इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 2024 – 25

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Published on:

केंद्र सरकार द्वारा पूरे भारत के वृद्धजन नागरिकों को पेंशन के रूप में हर महिना दी जाने वाली पेंशन के लिए 2024 – 25 की वित्तीय वर्ष में नई लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसमें आवेदन किये हुए नये आवेदक का नाम और पिछले बार वंचित हुए लाभार्थी का नाम को शामिल किये है। साथ में जिन लाभार्थी पेंशनर का वार्षिक सत्यापन नहीं हुआ है उनका नाम लिस्ट से हटा दिया गया है। इसलिए वृद्धा जन पेंशन लाभार्थी को सरकार द्वारा जारी किये गए नई लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक करना चाहिए।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के लिस्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध है। जिसके माध्यम से कोई भी राज्य के पेंशन लाभार्थी अपना नाम घर बैठे मोबाइल द्वारा देख सकते है। लेकिन कई लोगो को ऑनलाइन देखने की प्रोसेस मालूम नहीं होती, जिसके वजह से ऑनलाइन सुविधा का लाभ लेने से वंचित होते है। इसलिए हमने यहाँ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के लिस्ट चेक कैसे करें इसकी पूरा जानकारी बताने वाले है। जो की सभी राज्य के लिए उपयोगी होगा।

इसे भी पढ़िए – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना के लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 2024 – 25

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के लिस्ट में नाम आने से क्या फायदे होंगे?

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के लिस्ट में नाम आने से हर माह पेंशन प्राप्त होगा। इसके साथ साथ अन्य कई सारे लाभ भी मिलते है। जिसके बारे में चलिए आपको पूरी जानकारी बताते है –

  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना में पात्र होने वाले आवेदक को 18 वर्ष से 69 वर्ष आयु तक के लाभार्थी को 300 रूपये प्रतिमाह दिए जाते है और 80 वर्ष या इससे अधिक आयु वाले पेंशनर को 500रूपये हर महीना उनके बैंक खाता में ट्रांसफर किये जाते है।
  • इसके साथ ही कई सरकारी योजनाओं के अंतर्गत प्राथमिकता मिलती है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें मोबाइल से

1. nsap.nic.in वेब पोर्टल में जाइये

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको सामाजिक सुरक्षा विभाग में आधिकारिक पोर्टल में जाना होगा। जिसके लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके nsap.nic.in सर्च कीजिये या दिए गए लिंक को चुनें।

2. report ऑप्शन सेलेक्ट करें

सामाजिक सुरक्षा विभाग में आधिकारिक पोर्टल ओपन होने के बाद होम पेज के मेनू बार में कई सारे विकल्प देखने को मिलेगा। जिस विकल्प में से आपको रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

IGNOPS LIST CHECK 1 1

3. dashbord state ऑप्शन को चुनें

जैसे ही आप रिपोर्ट के ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपको कई सारे स्टेप में ऑप्शन दिखाई देगा।जिसमें आपको पहले स्टेप के तीसरे नंबर वाले State Dashboard के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

IGNOPS LIST CHECK STATE DASHBOARD OPTION 2

4. अपने राज्य का नाम, और योजना का नाम को चुनें

जैसे ही आप State Dashboard के ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, फिर आपको अपने राज्य का नाम और योजना का नाम सेलेक्ट करना होगा। फिर ग्रामीण या शहरी क्षेत्र से हैं उसे चयन करना होगा। उसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

IGNOPS LIST CHECK 3

5. अपने जिला का नाम चुनें

जैसे ही आप अपने राज्य के नाम और योजना के नाम सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपको सेलेक्ट किए गए राज्य के अंतर्गत जिला की सूची दिखाई देगा। जिस सूची में से अपने निवास करने वाले जिला के नाम को सेलेक्ट करना है।

IGNOPS DISTRICT Select 4

6. उप जिला (Sub. District) नाम सेलेक्ट करें

जैसे ही आप अपने जिले का नाम सेलेक्ट करेंगे, उसके अंतर्गत आपको ब्लॉक का नाम की सूची दिखाई देगा। जिसमें से आप अपने निवास करने वाले ब्लॉक का नाम को सेलेक्ट करना है।

