आयुष्मान लिस्ट में नाम कैसे खोजें 2024

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Published on:

आयुष्मान लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन ऐसे खोजे

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जारी किए गए नई लिस्ट में अपना नाम खोजने के लिए आधिकारिक वेबसाइट में एक नई सुविधा उपलब्ध कराया गया है। जिसके द्वारा अब कोई भी नागरिक घर बैठे मोबाइल द्वारा आयुष्मान लिस्ट में अपना नाम देख सकेंगे। लेकिन कई लोगों को लिस्ट में नाम देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया मालूम नहीं होती है। इसलिए हम इस आर्टिकल में आयुष्मान लिस्ट में नाम खोजने की ऑनलाइन प्रक्रिया स्टेप by स्टेप बताने वाले हैं।

आयुष्मान लिस्ट में अपना नाम खोजने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट उपलब्ध है। जिस वेबसाइट में आप केवल अपना नाम सर्च कर आयुष्मान कार्ड बनने की सभी जानकारी देख सकते है। इसके साथ उस सदस्य के पूरा परिवार की भी जानकारी देख पाएंगे। साथ ही आपको आयुष्मान कार्ड ekyc हुआ है या नहीं इसकी भी जानकारी भी आपको मिलेगा। यदि नहीं हुआ है तो, आसानी से ekyc भी घर बैठे कर सकते है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है।

इसे पढ़ें – अपने गांव की नई आवास की लिस्ट ऐसे देखें

आयुष्मान लिस्ट में नाम कैसे खोजे ऑनलाइन

  • आयुष्मान लिस्ट में अपना नाम खोजने के लिए सबसे पहले beneficiary.nha.gov.in वेबसाइट को ओपन करना है। जिसके लिए गूगल ब्राउज़र पर beneficiary.nha.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए हुए लिंक को चुनें। इस लिंक के माध्यम से भी आप सीधे ऑफिसियल वेब पोर्टल को ओपन कर सकते है।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको उस होम पेज में एक विंडो बॉक्स प्राप्त होगा। जिसमें आपको beneficiary चेक बॉक्स को सेलेक्ट करना है। फिर अपना मोबाइल नंबर को एंटर करें। जिसमें otp प्राप्त होगा। इसलिए जो मोबाइल नंबर आपके पास में मौजूद हो, वही मोबाइल नंबर को एंटर करें। फिर उसके बाद निचे दिए गए कैप्चा कोड एंटर करके Login बटन पर क्लिक करें।
login aayushmaan 1
  • जैसे ही आप लॉगिन बटन सेलेक्ट करते है, उसके बाद आप scheme वाले बॉक्स में PMJAY ऑप्शन को सेलेक्ट करें और state में अपना राज्य का नाम चयन करें। उसके बाद अपना जिला, ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें। फिर आपको आधार नंबर, फैमिली आईडी, PMJAY ID, Name, Search by Location Rural & Urban में से कोई एक को सेलेक्ट करके सर्च करना है। जिसके बाद नीचे दिए गए सर्च को बटन चयन करना है।
name by serch aayushman card 1 2
  • अगर आप आधार नंबर ऑप्शन को सेलेक्ट करके आयुष्मान लिस्ट में नाम खोजना है, तो आपको अपना आधार नंबर की संख्या को एंटर करना होगा। अगर नाम से खोजेंगे तो, नाम को टाइप करना होगा और Gender- Male/ Female को सेलेक्ट करना है। जिसके बाद लिस्ट ओपन हो जायेगी। इस तरह बहुत आसानी से आप आयुष्मान कार्ड योजना लिस्ट में अपना नाम खोज सकते है।
name search 1

इसे पढ़ें – नरेगा का पैसा किस खाते में गया है ऐसे चेक करें

सारांश (Summary) :

आयुष्मान लिस्ट में अपना नाम खोजने के लिए सबसे पहले beneficiary.nha.gov.in को ओपन करना है। जिसके बाद आपको उस होम पेज में मोबाइल नंबर एंटर करके प्राप्त हुई otp दर्ज करके कॅप्टचा कोड एंटर करना है। फिर अपना जिला का नाम, राज्य का नाम, ब्लॉक का नाम, तथा दिए गए विकल्प (आधार नंबर, फैमिली आईडी, नाम, PMJAY ID, location search by Rural / Urban,) में से कोई एक विकल्प को सेलेक्ट करके सर्च करना है। जिसके बाद आपको आयुष्मान लिस्ट दिखाई देगा। जिस लिस्ट में अपना नाम देख सकते है।

आयुष्मान लिस्ट में नाम खोजने से संबंधित प्रश्न (FAQs)

आयुष्मान लिस्ट में नाम कैसे निकालें ?

आयुष्मान लिस्ट में अपना नाम निकालने के लिए आयुष्मान के वेब पोर्टल beneficiary.nha.gov.in को ओपन करना होगा। इसके बाद अपने मोबाइल नंबर एंटर कर ओटीपी और कैप्चा कोड भरें। फिर अपने राज्य, जिला तथा ब्लॉक के नाम को सेलेक्ट करके अपना नाम सर्च करें। इसके बाद आपके सामने आयुष्मान लिस्ट खुल जाएगी। उसमें अपना नाम खोज सकते हैं।

आयुष्मान लिस्ट में नाम नहीं मिल रहा क्या करें ?

आयुष्मान लिस्ट में नाम नहीं मिलने पर आपको कोई भी नजदीकी चॉइस सेंटर में जाकर या स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान आवेदन शिविर में फिर से आवेदन करना होगा। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत सभी दस्तावेज फिर से जमा करनी होगी।

मैं अपना आयुष्मान कार्ड चेक कैसे करूं?

आयुष्मान कार्ड चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in में जाकर लिस्ट में नाम देखना होगा। इसके बाद आपको कार्ड अप्रूव हुआ है या नहीं जानकारी प्राप्त होगा। फिर वहां से आप अपना आयुष्मान कार्ड देख सकते है।

आयुष्मान लिस्ट में नाम कैसे खोजे, इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दिया हुआ है। जिसके माध्यम से अब कोई भी नागरिक घर बैठे आयुष्मान लिस्ट में अपना नाम ढूंढ सकते हैं। यदि आपको इससे जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में आए तो दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। ऐसे ही सरकारी योजना की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बार में सर्च करें – mysarkariyojana.in धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

Kisan credit card Apply 2024 : किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं

PM Fasal Bima Yojana Apply 2024 : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में

Mukhymantri Udhyam Kranti Yojana : एमपी सरकार शिक्षित युवाओं को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत दे रही 50 लाख तक की मदद, जाने कैसे करें आवेदन

Mukhyamantri Kalyani Pension Sahayata Yojana : मुख्यमंत्री कल्याणी सहायता पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें

Leave a Comment