जैसे कि आप सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत राज्य के 70 लाख महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 1000 रूपये ट्रांसफर किये जाते है। इसी योजना के अंतर्गत एक और कदम बढ़ाते हुए हैं, एक नई योजना की शुरूआत किया गया है। जिस योजना का नाम महतारी शक्ति ऋण योजना है, जिसकी शुभारंम वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा छत्तीसगढ़ माताओं व बहनों को सशक्त रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया गया है।
यदि आप भी महतारी वंदन योजना के लाभार्थी है और महतारी शक्ति ऋण योजना के द्वारा दी जाने वाली लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको क्या-क्या दस्तावेज एवं पात्रता होनी चाहिए तथा महतारी शक्ति ऋण योजना में आवेदन कैसे करना है ? इन सभी के बारे में जानकारी होनी चाहिए। जो की हम यहाँ विस्तार से बताने वाले है।
इसे भी पढ़िए – CG निराश्रित वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें घर बैठे मोबाइल से

विषय-सूची
महतारी शक्ति ऋण योजना क्या है ?
महतारी शक्ति ऋण योजना छत्तीसगढ़ राज्य की नई योजना है।जिस योजना का शुभारंभ मित्र मंत्री ओपी चौधरी द्वारा किया गया है। यह योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार को आगे बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। यह योजना के अंतर्गत महिलाओं के ग्रामीण बैंक खाता में 25,000 रूपये बिना किसी गारंटी के दिया जायेगा।
महतारी शक्ति ऋण योजना में आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज
महतारी शक्ति ऋण योजना में आवेदन करने के लिए क्या-क्या दस्तावेज की आवश्यकता होगी, इसकी सूची यहां देख सकते हैं-
- आधार कार्ड।
- राशन कार्ड।
- निवास प्रमाण पत्र।
- ग्रामीण सहकारी बैंक का बैंक खाता पासबुक।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- मोबाइल नंबर।
महतारी शक्ति ऋण योजना आवेदन हेतु पात्रता
महतारी शक्ति ऋण योजना में आवेदन करने के लिए क्या-क्या पात्रता अनिवार्य होने चाहिए, इसकी सूची यहां देख सकते हैं –
- महतारी शक्ति ऋण योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- राशन कार्ड में महिला स्वयं मुखिया होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए महतारी वंदन योजना के लाभार्थी होना अनिवार्य है।
- महिलाओं का ग्रामीण सहकारी बैंक का खाता होनी चाहिए।
- आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
महतारी शक्ति ऋण योजना में आवेदन कैसे करें
- महतारी शक्ति ऋण योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए आवेदक महिला को महतारी वंदन योजना के अंतर्गत हर महीने प्राप्त होने वाली बैंक खाता से संबंधित बैंक ब्रांच में जाना होगा।
- वहां आपको महतारी शक्ति ऋण योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए बैंक अधिकारी से लोन अप्लाई का आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा।
- लोन अप्लाई का आवेदन फार्म प्राप्त हो जाने के बाद उस आवेदन फॉर्म में पूछे गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- उसके बाद योजना के अंतर्गत निर्धारित दस्तावेज को उस आवेदन फार्म के साथ संलग्न कर देना है और सभी दस्तावेज एवं आवेदन फार्म को स्वप्रमाणित करने के लिए अपना हस्ताक्षर करदेना है।
- उसके बाद आवेदन फार्म और दस्तावेज को बैंक अधिकारी के पास जमा कर देना है।
- फिर जमा किए गए आवेदन फार्म को संबंधित विभाग द्वारा जांच किया जाएगा, इसके बाद आपको योजना के अंतर्गत लोन अप्रूव हो जायेगा।
इसे भी पढ़िए – महतारी वंदन योजना भुगतान की स्थिति देखें ऑनलाइन
सारांश (Summary):-
महतारी शक्ति ऋण योजना में आवेदन करने के लिए अभी कोई भी आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च नहीं हुई है। इसलिए आपको अपने ख़ाता संबंधित बैंक में जाकर ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करना होगा।
महतारी शक्ति ऋण योजना संबंधित प्रश्न (FAQs)
महतारी शक्ति ऋण योजना से लोन कैसे मिलेगा?
महतारी शक्ति ऋण योजना से लोन आपको महतारी वंदन योजना के अंतर्गत हर महीने मिलने वाली बैंक खाता से संबंधित बैंक ब्रांच में जाकर लोन के लिए अप्लाई करना होगा ।
महतारी शक्ति ऋण योजना में ब्याज दर क्या है?
महतारी शक्ति ऋण योजना में ब्याज दर छत्तीसगढ़ राज्य के ग्रामीण सहकारी बैंक द्वारा निश्चित किया जाएगा, जिस ब्याज दर के माध्यम से आपको लोन मिलेगा।
महतारी शक्ति ऋण योजना में लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?
महतारी शक्ति ऋण योजना में लोन लेने के लिए महिला की आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो मोबाइल नंबर, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र सहित सभी दस्तावेज की आवश्यकता होनी चाहिए।
महतारी शक्ति ऋण योजना में आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी हमने यहां विस्तार से बताया हुआ है। हमें उम्मीद है कि आप इस जानकारी के माध्यम से आसानी से इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे। यदि आपको इस योजना से जुड़ी अन्य कोई भी सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही नहीं जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिए – my Sarkari Yojana धन्यवाद !