गोपाल क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें 2025

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

राजस्थान सरकार द्वारा किसानों के लिए कई योजनाओं के माध्यम से प्रदान किया जाता है। जिसमें गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना भी शामिल है। इस योजना के अंतर्गत गोपालक किसानों को पशुओं के लिए चारा खरीदने, पशुओं के लिए आवास का निर्माण करने जैसे आवश्यक कार्यों के लिए ब्याज मुक्त लोन दिया जाता है। जिसके लिए सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024 25 बजट में 150 करोड़ रूपये व्यय करने की घोषणा की है। इसके आधार पर 5 लाख किसानों को ब्याज मुक्त लोन प्रदान करने का लक्ष्य है।

यदि आप राजस्थान निवासी गौ पालक किसान है और गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत ब्याज मुक्त ऋण लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको गोपाल क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा। जिसके लिए राजस्थान सरकार द्वारा ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराया गया है। जिसके माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, लेकिन कई लोगो को ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया मालूम नहीं होती। इसलिए हमने यहां गोपाल क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने की ऑनलाइन प्रक्रिया को स्टेप में बताने वाले है तो चलिए शुरू करते हैं।

इसे भी पढ़िए KaliBai bhil Medhavi Chhatra Scooty Yojana : राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का आवेदन फॉर्म कैसे भरें

Gopal credit card (GCC Card) Apply 2024 गोपाल क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें

गोपाल क्रेडिट कार्ड अप्लाई हेतु पात्रता

गोपाल क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए क्या-क्या पात्रता अनिवार्य होनी चाहिए, इसकी यहाँ सूची में देख सकते हैं –

  • गौपालक किसान ग्रामीण होना चाहिए।
  • गौपालक किसान को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • गौपालक किसान अन्य कोई भी योजना से लोन उपलब्ध नहीं किया होना चाहिए।
  • गौपालक किसान का बैंक खाता 6 सौ से कम सिविल नहीं होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत गाय पालक तथा भैंस पालक दोनों ही पात्र होंगे।

गोपाल क्रेडिट कार्ड अप्लाई हेतु आवश्यक दस्तावेज

गोपाल क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए क्या-क्या दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इसकी सूची यहां देख सकते हैं –

  • आवेदक का आधार कार्ड।
  • जन आधार कार्ड।
  • सहकारी बैंक खाता पासबुक।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • मोबाइल नंबर।
  • डेयरी फार्म का अनुशंसा पत्र।
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र।
  • जमीन का जमाबंदी पर्चा।
  • अन्य कोई दो व्यक्ति का आधार कार्ड (गवाह के रूप में)।
  • पशु संबंधित के सामान खरीदने के आवेदन पत्र लिस्ट में।

गोपाल क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें ऑनलाइन

  • गोपाल क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले राजस्थान के आधिकारिक वेबसाइट एसएसओ पोर्टल को ओपन करना होगा। जिसके लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके sso.rajasthan.gov.in सर्च करें या दिए गए लिंक को चुनें।
  • आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में आपको login और Registration ऑप्शन दिखाई देगा। जिसमें से आपको यदि पहले से रजिस्ट्रेशन कर लिए है तो login ऑप्शन का चयन करना है। फिर यूजर आईडी पासवर्ड एंटर करके login करना होगा।
sso login registration 1 4
  • यदि पहली बार वेबसाइट में आए हैं तो Registration ऑप्शन चुनकर जन आधार या ईमेल आईडी से वेरीफाई करना होगा।
sso portal registration 2 3
  • इसके बाद आपको कई सारे योजना के लिए अलग अलग वेबसाइट एवं एप्लीकेशन दिखाई देगा, जिसमें से आपको rajsahkaar app को सेलेक्ट करना है। जिसके बाद आपको गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का नाम को सेलेक्ट करना है।
  • जैसे ही योजना का नाम सेलेक्ट करते है, उसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। जिसमें जन आधार नंबर एंटर करना है और Get Details बटन पर क्लिक करदेना है। उसके बाद आपके जन आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर ओटीपी प्राप्त हो जायेगा। जिस ओटीपी संख्या को दर्ज करके verify करना है।
  • उसके बाद उस एप्लीकेशन फॉर्म में आवेदक की पर्सनल जानकारी जन आधार के माध्यम से अपलोड हो जायेगा। लेकिन अन्य पूछी गई बैंक संबंधी जानकारी, योग्यता संबंधी जानकारी, निवास से जुडी विवरण को स्वयं भरना है।
  • फिर योजना के निर्धारित डॉक्यूमेंट को पीडीऍफ़ फाइल में अपलोड करना है। उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना देना है।

इस प्रकार गोपाल क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरा हो जाएगा। जिसको पशु सहकारी विभाग द्वारा आपके आवेदन फॉर्म को जाँच किया जायेगा। जिसके बाद पात्रता सही होने पर स्वीकृत कर दिया जायेगा। जिसके बाद आप उस कार्ड के आधार पर बैंक में लोन अप्लाई कर सकते है।

सारांश (Summary) :

गोपाल क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले एसएसओ पोर्टल को ओपन करना है। उसके बाद लॉगिन करके rajsahkarapp.rajasthan.gov.in एप्लीकेशन को ओपन करना है। उसके बाद आपको गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का नाम सेलेक्ट करना है। जिसमें आपको एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त हो जाएगा। जिसमें जन आधार नंबर एंटर करना है। फिर आवेदक संबंधी जानकारी एंटर करना है। फिर next बटन पर क्लिक करके योजना के निर्धारित दस्तावेज को अपलोड करना है। फिर सबमिट करदेना है।

इसे भी पढ़िए – Mukhymantri Divyang Scooty Yojana : राजस्थान सरकार ने सभी दिव्यांगजन को दे रही स्कूटी, कैसे करें आवेदन

गोपाल क्रेडिट कार्ड से संबंधित प्रश्न (FAQs)

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना क्या है ?

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना राजस्थान सरकार की योजना है। जिस योजना के तहत गौ पालक किसानों को पशुओं के लिए आवश्यक सामान जैसे पशुओं का चारा खरीदना, पशुओं के रहने के लिए आवास का निर्माण कार्य के उपयोग के लिए लोन देकर सहायता प्रदान करना है।

गोपाल क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

गोपाल क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए आवेदन करने कोई भी अंतिम तिथि निर्धारित नहीं किया गया है। यदि आप गौपालक किसान है और पशुओं के व्यवस्था कार्य के लिए लोन लेना चाहते हैं तो गोपाल क्रेडिट कार्ड के द्वारा कभी भी लोन अप्लाई कर सकते हैं।

गोपाल क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे प्राप्त करें ?

गोपाल क्रेडिट कार्ड से लोन प्राप्त करने के लिए सहकारी बैंक में जाना होगा। फिर गोपाल क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए बैंक अधिकारी से एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा। उस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी दर्ज करके निर्धारित दस्तावेज को अटैच करना है और बैंक अधिकारी के पास जमा कर देना है।

गोपाल क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी विस्तार से स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है। जिसके माध्यम से अब कोई भी राजस्थान निवासी गोपाल क्रेडिट कार्ड का अप्लाई घर बैठे आसानी से कर सकेंगे। यदि अप्लाई करने में या इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही नई-नई जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिए – my Sarkari Yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

मोबाइल नंबर से आयुष्मान कार्ड पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें मोबाइल से

राजस्थान नरेगा नई लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे 2025

राजस्थान राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें मोबाइल से

Leave a Comment