बिहार इंदिरा गाँधी वृद्धा पेंशन योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 2024 -25

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Published on:

बिहार राज्य सरकार ने वृद्धजन नागरिकों को हर महीना पेंशन प्रदान किये जाते है। जिसके लिए नई लिस्ट जारी किया गया है। जिस लिस्ट में नये आवेदकों का नाम तो शामिल किये ही है लेकिन पिछले वर्ष जो आवेदन करने के बाद वंचित थे, उनका का नाम भी जोड़े है और जिन लोगो का वार्षिक सत्यापन नहीं था। उनका नाम लिस्ट से हटा दिया गया है, यदि आप बिहार वृद्धा पेंशन की लाभार्थी है तो आपको भी अपना नाम लिस्ट में है या नहीं जरूर चेक करना चाहिए।

बिहार वृद्धा पेंशन या अन्य पेंशन का आवेदन करने या स्टेटस चेक करने तथा लिस्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट जारी कर दिए है। जिस वेबसाइट के अंतर्गत अब पेंशन संबंधी कोई भी कार्य ऑनलाइन कर सकते है। लेकिन फिर भी कई लोग को beneficiary list देखने की प्रक्रिया नहीं होती। जिसके वजह से परेशानी हो रही है। इसलिए हमने बिहार इंदिरा गाँधी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें इसके बारे के पूरा जानकारी देने वाले है।

इसे भी पढ़िए – बिहार वृद्धा पेंशन का आवेदन फॉर्म कैसे भरें

बिहार इंदिरा गाँधी वृद्धा पेंशन योजना की लिस्ट में नाम आने पर क्या लाभ होगा ?

बिहार वृद्धवस्था पेंशन योजना लिस्ट में नाम आने से हर माह पेंशन प्राप्त होगा। इसके साथ साथ अन्य कई सारे लाभ भी मिलते है। जिसके बारे में चलिए आपको पूरी जानकारी बताते है –

  • बिहार वृद्धवस्था पेंशन योजना में पात्र होने वाले आवेदक को राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार द्वारा भी हर माह की पेंशन राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है।
  • इसके साथ ही कई प्रकार से सरकार द्वारा चलाई जाने योजनाओं पर प्राथमिकता मिलती है।

बिहार इंदिरा गाँधी वृद्धा पेंशन योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ऑनलाइन

  • बिहार इंदिरा गाँधी वृद्धा पेंशन योजना की लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले बिहार की सामाजिक सुरक्षा पोर्टल को ओपन करना होगा। जिसके लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिये या दिए गए लिंक को चुनें।
  • बिहार की सामाजिक सुरक्षा की ई लाभार्थी की आधिकारिक पोर्टल ओपन होने के बाद होम पेज में आपको 1.e Labharthi link 1 ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • फिर payment report का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा, उसके बाद तीन ऑप्शन में से beneficiary list के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
bihar old pension beneficiyari list 1
  • उसके बाद आपको आपको अपने जिला का नाम, ब्लॉक का नाम और पंचायत का नाम को सेलेक्ट करना होगा। फिर योजना का नाम में बिहार इंदिरा गाँधी वृद्धा पेंशन योजना के ऑप्शन को सेलेक्ट करके सर्च बटन पर क्लिक कर देना है।
BIHAR IGNOPY list check by district 2
  • फिर आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए गांव के सभी वृद्धा पेंशन धारकों की लिस्ट ओपन हो जायेगा, जिस लिस्ट में से आप अपना नाम देख सकते है।
bihar IGNOPS LIST 3

बिहार इंदिरा गाँधी वृद्धा पेंशन योजना की लिस्ट में नाम नहीं मिलने पर क्या करें?

बिहार इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन योजना की लिस्ट में यदि आपका नाम नहीं मिल रहा है तो ऐसी स्थिति में आपको दूसरी लिस्ट आने का इंतजार करना होगा। फिर दूसरी लिस्ट में भी आपका नाम नहीं आए तो सामाजिक सुरक्षा विभाग की आधिकारिक पोर्टल या फिर स्थानीय पंचायत कार्यालय में जाकर नाम को फिर से जुड़वाना होगा।

यदि आपके नाम पहले लिस्ट में था, लेकिन इस नई लिस्ट में नहीं है तो ऐसे में आपको अपने पेंशन की वार्षिक सत्यापन करवाना होगा। क्योंकि कोई भी पेंशन की हर साल वार्षिक सत्यापन कराना अनिवार्य होता है।

सारांश (Summary) :-

बिहार इंदिरा गाँधी वृद्धा पेंशन योजना की लिस्ट में नाम देखने के लिए ई लाभार्थी की वेब पोर्टल में जाना होगा। उसके बाद पेंशन योजना payment report ऑप्शन को सेलेक्ट करके beneficiary list ऑप्शन को चयन करना है। फिर अपने जिला, ब्लॉक और village का नाम सेलेक्ट करना है, फिर सर्च करदेना है। जिसके बाद आप अपना नाम बिहार वृद्धा पेंशन लिस्ट में देख सकते है।

इसे भी पढ़िए – बिहार विकलांग पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें मोबाइल से

बिहार इंदिरा गाँधी वृद्धा पेंशन योजना की लिस्ट संबंधित प्रश्न (FAQs)

बिहार इंदिरा गाँधी वृद्धा पेंशन योजना की लिस्ट चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

बिहार इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन योजना की नई लिस्ट चेक में अपना नाम चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध है। जिस वेबसाइट का ई लाभार्थी नाम है। इस वेबसाइट के अंतर्गत बिहार राज्य के कोई भी पेंशन योजना में आवेदन कर कर सकते है और लिस्ट और स्टेटस भी चेक कर सकते है।

बिहार वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें मोबाइल से ?

मोबाइल से बिहार वृद्धा पेंशन कैसे चेक करने ई लाभार्थी की वेब पोर्टल में जाना होगा। उसके बाद पेंशन योजना payment report ऑप्शन को सेलेक्ट करके check benificiary ऑप्शन को चयन करना है। फिर financial year सेलेक्ट करके अकाउंट नंबर एंटर करना है,फिर सर्च करदेना है। जिसके बाद आप बिहार वृद्धा पेंशन स्टेटस देख सकते है।

बिहार में वृद्धा पेंशन कितना मिलता है ?

बिहार में वृद्धा पेंशन 60 वर्ष से 79 वर्ष तक आयु वाले लाभार्थी को 400 रूपये प्रदान की जाती है और 80 वर्ष या उससे अधिक वर्ष की आयु वाले आवेदकों 500 रूपये की पेंशन राशि हर माह प्रदान किये जाते है।

बिहार इंदिरा गाँधी वृद्धा पेंशन योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, इसके बारे में पूरी जानकारी हमने विस्तार से बताया हुआ है। हमें उम्मीद है कि इस जानकारी के माध्यम से अब आसानी से कोई भी बिहार वृद्धजन अपना नाम को नई लिस्ट देख सकेंगे। यदि आपको वृद्धा पेंशन योजना से जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। ऐसे ही नई जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र पर सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिए – my sarkari yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

बिहार राशन कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें 2 मिनट में

मोबाइल नंबर से आयुष्मान कार्ड पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें मोबाइल से

मतदाता सूची में अपना नाम कैसे देखें मोबाइल से

Leave a Comment