बिहार भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें 2024

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

बिहार भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें

बिहार राजस्व विभाग द्वारा डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए भू नक्शा डाउनलोड करने लिए एक नई वेबसाइट की सुविधा उपलब्ध कराया है। जिसके माध्यम से अब बिहार के कोई भी नागरिक अपने खेत, जमीन या प्लाट के नक्शा अपने मोबाइल द्वारा ही निकाल कर डाउनलोड कर पाएंगे। अब उनको कोई भी सरकारी दफ्तर में जाकर नक्शा निकलवाना नहीं पड़ेगा।

यदि आपको अपने जमीन की भू नक्शा का कुछ जरूरी काम है, तो अपने मोबाइल द्वारा स्वयं भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है। लेकिन इसके लिए कुछ ऑनलाइन प्रोसेस को फॉलो करना होता है। जो की कई लोगो को मालूम नहीं होने के वजह से इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते है। तो चलिए बिहार भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें इसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया बताते है।

इसे पढ़ें – Bhulekh Bihar : बिहार भूलेख जमाबंदी देखें ऑनलाइन

बिहार भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन

1. bhunaksha.bihar.gov.in को ओपन करें

बिहार भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार भू नक्शा डाउनलोड करने की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। जिसके लिए आपको गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में bhunaksha.bihar.gov.in टाइप करके सर्च करना है या यहाँ दिए गए लिंक को चयन करके भी भू नक्शा वेबसाइट पर जा सकते है।

2. View Map बटन को सेलेक्ट करें

बिहार भू नक्शा डाउनलोड करने की वेबसाइट ओपन होने के बाद आपके सामने उस बिहार राज्य की वेबसाइट का होम पेज प्राप्त होगा। जिसमें आपको View Map बटन को सेलेक्ट करना है। जैसे की हमने नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।

bihar bhu naksha download 1

3. जिला, उप जिला, ब्लॉक तथा मौजा का नाम चुनें

उसके बाद एक विंडो बॉक्स प्राप्त होगा, जिसमें अपना जिला का नाम, उप जिला का नाम (Sub div), ब्लॉक का नाम (circle), तथा मौजा का नाम, अपना एरिया का नाम के ऑप्शन को बारी – बारी सेलेक्ट करें। फिर नीचे दिए गए Sheet No. को सेलेक्ट करना है।

bihar bhu naksha download district name select 2

4. नक्शा में से अपना खसरा नंबर को चुनें

जैसे ही आप अपने एरिया का नाम को सेलेक्ट करेंगे, उस क्षेत्र के अंतर्गत सभी के जमीन की नक्शा खुल जाएगी। जिस नक्शा में से आपको अपना खसरा नंबर को सेलेक्ट करना है। जैसे की हमने नीचे स्क्रीनशॉट में दर्शाया हुआ है।

bihar bhu naksha download khsra no. select 3

5. बिहार भू नक्शा डाउनलोड करें

खसरा नंबर द्वारा नक्शा चयन करने के बाद आपको बायीं ओर में LPM Report का लिंक दिखाई देगा। जिस लिंक को चुनें। उसके बाद आपको अपना भू नक्शा का पीडीएफ प्राप्त होगा। जिस पीडीएफ पेज में आपको ऊपर की ओर डाउनलोड बटन को सेलेक्ट करके भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है। आप अपने कोई भी जरूरी कार्य में इस भू नक्शा को दस्तावेज के रूप में उपयोग कर सकते है।

Bihar bhu nksha download 4

इसे पढ़ें – फ्री सिलाई मशीन योजना में अपना नाम चेक करें

सारांश (Summary) :

बिहार भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले bhunaksha.bihar.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है। इसके बाद आपको view map बटन को क्लिक करके अपने जिला, उप जिला, ब्लॉक, तथा मौजा का नाम सेलेक्ट करके सीट नंबर सेलेक्ट करना है। फिर प्राप्त हुए भू नक्शा में खसरा नंबर चयन करना है। उसके बाद LPM Report ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड बटन को सेलेक्ट करना है। जिसके बाद आप अपने जमीन का भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है।

बिहार भू नक्शा डाउनलोड संबंधित प्रश्न (FAQs)

बिहार भू नक्शा डाउनलोड करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

बिहार भू नक्शा डाउनलोड करने की आधिकारिक वेबसाइट bhunaksha.bihar.gov.in है। जिस वेबसाइट के माध्यम से बिहार के कोई भी जिला या कोई भी गांव का भू नक्शा निकाल सकते है और प्रिंटआउट निकालकर दस्तावेज के रूप में उपयोग कर सकते है।

बिहार की भू नक्शा प्राप्त नहीं होने पर क्या करें ?

बिहार की भू नक्शा प्राप्त नहीं होने पर सेलेक्ट किये हुए अपने जिला, उप जिला का नाम और मौजा का नाम तथा खसरा नंबर को सही है या नहीं चेक करें। उसके बाद भी भू नक्शा प्राप्त नहीं होता है, तो कुछ देर बाद फिर से ट्राई करें। कभी कभी सर्वर प्रॉब्लम के वजह से डेटा शो नहीं होता है।

मोबाइल से बिहार भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें ?

मोबाइल से भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल पर bhunaksha.bihar.gov.in वेबसाइट सर्च करना है। फिर वेबसाइट ओपन होने के बाद अपना जिला, उप जिला, अंचल, तथा मौजा का नाम, खसरा नंबर सेलेक्ट करना है। उसके बाद आपको भू नक्शा प्राप्त हो जाएगी, जिसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

बिहार भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी हमने स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है। जिसके माध्यम से आप बिहार राज्य के अंतर्गत कोई भी क्षेत्र के नागरिक अपने जमीन की भू नक्शा आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। यदि आपको इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल पूछना हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले अपने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिए – my Sarkari Yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

Bihar Bhumi Land Records : बिहार में जमीन का पेपर कैसे निकाले

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024 : किसानों की हुई बल्ले बल्ले बिहार सरकार देगी अब डीजल अनुदान, जल्दी करें आवेदन

Bihar B.Ed Loan Yojana 2024 : बिहार सरकार देगी बीएड करने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर लोन, जल्दी करें आवेदन जाने पूरी प्रक्रिया

Bihar Inter Caste Marriage Yojana 2024 : बिहार सरकार देगी अंर्तजातीय विवाह पर 2.50 लाख रुपये की सहायता राशि, ऐसे करें आवेदन

Leave a Comment