आयुष्मान कार्ड में नाम कैसे जोड़े 2024

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

आयुष्मान कार्ड में नाम कैसे जोड़े

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत उन्हीं सदस्यों का फ्री में इलाज होता है, जिनका नाम आयुष्मान कार्ड में जुड़ा हो। अगर आप आयुष्मान कार्ड में यदि नया सदस्य का नाम जोड़ना है, तो उसके लिए अब ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करा दिया गया है। जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही नया सदस्य का नाम आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत जोड़ सकते हैं। इस ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा नाम जोड़ने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होगा।

आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत 5 लाख रुपए की निः शुल्क उपचार सेवाएं उपलब्ध होता है। जिसके अंतर्गत परिवार के कोई भी सदस्य रजिस्टर्ड अस्पताल में इलाज करवा सकते है। लेकिन उस कार्ड के अंतर्गत सभी परिवार का नाम होना जरूरी है। यदि आपको भी कोई नया मेंबर को उस आयुष्मान कार्ड में ऐड करना है, तो उसके लिए यहाँ बताया जा रहा आयुष्मान कार्ड में नाम जोड़ने की ऑनलाइन प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक पढ़कर फॉलो कीजिये।

इसे पढ़ें – नई आयुष्मान लिस्ट में नाम ऐसे खोजें

आयुष्मान कार्ड में नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन ?

  1. आयुष्मान कार्ड में नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। जिसके लिए आपको गूगल ब्राउज़र में beneficiary.nha.gov.in टाइप करके सर्च करें। यहाँ दिए हुए वेबसाइट लिंक के द्वारा भी सीधे वेबसाइट ओपन कर सकते हैं।
  2. जैसे ही वेबसाइट ओपन करते है, उसके बाद आपको होम पेज में Login विंडो बॉक्स प्राप्त होगा। जिसमें आपको अपने मोबाइल नंबर एंटर करके ओटीपी कोड वेरीफाई करना होगा। फिर Login बटन पर क्लिक कर देना है।
  3. जैसे ही आप Login करते हैं, फिर आपको अगले पेज में कुछ जानकारी सेलेक्ट करना है। जैसे – राज्य, जिला, Scheme Name तथा आधार नंबर, फैमिली आईडी, PMJAY ID, Name) के आधार पर कोई एक ऑप्शन चयन करके लिस्ट ओपन करें।
  4. जैसे ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर लिस्ट ओपन होता है, फिर अपना नाम चयन करके Action रिकार्ड में दिए गए डाउनलोड के बटन को सेलेक्ट करना है।
  5. जैसे ही आप डाउनलोड के बटन को सेलेक्ट करते हैं, फिर आपको एक बॉक्स प्राप्त होगा। जिसमें आपको आधार नंबर का ओटीपी और मोबाइल नंबर दो प्रकार का OTP प्राप्त होगा। वह ओटीपी login किये हुए रजिस्टर मोबाइल पर तथा आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर में प्राप्त होगा। जिसको दर्ज करके नीचे दिए गए Authenticate बटन को सेलेक्ट करना है।
  6. उसके बाद आपके सामने तीन विकल्प दिखाई देगा जैसे – Redo e KYC, download, Add member. इन विकल्प में से आपको Add member वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  7. जैसे ही आप Add member वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं, फिर आपके सामने New Member Details वाले फार्म खुल जाएगी। जिसमें नए सदस्य का सभी जानकारी दर्ज करना है। जैसे – Name, Gender, Relation, Date of birth, Select ID type (Aadhar card, Ration card, Family ID, PMJAY Id) Enter ID Number सेलेक्ट किये हुए Id का नंबर टाइप करना है।
  8. जैसे ही आप सभी जानकारी सेलेक्ट कर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पूरा करते है, फिर आपको उस नए सदस्य का आधार नंबर Verify करके मोबाइल में प्राप्त हुई नया OTP को एंटर करना है। इसके बाद आपके सामने उस नए सदस्य का पूरा डिटेल्स दिखाई देगा। इसके बाद Submit कर देना है।
  9. जैसे ही आप सबमिट करते है, फिर उस नए सदस्य का नाम आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत शामिल हो जायेगा।

