Bihar Post Matric Scholarship : बिहार सरकार ने राज्य के छत्राओं के लिए बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप योजना का शुरुआत किया है। इस योजना के द्वारा सरकारी तथा प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई कर रहे छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान किया जायेगा। जिस स्कॉलरशिप के माध्यम से छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाएंगी। इस स्कॉलरशिप योजना के अंर्तगत राज्य के अनुचितजाति, अनुचितजनजाति,पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग के मैट्रिक पास छात्राओं को अलग अलग कोर्स के लिए अलग अलग राशि प्रदान किया जाता है।
यदि आप बिहार के निवासी है और आप बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है। तो आपको इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा। जिससे आपको इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेंगे। लेकिन बहुत से छात्राओं को योजना के अंतर्गत आवेदन करने की जानकारी नहीं होने के कारण CSC सेंटर का चक्कर लगाते रहते है। इसलिए हम ऑनलाइन माध्यम से बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें इसकी जानकारी बताने जा रहे है।
विषय-सूची
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप क्या है ?
इस योजना के अंर्तगत राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर एससी, एसटी, बीसी और पिछड़ा वर्ग के छात्र -छात्राओं को उनके शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप के रूप में सहायता राशि प्रदान किया जाता है। यह स्कॉलरशिप का भुकतान राशि छात्र छात्राओं को उनके बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर किया जायेगा। इस योजना के अंर्तगत हर वर्ष पात्र लाभार्थी आवेदन कर सकते है।
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के लिए पात्रता
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए, इसकी सूची यहाँ दिया है –
- बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना का लाभ केवल बिहार के निवासी छात्र छत्राओं को प्राप्त होगा।
- आवेदक पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ावर्ग, अनुचिसूचित जाति, अनुसुचित जनजाति के होने चाहियें।
- आवेदक के परिवार का वार्षिक आय 3 लाख से कम होना चाहिए।
- आवेदक छात्र छात्राएं सेशन 2024- 25 में अध्ययनरत होने चाहिए तभी पात्र होंगे।
- आवेदक छात्र छात्राएं 10 पास होनी चाहिए।
- पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ावर्ग के आवेदकों का नामांकन बिहार राज्य के अंदर स्कूल कॉलेज संस्था में होने चाहिए।
- अनुचिसूचित जाति, अनुसुचित जनजाति आवेदकों का नामांकन बिहार राज्य के बहार या अंदर विद्यालय /स्कूल, कॉलेज संस्था में होने चाहिए।
- एक परिवार के केवल दो छात्रों को बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना का लाभ प्राप्त होगा।
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना में आवेदन के लिए क्या -क्या दस्तावेज की आवश्यकता होती है, इसकी सूची यहाँ दिया है –
- आधार कार्ड।
- जातिप्रमाण पत्र।
- आय प्रमाण पत्र।
- बोनाफाइड प्रमाणपत्र।
- फ्री रिसिप्ट।
- निवास प्रमाण पत्र।
- 10 कक्षा का प्रमाण पत्र।
- अंतिम परीक्षा पास का प्रमाण पत्र।
- ईमेल आईडी।
- बैंक अकाउंट।
- मोबाइल नंबर।
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना में आवेदन कैसे करें
- बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। जिसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में टाइप करके pmsonline.bih.nic.in सर्च करना होगा। यहाँ दिए गए लिंक का चयन करें।
- जैसे ही वेबसाइट ओपन करेंगे, होमपेज आ जायेगा। जिसमें आपको पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति के लिए, जिस कैटेगरी में आते है. उस कैटेगरी में यहाँ क्लिक करें पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद नए पेज पर कुछ ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें आपको sdudent Login ऑप्शन का चयन करना होगा।

- जैसे ही आप sdudent Login का ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद अगला पेज में बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगा। जिसमें आपको New Student Registration For का ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

- जिसके बाद अगला पेज पर दिए गए जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें फिर नीचे स्क्रॉल करने पर Continue का ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
- जैसे ही Continue पर क्लिक करेंगे, फिर Registration Form ओपन हो जायेगा। जिसमे पूछे गए सभी जानकारी दर्ज करना होगा। फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- जिसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, फिर मोबाइल में OTP आ जायेगा। फिर OTP के माध्यम से ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर सत्यापन करना होगा।
- फिर आपको होमपेज में जाना है और Scholarship Link पर क्लिक करना है।
- उसके बाद नया पेज ओपन हो जायेगा, जिसमें आपको Login For Already Registered Students ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
- जिसके बाद Login पेज ओपन हो जायेगा, जिसमे आपको आईडी, पासवर्ड दर्ज करके Login पर क्लिक कर देना होगा।
- जैसे ही Login पर क्लिक करेंगे, फिर आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा, जिसमे पूछे गए सभी जानकारी दर्ज करना होगा।
- फिर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा।
- जिसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना होगा, तथा आवेदन फॉर्म प्रिंट आवश्यकता होने पर निकाल भी सकते है।
- इस प्रकार आप योजना के अंर्तगत आवेदन कर सकते है।
सारांश (summary) :-
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। उसके बाद Registration Form में पूछे गए सभी जानकारी दर्ज करना होगा। जिसके बाद आपको आईडी, पासवर्ड दर्ज करके Login पर क्लिक कर देना होगा। फिर आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे पूछे गए सभी जानकारी दर्ज करना होगा जिसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा। फिर आवेदन फॉर्म सबमिट कर देना होगा।
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना से संबधित प्रश्न (FAQ)
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के अंर्तगत किसको लाभ होगा ?
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के अंर्तगत लाभ राज्य के पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के सभी 10 पास Student को लाभ होगा।
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में कितनी राशि दी जाती है?
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप, कोर्स के अनुसार राशि प्रदान किया जायेगा। जैसे – स्नातक, स्नातकोत्तर तथा आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान IIT हेतु 5 हजार की राशि तथा तीन वर्ष डिप्लोमा पोलटेक्निक और समकक्ष कोर्स के लिए 10 हजार की राशि प्रदान किया जाता है।
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना हेतु आवेदन कहाँ करें ?
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के लिए ऑनलाइन माध्यम से योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। जिससे आपको योजना के तहत पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त हो सकें।
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना में आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी हमने यहाँ बताया हुआ है। जिससे अब बिहार के छात्र छात्राएं बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के अंर्तगत आवेदन कर पाएंगे। अगर किसी को भी इस योजना से संबधित किसी प्रकार से कोई भी परेशानी आये तो नीचे दिए गए कॉमेट बॉक्स में पूछ सकते है। ऐसे ही योजनाओं से संबधित नई – नई जानकारी पाने के लिए सबसे पहले गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – mysarkariyojana धन्यवाद !