खसरा नंबर से जमीन का नक्शा निकाले ऑनलाइन

My Sarkari Yojana

By My Sarkari Yojana

Published on:

खेत, प्लाट या किसी भी जमीन का नक्शा बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। ये नक्शा ही ये दर्शाता है कि किसकी जमीन कहाँ तक है और किस आकार का है। राजस्व सम्बंधित कार्यों में इस नक्शा की जरूरत हमेशा पड़ती है। पहले जब हमें इसकी नकल चाहिए होता था, तब राजस्व कार्यालय या सम्बंधित हल्का के अधिकारी के पास जाते थे। लेकिन अब ये सुविधा ऑनलाइन हो चुका है। अब कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से ऑनलाइन खसरा नंबर से जमीन का नक्शा निकाल सकता है।

डिजिटल इंडिया के तहत आज बहुत सी सरकारी सुविधाएँ ऑनलाइन कर दिया गया है। इसमें राजस्व विभाग की सुविधाएँ भी शामिल है। ऑनलाइन भू नक्शा उपलब्ध करवाने के लिए सभी राज्यों के राजस्व विभाग ने अपना अपना ऑफिसियल वेब पोर्टल बनाया है। इस वेब पोर्टल पर आप खसरा नंबर के द्वारा अपने जमीन का भू नक्शा निकाल सकते है। तो चलिए इसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप आपको बताते है।

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा निकालने की ऑनलाइन प्रक्रिया

1. जमीन का नक्शा वेबसाइट ओपन करें

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र को ओपन करना है। इसके बाद अपने राज्य की भू नक्शा वेबसाइट पर जाना है। जैसे – अगर आप राजस्थान राज्य से है तब bhunaksha.raj.nic.in में जाइये। अन्य सभी राज्यों का भू नक्शा वेबसाइट लिंक नीचे टेबल में मिलेगा।

2. जिला, तहसील, हल्का एवं गांव चुनें

भू नक्शा वेबसाइट खुल जाने के बाद डिटेल्स सेलेक्ट करना है। सबसे पहले अपने जिला नाम चुनें। इसके बाद तहसील का नाम, RI का नाम, हल्का का नाम एवं गांव का नाम सेलेक्ट करें।

get land map from khasra number 1

3. जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करें

जैसे ही अपने गांव का नाम सेलेक्ट करेंगे, उस गांव का नक्शा स्क्रीन में खुल जायेगा। अब ऊपर सर्च बॉक्स में खसरा नंबर भरकर सर्च करें। या सीधे नक्शा में अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट कर सकते है।

get land map from khasra number 2

4. Plot Info में Nakal विकल्प को चुनें

जैसे ही अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करेंगे, उस जमीन का plot info खुल जायेगा। यहाँ जमीन मालिक का नाम, जमीन का क्षेत्रफल के साथ अन्य विवरण मिलेंगे। जमीन का नक्शा देखने के लिए Nakal विकल्प को चुनें।

get land map from khasra number 3

5. जमीन का नक्शा निकाले

जैसे ही Nakal विकल्प को सेलेक्ट करेंगे, आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए खसरा नंबर का नक्शा स्क्रीन में खुल जायेगा। यहाँ आप अपने जमीन से सम्बंधित विवरण एवं नक्शा की नक़ल देख सकते हो।

get land map from khasra number 4

6. जमीन का नक्शा डाउनलोड करें

आप भू नक्शा नक्शा की नक़ल को डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है। इसके लिए बाएं साइड में Show Report PDF ऑप्शन को चुनें। इसके बाद नक्शा को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है।

get land map from khasra number 5

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा निकालने का राज्यवार वेबसाइट लिंक

ठीक इसी ऑनलाइन प्रक्रिया की तरह अन्य राज्यों के निवासी भी खसरा नंबर से अपने जमीन का भू नक्शा निकाल सकते है। नीचे टेबल में हमने सभी राज्यों का भू नक्शा वेबसाइट लिंक दिया है। आप अपने राज्य के नाम के आगे दिए गए लिंक को सेलेक्ट करके जमीन का नक्शा प्राप्त कर सकते है।

