बिहार राजस्व विभाग द्वारा जमीन संबंधी दस्तावेज के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरूआत किया गया है। जिस वेब पोर्टल का नाम biharbhoomi.bihar.gov.in हैं। उस पोर्टल में बिहार जमीन धारक का पूरा रिकॉर्ड अपलोड होगा। जिससे अपने जमीन का कोई भी कागज, पुराने से पुराना रिकॉर्ड की पीडीएफ फ़ाइल को किसी भी समय निकाल कर दस्तावेज के रूप में उपयोग कर सकेंगे।
अगर आपको अपने खेत, प्लांट या जमीन का कोई भी दस्तावेज जैसे जमाबंदी नकल, खसरा नकल, खतौनी नकल, जमीन का नक्शा, ऑनलाइन डाउनलोड करना है। लेकिन ऑनलाइन निकालने की प्रक्रिया मालूम नहीं है, तो उसके लिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि हम यहां बिहार जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे निकालें इसके बारे में ही बताने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।
इसे भी पढ़िए – Bhulekh Bihar : बिहार भूलेख जमाबंदी देखें ऑनलाइन
विषय-सूची
जमीन का पुराना रिकॉर्ड मतलब क्या है?
जमीन का पूराना रिकॉर्ड मतलब, कोई भी जमीन, खेत, या प्लाट या सरकारी जमीन या बंज़र जमीन या धार्मिक जमीन का दस्तावेज जैसे भू नक्शा, खसरा खतौनी, जमाबंदी पंजी नकल है।
बिहार जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे निकालें ऑनलाइन
- बिहार जमीन का पुराना रिकार्ड ऑनलाइन निकालने के लिए सबसे पहले बिहार राजस्व विभाग के आधिकारिक वेबसाइट bhuabhilekh.bihar.gov.in को ओपन करना है। जिसके लिए गूगल ब्राउसर के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिये या दिए गए लिंक को चुनें।
- आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में आपको login बॉक्स प्राप्त होगा। जिसमें अपना यूजर आईडी पासवर्ड एंटर करके login करना है। यदि पहली बार login कर रहे है तो नीचे दिए गए new रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर सेलेक्ट करना होगा।

- फिर मोबाइल नंबर एंटर करना है। उसके बाद एंटर किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। जिस ओटीपी संख्या को एंटर करके सबमिट करना है।
- जैसे ही आप मोबाइल नंबर वेरीफाई करेंगे, उसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा। जिसमें पूछी गई जानकारी जैसे यूजर का first name, last name, email id, district, block name, village post office, pin code दर्ज करके account बनाना होगा। फिर सबमिट करदेना है।

- जैसे ही सभी जानकारी दर्ज करके सबमिट करेंगे, उसके बाद रजिस्टर किये गए मोबाइल नंबर पर पुनः नया ओटीपी ओटीपी प्राप्त होगा, जिस ओटीपी संख्या को एंटर करके सबमिट करना है।
- इसका बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जायेगा, जिसमें कई सारे दस्तावेज का नाम दिखाई देगा। जैसे – जमाबंदी, खसरा खतौनी, भू अभिलेख, अतिक्रर्मन पंजी, अतिक्रर्मन अभिलेख, Bujhat Panji, sairat Panji आदि। इन सभी दस्तावेज में से आप अपने जरूरत के अनुसार दस्तावेज का नाम को सेलेक्ट कर लेना है।
- उसके बाद जिस जमीन का दस्तावेज निकाल रहे हैं, उस जमीन का जिला, अंचल का नाम, मौजा नाम, एंटर करना है। उसके बाद थाना नंबर आटोमैटिक आ जायेगा, फिर जमीन का खाता नंबर, खसरा संख्या एंटर करना होगा। यदि आपको जमीन का खसरा नंबर, खाता नंबर मालूम नहीं है तो सीधा सर्च बटन पर क्लिक करदेना है।

- जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगे, उसके बाद सेलेक्ट किए गए दस्तावेज फ़ाइल का पीडीएफ देख सकते है। जिसमें से अपने पूर्वज का नाम अंतर्गत या जमीन का खसरा नंबर के अंतर्गत पुराना रिकॉर्ड देख सकते है।
- फिर इसके बाद दस्तावेज फ़ाइल कॉपी को डाउनलोड करने के लिए ऊपर में दिए गए request for download copy के बटन पर क्लिक करना है।

