स्कूल एवं कालेज में पढ़ने वाले छात्राओं को उनके शिक्षा में कोई भी बाधा न हो, इसलिए राजस्थान सरकार ने कई योजनाओं के माध्यम से प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाता है। जिसमें देवनारायण फ्री स्कूटी योजना भी शामिल है इस योजना में पिछड़ा वर्ग से अति पिछड़ा जाति के 5 जाति को प्राथमिकता दी गई है। इस योजना के लिए चिह्नित जाती के छात्रा को फ्री स्कूटी या प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जायेगा। जिससे अब पिछड़े वर्ग के बेटी भी पढ़ाई करने के लिए रूचि रखकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी।
राजस्थान सरकार की इस देवनारायण स्कूटी योजना की आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि जारी कर दिया है। इसलिए यदि आप राजस्थान निवासी छात्रा है और अभी तक आवेदन नहीं किये है तो जल्द ही आवेदन कर लेना चाहिए। आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन प्रक्रिया से होगी। जिसकी जानकारी कई लोगो को नहीं होने के वजह से आवेदन नहीं किये है। इसलिए यहां देवनारायण फ्री स्कूटी योजना में आवेदन करने एवं आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता की भी जानकारी विस्तार से बता रहे है। ताकि कोई भी छात्रा आवेदन करने से वंचित न हो।
विषय-सूची
देवनारायण फ्री स्कूटी योजना की अंतिम तिथि
देवनारायण फ्री स्कूटी योजना की आवेदन करने की प्रक्रिया 20 सितम्बर से निरंतर चालू है, जो कि 20 नवम्बर को अंतिम तिथि जारी कर दी है। इसलिए इस जारी किये गए तिथि के अंतराल में ही आवेदन करना अनिवार्य है। जिसके बाद लिस्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। फिर पात्र लिस्ट में नाम अंकित हुए आवेदिका छात्रा को फ्री स्कूटी वितरण किया जायेगा।
इसे भी पढ़िए – Mukhymantri Divyang Scooty Yojana : राजस्थान सरकार ने सभी दिव्यांगजन को दे रही स्कूटी, कैसे करें आवेदन
देवनारायण फ्री स्कूटी योजना में आवेदन हेतु पात्रता
देवनारायण फ्री स्कूटी योजना में आवेदन करने के लिए क्या-क्या पात्रता अनिवार्य होनी चाहिए, इसकी सूची यहां देख सकते हैं –
- योजना के अंतर्गत केवल बालिका ही पात्र होगी ।
- आवेदक छात्रा राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए।
- आवेदक छात्रा को पिछड़ा वर्ग में अति पिछड़े जाति में से गुर्जर सहित 5 जाति के अंतर्गत होनी चाहिए।
- आवेदक छात्रा की परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक छात्रा छात्रवृत्ति का फॉर्म न भरें हुए होना चाहिए या छात्रवृत्ति नहीं मिलने वाले छात्रा ही पात्र होगी।
- नियमित रूप से उपस्थित छात्रा ही पात्र होगी।
देवनारायण फ्री स्कूटी योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
देवनारायण फ्री स्कूटी योजना में आवेदन करने के लिए क्या क्या दस्तावेज की आवश्यकता होगी, इसकी सूची यहाँ देख सकते है-
- छात्रा का आधार कार्ड।
- जन आधार कार्ड।
- 10वीं तथा 12वीं कक्षा की उत्तीर्ण अंक सूची।
- बैंक खाता पासबुक।
- निवास प्रमाण पत्र।
- आय प्रमाण पत्र।
- जाति प्रमाण पत्र।
- हस्ताक्षर।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
देवनारायण फ्री स्कूटी योजना में आवेदन कैसे करें ऑनलाइन
- देवनारायण फ्री स्कूटी योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले एसएसओ पोर्टल को ओपन करना होगा। ओपन करने के लिए गूगल ब्राउज़र पर सर्च बार में टाइप करके sso.rajasthan.gov.in सर्च कीजिए या दिए गए लिंक को चुनें।
