंटर करना है। जिसके बाद एंटर किये गए ऑप्शन के आधार पर जमीन का नामांतरण की स्थिति देख सकते है।

जमीन का नामांतरण पंजी कैसे निकाले, इसकी पूरी जानकारी हमने यहां विस्तार से बताया हुआ है। जिसके माध्यम से अपने जमीन का नामांतरण पंजी घर बैठे आसानी से निकाल सकेंगे। यदि इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिए – my Sarkari Yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

MP Bhunaksha : मध्य प्रदेश में खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे निकाले सिर्फ 2 मिनट में

Bihar Bhumi Land Records : बिहार में जमीन का पेपर कैसे निकाले

Bhu Nkasha jharkhnad : झारखंड में भू नक्शा कैसे डाउनलोड करें, घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में

UP Land Records Name Wise : उत्तर प्रदेश में अपने नाम की जमीन घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में कैसे देखें

Leave a Comment