- जैसे ही request for download copy के बटन पर क्लिक करेंगे, उसके बाद आपको application for Digital copy प्राप्त हो जायेगा। जिसमें से अपने दस्तावेज पीडीएफ फ़ाइल का पेज नंबर एंटर करना है। फिर send application बटन पर क्लिक करदेना है। जो की प्रति पेज का 10 रूपये अमाउंट पेमेंट करना होगा, पेमेंट करने के लिए नेट बैंकिंग एवं अन्य कई सारे ऑप्शन के आधार पर कर सकते है।
इस प्रकार आप बिहार जमीन का कोई भी पुराना रिकॉर्ड को पोर्टल के माध्यम से निकाल सकते है।
बिहार जमीन का पुराना रिकॉर्ड ऑनलाइन निकालने हेतु दस्तावेज
बिहार जमीन का पुराना रिकॉर्ड ऑनलाइन निकालने के लिए क्या-क्या दस्तावेज एवं जानकारी दर्ज करने की आवश्यकता होगी, इसकी सूची यहाँ देख सकते हैं –
- पोर्टल में login करने के लिए यूजर का – मोबाइल नंबर।
- ईमेल आईडी।
- जिला का नाम।
- अंचल का नाम।
- मौजा का नाम।
- खसरा संख्या।
- खाता संख्या।
- जमीन धारक का नाम।
सारांश (Summary) :-
बिहार जमीन का पुराना रिकार्ड ऑनलाइन निकालने के लिए सबसे पहले बिहार राजस्व विभाग के आधिकारिक वेबसाइट bhuabhilekh.bihar.gov.in को ओपन करना है। फिर public login ऑप्शन सेलेक्ट करके अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है फिर प्राप्त हुई ओटीपी एंटर login करना रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर अपने जमीन का पुराना किसी भी दस्तावेज जैसे खसरा नकल, जमाबंदी नकल, भू नक्शा में से जिस दस्तावेज की जरूरत होगा। उस ऑप्शन में से दस्तावेज का नाम सेलेक्ट करके निकाल सकते है।
इसे भी पढ़िए – Bhu Naksha Bihar : बिहार भू नक्शा ऑनलाइन देखें
बिहार जमीन का पुराना रिकार्ड निकालने संबंधित प्रश्न (FAQs)
बिहार जमीन का जमाबंदी पंजी कैसे देखें ?
बिहार जमीन का जमाबंदी निकालने के लिए आपको बिहार राजस्व विभाग के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। इसके बाद जमाबंदी देखें ऑप्शन सिलेक्ट करके अपने जमीन के अंतर्गत जिला अंचल का नाम मौजा का नाम,रैयत का नाम सेलेक्ट करना है। फिर सेलेक्ट किए गए जमीन के पते पर रैयत का नाम के अंतर्गत जमीन का जमाबंदी पंजी नकल देख सकते हैं।
बिहार जमीन का रसीद कैसे देखें ?
बिहार जमीन का रसीद देखने के लिए सबसे पहले भू लगान की वेबसाइट ओपन करना होगा। इसके बाद होम पेज में भू लगान के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद जिले जमीन का जिला, मौजा का नाम, आंचल का नाम तथा अन्य पूछी हुई सभी जानकारी दर्ज करते हुए भूमि के रसीद देख सकते हैं।
बिहार जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालने के आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
बिहार जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालने के आधिकारिक वेबसाइट bhuabhilekh.bihar.gov.in है। जिस वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल द्वारा, आवश्यक पड़ने पर किसी भी समय जमीन की दस्तावेज की पीडीएफ फ़ाइल डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं।
बिहार जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे निकाले, इसकी जानकारी हमने पूरा विस्तार से स्टेप में बताया हुआ है। जिसके माध्यम से आप कोई भी बिहार जमीन धारक अपने पुराने से पुराना रिकॉर्ड को आसानी से घर बैठे ही प्राप्त कर पाएंगे। अगर आपको बिहार जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालने में कोई भी परेशानी हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के साथ बारे में टाइप करके सर्च कीजिए – My Sarkari Yojana धन्यवाद !