राज्यों के नामनक्शा निकालने की लिंक
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)क्लिक करें
Assam (असम)क्लिक करें
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)क्लिक करें
Bihar (बिहार)क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)क्लिक करें
Goa (गोवा)क्लिक करें
Haryana (हरियाणा)क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)क्लिक करें
Kerla (केरल)क्लिक करें
Karnataka (कर्नाटक)क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र)क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)क्लिक करें
Meghalaya (मेघालय)क्लिक करें
Mizoram (मिजोरम)क्लिक करें
Nagaland (नागालैंड)क्लिक करें
Odisha (उड़ीसा)क्लिक करें
Punjab (पंजाब)क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)क्लिक करें
Tamil Nadu (तमिलनाडू)क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा)क्लिक करें
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)क्लिक करें

सारांश -:

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा ऑनलाइन निकालने के लिए सबसे पहले अपने राज्य के राजस्व विभाग की आधिकारिक bhu naksha वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद अपने जिला, तहसील, हल्का एवं गांव का नाम चुनें। फिर मैप में अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद plot information खुलेगा। यहाँ Nakal विकल्प को सेलेक्ट करके अपने जमीन का नक्शा निकाल सकते है।

जमीन का नक्शा से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा डाउनलोड कैसे करें ?

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले भू नक्शा की वेबसाइट ओपन करें। इसके बाद अपना जिला, तहसील एवं गांव का नाम चुनें। फिर नक़्शे में अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करें। इस तरह आप अपने जमीन का नक्शा डाउनलोड कर सकते है।

जमीन का खसरा नंबर कैसे मिलेगा ?

अपने जमीन का खसरा नंबर प्राप्त करने के लिए जमीन का कागजात चेक करें। उसमें आपके जमीन का खसरा नंबर दिया रहेगा। इसके साथ ही आप भूलेख की वेबसाइट से ऑनलाइन किसी भी जमीन का खसरा नंबर निकाल सकते है।

जमीन का नक्शा देखने के लिए कितना पैसा लगता है ?

ऑनलाइन जमीन का नक्शा देखने की सुविधा सरकार की वेबसाइट पर बिलकुल फ्री में उपलब्ध है। आप खुद से अपने जमीन का नक्शा चेक कर सकते है। इसके साथ ही पीडीएफ फॉर्मेट में नक्शा को डाउनलोड भी कर सकते है।

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा ऑनलाइन निकालने की पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप आसान तरीका यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति अपने जमीन का भू नक्शा बहुत आसानी से प्राप्त कर पायेगा। अगर ऑनलाइन जमीन का नक्शा निकालने में आपको किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे। ऐसे ही नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – my sarkari yojana धन्यवाद !

My Sarkari Yojana

My Sarkari Yojana

हेलो दोस्तों, mysarkariyojana.in वेबसाइट पर आपका स्वागत है। हमारी टीम पिछले 7 वर्षों से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी अलग - अलग वेबसाइट के माध्यम से दे रहे है। इस वेबसाइट पर आपको स्टेट वाइज सरकारी योजनाओं का लेटेस्ट जानकारी मिलेगा।

Related Post

Mukhyamantri Vidhwa Punarvivah Yojana 2024 : झारखंड सरकार देगी महिलाओं को पुनर्विवाह हेतु 2 लाख तक की सहयता राशि, कैसे करें आवेदन

Kisan credit card Apply 2024 : किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं

PM Fasal Bima Yojana Apply 2024 : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में

Mukhymantri Udhyam Kranti Yojana : एमपी सरकार शिक्षित युवाओं को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत दे रही 50 लाख तक की मदद, जाने कैसे करें आवेदन

Leave a Comment