बिहार राशन कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें 2 मिनट में

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Published on:

बिहार सरकार ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट की उपलब्ध कर दी है। जिसके माध्यम से अब बिहार राज्य के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के नागरिक नया राशन कार्ड के लिए आवेदन से लेकर डाउनलोड करने तक की कार्य मोबाइल द्वारा ऑनलाइन कर सकेंगे।

यदि आप बिहार राज्य के निवासी हैं और अपना राशन कार्ड को डिजिटल रूप से डाउनलोड करना चाहते हैं जिसकी ऑनलाइन प्रक्रिया मालूम नहीं है तो हम यहाँ उन्हीं लोगो के लिए यहाँ बिहार राशन कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें? इसकी पूरा प्रोसेस स्टेप by स्टेप बताने वाले है।

इसे भी पढ़िए – राशन कार्ड में बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए क्या करें ?

बिहार राशन कार्ड का पीडीएफ डाऊनलोड करने हेतु जानकारी दर्ज

बिहार राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या-क्या जानकारी दर्ज करना होगा, उसकी सूची यहां देख सकते हैं –

  • आवेदक का जिला का नाम।
  • ब्लॉक का नाम।
  • पंचायत का नाम।
  • गांव का नाम।
  • राशन दुकान या राशन दुकान का कोड।
  • राशन कार्ड धारी का नाम।

बिहार राशन कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन

1. epds.bihar.gov.in वेबसाइट ओपन करें

बिहार राशन कार्ड का डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। जिसके लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके epds.bihar.gov.in सर्च कीजिए या दिए गए लिंक को चुनें।

2. RCMS Report ऑप्शन को चुनें

आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में आपको RCMS के विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर नीचे दिए गए RCMS Report के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

BIHAR Ration card download option select 1 1

3. अपने जिला (district) का नाम सेलेक्ट करें

जैसे ही आप RCMS Report के ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपके सामने जिला को सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। जिसमें से अपने निवास करने वाले जिला का नाम पर क्लिक करना है, फिर Show बटन को सेलेक्ट करना है।

bihar ration card download district select 2

4. अपने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र को (Rural & Urban) सेलेक्ट करें

इसके बाद अगले स्टेप में आपको ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र को सेलेक्ट करने का विकल्प प्राप्त होगा, जिसमे से आप अपने निवास करने वाले एरिया को सेलेक्ट करना है।

bihar ration card rural select 3

5. अपने ब्लॉक (block) का नाम सेलेक्ट करें

जैसे ही आप अपने ग्रामीण या शहरी क्षेत्र को सेलेक्ट करेंगे, इसके बाद आपको ब्लॉक का नाम की सूची मिलेगा। जिसमें से आपको अपने ब्लॉक का नाम चयन करना है।

bihar ration card download block select 4

6. अपने पंचायत (Panchayat) का नाम सेलेक्ट करें

जैसे ही आप अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपको पंचायत का नाम के सूची दिखाई देगा। जिसमें आपको अपना पंचायत का नाम को सेलेक्ट करना है।

bihar ration card panchayt select 5

7. अपने गांव (village) का नाम चुनें

जैसे ही आप अपने पंचायत का नाम को सेलेक्ट करते है, फिर आपको गांव (village) की लिस्ट देखने को मिलेगा। जिस सूची में से अपने गांव का नाम को सेलेक्ट करना है।

bihar ration card village select 6

8. राशन कार्डधारी (Ration Card Holder Name) का नाम सेलेक्ट करें

फिर सेलेक्ट किये गए गाँव के अंतर्गत सभी लाभार्थी राशन कार्डधारी का नाम की लिस्ट देखने को मिलेगा। जिसमें आप अपना नाम खोज कर सेलेक्ट करना है।

bihar ration card download holder name select 7

9. बिहार राशन कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड करें

जैसे ही आप अपने नाम को सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपके सामने राशन कार्ड का पूरा विवरण ओपन हो जायेगा। जिस राशन कार्ड में मौजूद सभी सदस्यों का नाम दिखाई देगा। उसको डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए print page के ऑप्शन से बिहार राशन कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है।

bihar ration card pdf dwnload online 8

सारांश (Summary) :-

बिहार राशन कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आपको epds.bihar.gov.in की वेबसाइट ओपन करना है। उसके बाद होम पेज में दिए गए RCMS Report के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। उसके बाद Rural or Urban एरिया सेलेक्ट करना है। उसके बाद town सेलेक्ट करना है। फिर FPS Name सेलेक्ट करें। फिर राशन कार्ड holder name सेलेक्ट करके राशन कार्ड पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है।

इसे भी पढ़िए – राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें

बिहार राशन कार्ड डाउनलोड संबंधित प्रश्न (FAQs)

बिहार राज्य का राशन कार्ड पीडीएफ प्रिंट कैसे निकाले ?

बिहार राज्य का राशन कार्ड पीडीएफ प्रिंट निकालने के लिए वेबसाइट ओपन करना है। फिर RCMS Repot ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। उसके बाद अपना जिला>क्षेत्र का नाम> ब्लॉक> राशन दुकान का नाम>राशन कार्ड होल्डर का नाम सेलेक्ट करना है। उसके बाद राशन कार्ड पीडीएफ डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते है।

बिहार बीपीएल राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

बिहार बीपीएल राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। उसके बाद RCMS Report के ऑप्शन सेलेक्ट करना है, फिर अपने जिला, ब्लॉक, और गांव का नाम, राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करना है। उसके बाद उस राशन दुकान अंतर्गत सभी राशन कार्ड होल्डर का नाम दिखाई देगा। जिसमें आप अपने नाम को सेलेक्ट करके अपना राशन डाउनलोड कर सकते है।

बिहार का राशन कार्ड डाउनलोड करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

बिहार का राशन कार्ड डाउनलोड करने की आधिकारिक वेबसाइट epds.bihar.gov.in है। जिस वेबसाइट से बिहार राज्य के निवासी पुराने राशन कार्ड धारक या नया राशन कार्ड धारक अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसके साथ अपने राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है और बिहार राज्य के अंतर्गत लिस्ट में चेक कर सकते है।

बिहार राशन कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी हमें विस्तार से स्टेप में बताया हुआ है। जिससे अब कोई भी बिहार निवासी अपना राशन कार्ड मोबाइल द्वारा ही निकाल करके अपने आवश्यक कार्य में दस्तावेज के रूप में उपयोग कर सकते है। यदि इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र पर सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिए – My Sarkari Yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

उत्तरप्रदेश में नया राशन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें 2025

राशन कार्ड में बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए क्या करें

राजस्थान राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें मोबाइल से

राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें मोबाइल से 2025

Leave a Comment