कोई भी व्यक्ति के पहचान के लिए आधार कार्ड जरुरी होता है, वैसे ही अब जमीन के पहचान के लिए भू आधार कार्ड बनवाना जरूरी होगा। जो की हाल में किये गए वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीता रमण के द्वारा बजट की घोषणा में इसका जिक्र किया गया है। जिसे सुनकर सभी जमीन मालिक एक प्रकार से खुश है और एक प्रकार से चिंतित भी है। चिंतित इसलिए है की अब भू आधार कार्ड कैसे बनेगा ? कहां बनेगा ? कब तक बनेगा ? इस सभी सवालों से उलझे हुए है।
इसे पढ़ें – जमीन का सर्वे नंबर ऐसे निकालें घर बैठे 2 मिनट में
विषय-सूची
Bhu Aadhar Card क्या है ?
कोई भी जमीन का रिकॉर्ड को आधार कार्ड के अंतर्गत बनने वाला भू आधार कार्ड में शामिल करना है। जिस भू आधार कार्ड में जमीन के मालिक का नाम, जमीन का रकबा, जमीन का एड्रेस तथा जमीन से जुड़ी सभी जानकारी डिजिटल रूप में मौजूद होगा। जिस भू आधार कार्ड में 14 अंक का नंबर जारी होगा, इस 14 अंक के नंबर को जमीन के लिए विशिष्ट पहचान के लिए दिया जायेगा। जिसे ULPIN या भू आधार कार्ड कहा जायेगा।
जमीन का भू आधार कार्ड बनवाने से क्या-क्या लाभ होगा
- भू आधार कार्ड से अपने जमीन, खेत या प्लाट का जानकारी निकालने में या पहचान करने में आसान होगी।
- भू आधार कार्ड में जमीन का पूरा स्पष्ट रूप से नाम होगा, जिससे जमीन संबंधी पारिवारिक विवाद सुलझाने में मदद मिलेगी।
- भू आधार कार्ड में जमीन का नक्शा, जमीन का खसरा, जमाबंदी पंजी नकल इन सभी दस्तावेज डिजिटल रूप से सुरक्षित होगा।
- भू आधार कार्ड से किसान और भूमि मालिक को लोन लेने तथा अन्य वित्तीय सेवाएं प्राप्त करने में आसानी होगी।
- भू आधार कार्ड बनने से जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले पर कार्रवाई करने पर मदद करेगी।
इसे पढ़ें – जमीन का 100 साल पुराना रिकार्ड ऐसे निकालें
भू आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया
- भू आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत कार्यालय या राजस्व विभाग कार्यालय में जाना होगा।
- कार्यालय में जाने के बाद अधिकारी से आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा।
- फिर आवेदन फार्म प्राप्त करने के बाद उस आवेदन फार्म में पूछे हुए सभी जानकारी दर्ज करने होंगे।
- इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड, तथा जमीन से जुड़ी दस्तावेज उस आवेदन फार्म में अटैच करना होगा।
- दस्तावेज अटैच करने के बाद उस आवेदन फार्म को चेक करके ग्राम पंचायत कार्यालय या राजस्व विभाग के कार्यालय में जमा कर देना है।
- आवेदन फार्म जमा करने के बाद विभाग द्वारा आपके दस्तावेज का जांच किया जाएगा। इसके बाद आपका भू आधार कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
हमने इस आर्टिकल में भू आधार कार्ड के बारे में पूरी जानकारी तथा आवेदन करने की प्रक्रिया बताया हुआ है। यदि आपको इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल पूछना हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बारे में टाइप का सर्च कीजिए my Sarkari Yojana धन्यवाद !