- एसएससी पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में लॉगिन करना होगा या पहली बार पोर्टल ओपन कररहे है तो रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको जन आधार कार्ड और गूगल आईडी द्वारा कर सकते है। यदि आप जन आधार कार्ड ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे तो जन आधार कार्ड नंबर एंटर करना होगा और गूगल आईडी ऑप्शन सेलेक्ट करते है तो गूगल आईडी का ईमेल पासवर्ड एंटर करना है।
- लॉगिन करने के बाद आपको राजस्थान के सभी योजनाओं के नाम दिखाई देगा, जिसमें देवनारायण फ्री स्कूटी योजना का नाम सेलेक्ट करना है।
- योजना का नाम सेलेक्ट करने के बाद दिए गए देवनारायण फ्री स्कूटी योजना अप्लाई ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा, जिस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को दर्ज करना होगा।
- उसके बाद योजना के निर्धारित दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा। फिर सबमिट बटन को सेलेक्ट करदेना है।
इस प्रकार देवनारायण फ्री स्कूटी योजना में आवेदक छात्रा का रजिस्ट्रेशन करने या फॉर्म भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरा हो जायेगा। जिसके बाद विभाग द्वारा पात्रता की जाँच करके आवेदन फॉर्म की स्वीकृत किया जायेगा जिसके बाद लिस्ट जारी किया जायेगा। उसके बाद ही योजना के अंतर्गत स्कूटी तथा प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगा।
सारांश (Summary):
देवनारायण फ्री स्कूटी योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले एसएसओ पोर्टल को ओपन करना है। ओपन हो जाने के बाद होम पेज में आपको login करना होगा। जिसके बाद योजना का नाम दिखाई देगा। जिसे सेलेक्ट करके अप्लाई ऑप्शन को सेलेक्ट करना है, फिर एप्लीकेशन प्राप्त हो जायेगा। जिस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दर्ज करना है। फिर योजना के निर्धारित दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर देना है। जिसके बाद नीचे दिए गए बटन को सबमिट करना है।
देवनारायण स्कूटी योजना से संबंधित प्रश्न (FAQs)
देवनारायण फ्री स्कूटी योजना में के लिए कितना परसेंट अनिवार्य है?
देव नारायण श्री स्कूटी योजनाका लाभ लेने के लिए 10 वीं एवं 12 कक्षा में 50% या उससे अधिक परसेंट वाले छात्रा को होगा। जो की नियमित रूप से उपस्थित होने पर पात्र होगी।
देवनारायण फ्री स्कूटी योजना का आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि क्या है?
देवनारायण फ्री स्कूटी योजना का आवेदन फार्म की अंतिम तिथि 2024 – 25 के वित्तीय वर्ष में 20 नवंबर है। जिसके बाद कोई भी आवेदन फॉर्म नहीं भराया जाएगा। यह आवेदन 20 सितम्बर से चालू की गई है।
देवनारायण फ्री स्कूटी योजना के लिए किन – किन पिछड़े जाति को शामिल किया गया है ?
देवनारायण फ्री स्कूटी योजना के लिए राजस्थान राज्य के पिछड़ा वर्ग में से अति पिछड़े वर्ग के 5 जातियों को शामिल किया गया है जिसमें से बंजारा,(बालदिया, लबाना), गाडिया – लौहार, गडोलिया, गुर्जर या गुजर, राइका (रैबारी, देबासी, देवासी) गडरिया – गाडरी/ गायरी जातियाँ है।
देवनारायण फ्री स्कूटी योजना में आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी विस्तार से स्टेप में बताया हुआ है। जिसके माध्यम से अब कोई भी राजस्थान निवासी 10वीं 12वीं कक्षा में मेरिट में पास होने वाले छात्रा आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकते है। यदि इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। ऐसे ही जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिए – my sarkari yojana धन्यवाद !