Gargi Puraskar Scholarship Yojana : राजस्थान सरकार द्वारा बेटियों के उत्थान के लिए अनेक प्रकार से योजनाओं का शुरुआत करती है। जिसमें गार्गी पुरस्कार स्कॉलरशिप योजना भी शामिल है। इस योजना के माध्यम से कक्षा 10 वीं तथा कक्षा 12 वीं की मेधावी छात्राओं को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करना है। जिसके लिए इस योजना के माध्यम से मेधावी छात्राओं के बैंक खाते में छात्रवृति की राशि ट्रांसफर किया जाता है।
अगर आप राजस्थान के निवासी है और आप गार्गी पुरस्कार स्कॉलरशिप योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है। तो आपको योजना के अंर्तगत आवेदन करना होगा। जिससे आपको योजना का लाभ प्राप्त हो सके। लेकिन बहुत से छात्रों को योजना के अंर्तगत आवेदन करने की जानकारी नहीं होने के कारण योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर पाते है। इसलिए हम गार्गी पुरस्कार स्कॉलरशिप योजना में आवेदन कैसे करें इसकी पूरी जानकारी यहाँ बताने जा रहे है।
विषय-सूची
गार्गी पुरस्कार स्कॉलरशिप योजना क्या है ?
गार्गी पुरस्कार स्कॉलरशिप योजना राजस्थान सरकार ने शुरू किया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी वर्ग के मेधावी छात्राओं को 3 हजार रुपये से लेकर 5 रुपये तक 10 वीं एवं 12वीं कक्षा के परीक्षाओं में 90 % या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर हर साल बसंत पंचमी के दिन सरकार द्वारा ऐसे मेधावी छात्राओं को छात्रवृति प्रदान किया जाता है।
गार्गी पुरस्कार स्कॉलरशिप योजना के लिए पात्रता
गार्गी पुरस्कार स्कॉलरशिप योजना के लिए क्या क्या पात्रता होनी चाहिए, इसकी सूची यहाँ दिया गया है –
- गार्गी पुरस्कार स्कॉलरशिप योजना के लिए राजस्थान के मूल निवासी छात्रायें पात्र होंगी।
- इस योजना के लिए 10 वीं तथा 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं में 90 % अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छत्राएं पात्र होंगी।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रों को नियमित रूप से कक्षा 11वीं तथा कक्षा12 वीं में अध्ययनरत होनी चाहिए।
गार्गी पुरस्कार स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
गार्गी पुरस्कार स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने के लिए क्या क्या आवश्यक दस्तावेज होनी चाहिए, इसकी सूची यहाँ दिया गया है –
- आधार कार्ड।
- जन आधार।
- निवास प्रमाण पत्र।
- भामा शाह कार्ड।
- मार्कशीट।
- बैंक खाता पासबुक।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- मोबाइल नंबर।
गार्गी पुरस्कार स्कॉलरशिप योजना में आवेदन कैसे करें
- गार्गी पुरस्कार स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने के लिए, सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। जिसके लिए गूगल ब्राउजर के सर्च बार में टाइप करके rajshaladarpan.nic.in सर्च करना होगा।
- जैसे ही वेबसाइट ओपन करेंगे, उसके बाद अगला पेज में आप जिस कक्षा में अध्ययनरत है वह ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
- जिसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी दर्ज करना होगा। जैसे – छात्रा का नाम, माता – पिता का नाम, मोबाइल नंबर, रोल नंबर, ईमेल एड्रेस।
- उसके बाद प्रमाणीकरण करें ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके मोबाइल पर एप्लिकेशन नंबर और ईमेल आईडी नंबर प्राप्त हो जायेगा।
- उसके बाद नया पेज ओपन हो जायेगा, जिसमे आपको आवेदन प्रपत्र प्रिंट करें ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद छात्रा का नाम, मोबाइल नंबर, रोल नंबर, एप्लिकेशन नंबर और दिए गए कैप्चा को कैप्चा बॉक्स में दर्ज करना होगा।
- फिर Print Application ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद सभी दस्तावेज को अपलोड करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- इस प्रकार आप गार्गी पुरस्कार स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करके योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
सारांश (summary) :-
गार्गी पुरस्कार स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने के लिए, सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। फिर छात्राओं को जिस कक्षा में अध्ययनरत है वह ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। उसके वाद आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी दर्ज करना होगा। फिर सभी दस्तावेज को अपलोड करना होगा। जिसके बाद Print Application ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
इसे भी पढ़िए – Mukhymantri Uchch Shiksha Scholarship Yojana : मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कैसे करें
गार्गी पुरस्कार स्कॉलरशिप योजना से संबधित प्रश्न (FAQs)
गार्गी पुरस्कार स्कॉलरशिप योजना के अंर्तगत कितनी राशि प्रदान किया जाता है ?
गार्गी पुरस्कार स्कॉलरशिप योजना के अंर्तगत पात्र छात्राओं को 10 वीं कक्षा में 3000 रूपये का छात्रवृति तथा 12 वीं कक्षा में 5000 रुपये की छात्रवृति प्रदान किया जाता है।
गार्गी पुरस्कार स्कॉलरशिप योजना के अंर्तगत किसको लाभ होगा ?
गार्गी पुरस्कार स्कॉलरशिप योजना के अंर्तगत लाभ ऐसे मेधावी छात्राओं को होगा जिन्होंने 10 वीं कक्षा एवं 12 कक्षा की परीक्षाओं में 90 % या उससे अधिक अंक प्राप्त किये है।
गार्गी पुरस्कार स्कॉलरशिप योजना के अंर्तगत आवेदन कहाँ करें ?
गार्गी पुरस्कार स्कॉलरशिप योजना के अंर्तगत योजना की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in में जाकर मेधावी छात्राएं घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
गार्गी पुरस्कार स्कॉलरशिप योजना में आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी जानकरी हमने यहाँ बताया है। जिससे अब राजस्थान में सभी छात्राएं गार्गी पुरस्कार स्कॉलरशिप योजना के अंर्तगत आवेदन कर पाएंगे। अगर किसी छात्राओं को योजना से संबधित किसी प्रकार से कोई भी परेशानी आये तो नीचे दिए गए कॉमेट बॉक्स में बता सकते है। ऐसे ही योजनाओं से संबधित नई -नई जानकारी पाने के लिए सबसे पहले गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – mysarkariyojana.in धन्यवाद !