IGNOPS block name select 5

7. ग्राम पंचायत या वार्ड संख्या को चुनें

सेलेक्ट किये गए ब्लॉक के नाम के अंतर्गत आपको ग्राम पंचायत या वार्ड का नाम की सूची दिखाई देगा। जिसमें से आपको अपने वार्ड संख्या को या ग्राम पंचायत की संख्या को सेलेक्ट करना है।

ignops vard no. select 6

8. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के लिस्ट में अपना नाम देखें

जैसे ही आप अपने वार्ड नंबर या ग्राम पंचायत का नाम चुनेंगे, फिर उस गांव के अंतर्गत सभी वृद्धजन पेंशन लाभार्थी के नाम की सूची में से अपने नाम को सर्च करके या स्क्रॉल करके देख सकते है।

IGNOPS NAME SEARCH 7

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के लिस्ट में नाम नहीं मिलने पर क्या करें?

यदि आप इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन किए हुए थे और नई लिस्ट में आपका नाम नहीं आया है तो आपको दूसरी लिस्ट आने का इंतजार करना होगा। क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत समय-समय पर लिस्ट जारी किए जाते हैं तो हो सके आपका नाम दूसरे लिस्ट में आ जाए।

लेकिन आप इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत पहले से ही लाभार्थी थे और अभी हाल ही में जारी किए गए नई लिस्ट में आपका नाम नहीं है। जिसके वजह से आपको पेंशन मिलना भी बंद होगया। तो ऐसे में आपको तुरंत ही पेंशन की वार्षिक सत्यापन कराना चाहिए। क्योंकि वृद्धा पेंशन या अन्य पेंशन का निरंतर लाभ लेने के लिए हर वर्ष पेंशन की वार्षिक सत्यापन करवाना अनिवार्य होता है।

सारांश (Summary) :-

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए nsap.nic.in के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। फिर होम पेज के मेनू बार में दिए गए रिपोर्ट ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। उसके बाद स्टेट बोर्ड के ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपने राज्य और योजना का नाम को चयन करना होगा। फिर अपने जिला, तहसील, ग्राम पंचायत के नाम को सेलेक्ट करके अपने गांव के सभी पेंशन धारकों के नाम की सूची में अपना नाम देख सकते हैं।

इसे भी पढ़िए – मोबाइल ऐप से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं मिनटों में

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के लिस्ट संबंधित प्रश्न (FAQs)

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन का स्टेटस कैसे चेक करें?

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विद्या पेंशन का स्टेटस चेक करने के लिए आपको nsap.nic.in के आधिकारिक पोर्टल को ओपन करना होगा। उसके बाद report ऑप्शन सेलेक्ट करके स्टेट डैशबोर्ड के विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर अपने राज्य, जिला, ब्लॉक, विलेज का नाम चयन करके स्टेटस चेक कर सकते है।

वृद्धा पेंशन के लिस्ट में अपना नाम देखने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

वृद्धा पेंशन के लिस्ट में अपना नाम देखने की आधिकारिक वेबसाइट nsap.nic.in है। जिस वेबसाइट से कोई भी राज्य के अंतर्गत अपना गांव या शहर का वृद्धजन पेंशन लाभार्थी अपने नाम को देख सकते हैं।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना क्या है?

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले वृद्ध जन नागरिकों को हर माह आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के लिस्ट में नाम कैसे जोड़े ?

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए आपको अपने राज्य के सामाजिक सुरक्षा विभाग जाना होगा, फिर वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन करना होगा या आधिकारिक पोर्टल उपलब्ध हो तो उसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी हमने विस्तार से बताया हुआ है। जिसके माध्यम से अब कोई भी राज्य के वृद्धजन पेंशन लाभार्थी अपना नाम नई लिस्ट है या नहीं चेक कर सकेंगे। यदि इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही नई नई जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र में टाइप करके सर्च कीजिए – My Sarkari Yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

मोबाइल नंबर से आयुष्मान कार्ड पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें मोबाइल से

मतदाता सूची में अपना नाम कैसे देखें मोबाइल से

मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें 2025

Leave a Comment