Bihar Vridha Pension Yojana 2024 : बिहार वृद्धा पेंशन का आवेदन फॉर्म कैसे भरें

Alka Dubey

By Alka Dubey

Published on:

Bihar Vridha Pension Yojana 2024 : बिहार सरकार राज्य में कई योजनाओं का संचालन किया है जिनमे से एक बिहार वृद्धा पेंशन योजना है। जिससे राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर और बेसहारा वृद्धजन आर्थिक रूप से मजबूत हो सके। तथा किसी पर निर्भर हुए बिना अपना जीवन सुखमयी बिता सकेंगे। यह योजना के द्वारा 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजनों को पेंशन के रूप में सहायता राशि प्रदान किया जाता है। पहले के समय में ऑफलाइन माध्यम से ब्लॉक कार्यालय जाकर योजना से संबधित आवेदन कर पाते थे, लेकिन अब ऑनलाइन वेबपोर्टल उपलब्ध है।

अगर आप भी बिहार के निवासी है और आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको बिहार वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा। जिससे आप योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। लेकिन बहुत से लोगो को ऑनलाइन वेबपोर्टल की जानकारी नहीं होने के कारण ऑनलाइन सुविधा का लाभ प्राप्त नहीं कर पाते है। इसलिए बिहार वृद्धा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसकी पूरी जानकारी स्टेप में बताने जा रहे है।

इसे भी पढ़िए – Bihar Bakri Palan Yojana : बिहार सरकार दे रही है गरीबो को 2.45 लाख तक अनुदान, कैसे करें आवेदन

बिहार वृद्धा पेंशन योजना क्या है

राज्य के वृद्धजनों के लिए बिहार समाज कल्याण विभाग द्वारा बिहार वृद्ध पेंशन योजना का शुरुआत किया है। यह योजना राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वृद्धजनों के लिए प्रारम्भ किया गया है। इस योजना के माध्यम से 60 वर्ष से 79 वर्ष तक के आयु के वृद्धजनों को 400 रुपये प्रतिमाह सहायता राशि प्रदान किया जाता है तथा 80 वर्ष या उससे अधिक वर्ष के वृद्धजनों को 500 रुपये प्रतिमाह प्रदान किया जाता है।

बिहार वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करे

  • बिहार वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। उसके बाद गूगल सर्च बॉक्स में टाइप करके www.sspmis.bihar.gov.in सर्च करना होगा।
  • जैसे ही वेबसाइट ओपन करेंगे होम पेज खुल जायेगा जिसमे आपको register For MVPY के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
Bihar Vridha Pension Yojana 1
  • उसके बाद नए पेज ओपन हो जायेगा जिसमे पूछे गए सभी जानकारी जैसे – अपने आधार कार्ड के अनुसार जिला, ब्लॉक , EPIC No, नाम मतदाता के अनुसार, आधार संख्या, आधार के अनुसार नाम, आधार के अनुसार जन्म तिथि
Bihar Vridha Pension Yojana 2
  • जैसे ही आधार के अनुसार जन्म तिथि को सेलेक्ट करेंगे फिर नीचे दिए गए आधार सत्यापित करें ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद फिर आपका आधार सत्यापित हो जायेगा।
  • जिसके बाद आपको प्रक्रिया शुरू करें ऑप्शन को क्लिक कर देना होगा।
  • उसके बाद नए पेज में आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा, जिसमे पूछे गए सभी जानकारी को दर्ज करना होगा। जैसे – नाम, पता, बैंक खाता, ब्रांच आदि।
  • उसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर देना होगा।
  • फिर उसके बाद दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।

इस प्रकार बिहार राज्य के वृद्ध बिहार वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन करके योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

बिहार वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

बिहार वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन के लिए क्या – क्या आवश्यक दस्तावेज होगी, इसकी सूची यहाँ दिया गया है –

  • आधार कार्ड।
  • पहचान पत्र।
  • बैंक पासबुक खाता।
  • वोटर आईडी कार्ड।
  • मोबाइल नंबर।
  • पासपोर्ट साइज फोटो-2 ।
  • आयु प्रमाण पत्र।

बिहार वृद्धा पेंशन योजना के लिए पात्रता

बिहार वृद्धा पेंशन योजना के लिए क्या-क्या पात्रता होनी चाहिए, इसकी सूची यहाँ दिया गया है –

  • बिहार वृद्धा पेंशन योजना लिए आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना में आवेदन के लिए आवेदक का उम्र 60 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक किसी भी अन्य सरकारी पेंशन के लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक को बीपीएल कार्ड धारी होना चाहिए।

सारांश (summary) :

बिहार वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले बिहार वृद्धा पेंशन योजना के आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। उसके बाद register For MVPY के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। फिर आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे पूछे गए सभी जानकारी को दर्ज करना होगा। उसके बाद फिर आवश्यक सभी दस्तावेज को अपलोड कर देना होगा जिसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।

इसे भी पढ़िए – Goverment Scheme : व्यापारिक फसलों को बढ़ावा देने के लिए ढाई लाख रुपये की सब्सिडी, कैसे करें आवेदन

बिहार वृद्धा पेंशन योजना से संबधित प्रश्न (FAQs)

बिहार में वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें ?

बिहार में वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ बिहार समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित किया गया योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है जिसके बाद 60 वर्ष पूर्ण कर लिए गए सभी वृद्धजनों को योजना का लाभ प्राप्त होना शुरू हो जायेगा।

क्या बिहार में पति और पत्नी दोनों को वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर सकते है?

बिहार में पति और पत्नी दोनों को वृद्धावस्था पेंशन हाँ प्राप्त कर पाएंगे। राज्य में बीपीएल कार्ड धारी 60 से 79 वर्ष तक के आयु के वृद्धजनों को 400 रुपये और 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजनों को 500 रुपये प्राप्त होता है।

क्या बिहार में सरकारी नौकरी में कार्यरत बेटे के माता-पिता को भी वृद्धावस्था पेंशन मिल सकती है?

जी नहीं, बिहार में सरकारी नौकरी में कार्यरत बेटे के माता-पिता को वृद्धावस्था पेंशन मिल सकती है। यदि माता – पिता बेटे से अलग हो और उनका वार्षिक आय 48.000 हजार रूपये से कम होंगे तो इस स्थिति में वृद्धा पेंशन प्राप्त किया जा सकता है।

बिहार वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करे, इसकी पूरी जानकारी हमने यहाँ दिया है। जिससे अब बिहार निवासी कोई भी वृद्धजन बिहार वृद्धा पेंशन योजना के लिए घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। अगर किसी को भी योजना के अंर्तगत किसी प्रकार से कोई भी परेशानी आये तो नीचे दिए गए कॉमेट बॉक्स में पूछ सकते है। ऐसे ही योजनाओं से संबधित नई -नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – mysarkariyojana धन्यवाद !

Alka Dubey

Alka Dubey

Hi Friends, मेरा नाम Alka Dubey है और इस वेबसाइट पर मैं नई - नई सरकारी योजनाओं से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई ऑनलाइन योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

Kisan credit card Apply 2024 : किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं

PM Fasal Bima Yojana Apply 2024 : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में

Mukhymantri Udhyam Kranti Yojana : एमपी सरकार शिक्षित युवाओं को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत दे रही 50 लाख तक की मदद, जाने कैसे करें आवेदन

Mukhyamantri Kalyani Pension Sahayata Yojana : मुख्यमंत्री कल्याणी सहायता पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें

Leave a Comment