छत्तीसगढ़ महिलाओं के बैंक खाते में हर माह आने वाली महतारी वंदन योजना का 1000 रूपये की किस्त इस बार दिवाली के नाम से समय से एक हफ्ता पहले ही ट्रांसफर कर दिया गया है। जो की राज्य के 70 लाख महिलाओं के खाते पहुंच गया है। इससे गरीब महिलाएं को आर्थिक रूप से मदद मिलेगी।
यदि आप महतारी वंदन योजना लाभार्थी है और आपके बैंक खाता में 9 वीं किस्त का पैसा आया है या नहीं चेक करना चाहते है तो उसके लिए परेशान होने के आवश्यकता नहीं है। क्योंकि हमने यहाँ महतारी वंदन योजना किस्त बैलेंस चेक करने के बारे में ही बताने वाले है। तो चलिए शुरू करते है।
इसे भी पढ़िए – महतारी वंदन एप्प से किस्त का पैसा कैसे चेक करें 2 मिनट में
महतारी वंदन योजना 9 वीं क़िस्त का पैसा आया है या नहीं कैसे चेक करें ?
- महतारी वंदन योजना 9वीं किस्त का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट ओपन करना होगा। जिसके लिए गूगल ब्राउसर के सर्च बार में टाइप करके mahtarivandan.cgstate.gov.in सर्च कीजिये या दिए गए लिंक को चुनें।
- अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में आपको आवेदन एवं भुगतान की स्थिति ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आवेदन के समय दिए गए मोबाइल नंबर या लाभार्थी संख्या एंटर करना है। फिर नीचे दिए गए कैप्चा कोड एंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करदेना है।
- जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर या लाभार्थी संख्या दर्ज करेंगे, उसके बाद प्राप्त होने वाला किस्त राशि का पूरा विवरण देख सकते है।
- जिससे आपको 9वीं किस्त प्राप्त हुआ है या नहीं इसकी जानकारी मिल जाएगी।
नोट : – महतारी वंदन योजना 9 वीं किस्त का पैसा आया है या नहीं, इसकी जानकारी आप अपने बैंक खाता से संबंधित बैंक में जाकर या किसी नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से ले सकते है।
महतारी वंदन योजना का पैसा नहीं आने पर क्या करें ?
महतारी वंदन योजना का पैसा नहीं आने पर कुछ दिन इंतजार करना होगा। यदि एक हफ्ते के अंदर पैसा नहीं आता है तो किसी नजदीकी csc सेंटर में जाना होगा। फिर अपने आधार नंबर या लाभार्थी संख्या या फिर आवेदन के समय दिये गए रजिस्टर मोबाइल नंबर देकर स्टेटस चेक कराना होगा। जिससे आपको निरस्त हुए भुगतान का कारण पता चल जायेगा। जिसके अनुसार आप निराकरण करा सकते है।
इसे भी पढ़िए – महतारी वंदन योजना में बैंक अकाउंट नंबर गलत है, सुधार ऐसे करें
महतारी वंदन योजना का 9वीं किस्त का पैसा आपको प्राप्त हुआ है या नहीं चेक जरूर करें, जिसके लिए हमने यहाँ चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया बताया हुआ है। यदि इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। ऐसे ही नई नई जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउसर के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिये – my Sarkari Yojana धन्यवाद !