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपने परिवार के कोई भी नया सदस्य का नाम आयुष्मान कार्ड में जोड़ सकते है। इसके आलावा आप कोई भी कॉमन सर्विस सेंटर में या आयुष्मान मित्र के द्वारा या स्वास्थ्य चिकित्सालय में लगे हुए शिविर के माध्यम से भी नाम जुड़वा सकते है।

इसे पढ़ें – नरेगा का पैसा किस खाते में गया है ऐसे चेक करें

सारांश (summary) :

आयुष्मान कार्ड में नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले beneficiary.nha.gov.in ओपन करना होगा। जिसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर एंटर करके login करना होगा। फिर दिए गए विकल्प में अपना जिला, राज्य और योजना का नाम सेलेक्ट करना होगा। जैसे ही यह लिस्ट ओपन होगा। फिर मोबाइल नंबर और आधार नंबर पर प्राप्त ओटीपी कोड को वेरीफाई करना है। इसके बाद add member के ऑप्शन को सेलेक्ट करके पूछी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें। जिसके बाद आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत उस सदस्य का नाम जुड़ जाएगा।

आयुष्मान कार्ड में नाम जोड़ने से संबंधित प्रश्न (FAQs)

आयुष्मान कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े?

आयुष्मान कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए कोई भी नजदीकी सर्विस सेंटर या फिर आयुष्मान कार्ड के लिए लगे हुए शिविर में जाकर नए सदस्य का नाम जुड़वा सकते हैं। इसके अलावा आप आयुष्मान कार्ड के अधिकारिक वेबसाइट में जाकर Add मेंबर वाले ऑप्शन सेलेक्ट करके भी नए सदस्य का नाम घर बैठे ऑनलाइन जोड़ सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड में नाम जोड़ने के लिए सदस्य की आयु कितनी होनी चाहिए?

आयुष्मान कार्ड में नाम जोड़ने के लिए उस नए सदस्य की आयु 16 वर्ष से अधिक तथा 60 वर्ष से कम होना अनिवार्य है। ध्यान रखें की आयु प्रमाणित करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र या आधार कार्ड नंबर की जरुरत पड़ेगी।

आयुष्मान कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए क्या – क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

आयुष्मान कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए उस सदस्य की आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, यदि विवाहित हो तो पति का आधार कार्ड या विवाहित प्रमाण पत्र। उस सदस्य का नाम पहले से बने हुए आयुष्मान कार्ड धारक के परिवार जैसे – Family head, wife husband, father, mother, daughter, son होने पर ही उनका नाम उस कार्ड से जुड़ सकता है अन्यथा नहीं।

आयुष्मान कार्ड में नाम कैसे जोड़े, इसकी पूरी जानकारी विस्तार से स्टेप by स्टेप बताया हुआ है। जिसके माध्यम से कोई भी आयुष्मान लाभार्थी घर बैठे ही अपने मोबाइल द्वारा आयुष्मान कार्ड में नए मेंबर का नाम जोड़ सकते हैं। अगर इससे जुड़ी कोई अन्य सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही उपयोगी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बार में mysarkariyojana टाइप करके सर्च कीजिए। धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

UP Bhagya Laxmi Yojana : यूपी सरकार बेटियों के जन्म से विवाह तक देंगे 2 लाख की सहायता राशि, ऐसे करें आवेदन  

PM Aawas Yojana Update : आवास योजना की पहली क़िस्त मिलेंगे 15 सितम्बर को, नये नियम के अनुसार इनको मिलेगा लाभ

Ayushman Card Breaking News : अब आयुष्मान कार्ड का लाभ 70+ वालों को भी, जानिए कैसे करें अप्लाई

Jharkhand Abua Aawas Yojana Apply 2024 : गरीबों का पक्का मकान बनाने के लिए झारखण्ड सरकार देगी 2 लाख रूपये की सहायता, आवेदन हुई शुरू

Leave a Comment