केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्कूल तथा कालेज की विद्यार्थियों के सभी दस्तावेज को सुरक्षित रखने के अपार आईडी जारी किया है। जिस कार्ड में छात्र के कक्षा पहली से लेकर पूरे उच्च शिक्षा तक की अंक सूची एवं रिकॉर्ड डिजिटल रूप से सुरक्षित होगा। जिसको कभी भी कहीं एडमिशन के लिए या अन्य कोई योजना का आवेदन करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। ख़ुशी की बात यह है की यह कार्ड का उपयोग कहीं भी किसी भी राज्य में one Nation one card के तहत कर सकते है।
यदि आप भी अपना शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी दस्तावेज को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको अपार आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा। स्टूडेंट अपार आईडी कार्ड (ABC Card) आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध है। जो की पूरे राष्ट्र में एक सामान है। लेकिन अप्लाई करने का प्रोसेस ही मालूम नहीं है, जिसके वजह से आप अपार आईडी कार्ड नहीं बना पा रहे है। तो चलिए हम यहाँ उसी के बारे में ही बताने वाले है।
इसे भी पढ़िए – आयुष्मान कार्ड में नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन
विषय-सूची
स्टूडेंट अपार आईडी कार्ड या एबीसी कार्ड क्या है ?
स्टूडेंट अपार आईडी कार्ड / एबीसी कार्ड छात्रों के शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज को डिजिटल रूप से सुरक्षित रखने के लिए उपयोग किया जाने वाला कार्ड है। यह कार्ड जैसे व्यक्ति के पहचान के लिए आधार कार्ड होता है। वैसे ही छात्र के पहचान के लिए स्टूडेंट अपार कार्ड उपयोग किया जाता है। जो की सभी छात्र के लिए अनिवार्य होगा।
स्टूडेंट अपार आईडी कार्ड (ABC Card) कैसे बनाएं ऑनलाइन
- स्टूडेंट अपार आईडी कार्ड (ABC Card) बनाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ओपन करना होगा। जिसके लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके abc.gov.in सर्च करना है। या दिए गए लिंक से भी वेबसाइट ओपन कर सकते है।
- आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में my account ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। फिर Student ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद Digi locker विंडो बॉक्स ओपन होगा, जिसमें लॉगिन करना है। जिसमें login करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है या दिए गए अन्य ऑप्शन से (ईमेल आईडी / यूजर आईडी / आधार कार्ड / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस) भी login कर सकते है।
- यदि पहले बार Digi locker उपयोग कररहे है तो नीचे दिए गए sign up ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। फिर मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी / यूजर आईडी / आधार कार्ड / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस के कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट करके verify करना होगा।
- इसके बाद स्टूडेंट अपार आईडी कार्ड / ABC Card बनाने के लिए स्टूडेंट का आधार कार्ड को केवाईसी वेरिफिकेशन करने के लिए नीचे दिए गए I Agree को ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
- फिर स्टूडेंट के नाम, कालेज के नाम, कक्षा, कोर्स का नाम एंटर करना होगा।
- इसके बाद नीचे दिए गए submit ऑप्शन को सेलेक्ट करदेना है।
इस प्रकार आपका अपार आईडी कार्ड का सफलता पूर्वक बनने का विंडो बॉक्स प्राप्त हो जायेगा। जिसमें अपार आईडी क्रमांक भी मौजूद होगा। जिसको डाउनलोड करके उपयोग कर सकते है।
स्टूडेंट अपार आईडी कार्ड (ABC Card) बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेज
स्टूडेंट अपार आईडी कार्ड (ABC Card) बनाने के लिए क्या क्या दस्तावेज की आवश्यकता होगी, इसकी सूची यहाँ देख सकते है –
- आधार कार्ड।
- मोबाइल नंबर।
सारांश (Summary) :
स्टूडेंट अपार आईडी कार्ड (ABC Card) बनाने के लिए सबसे पहले गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में एबीसी कार्ड टाइप करके सर्च करना है। जिसके बाद आधिकारिक वेबसाइट आपको दिखाई देगा। जिस वेबसाइट को ओपन करना है। फिर अपने मोबाइल नंबर या आधार कार्ड नंबर या पैन कार्ड नंबर एंटर करके login करना है। फिर स्टूडेंट का नाम, कॉलेज या स्कूल का नाम सेलेक्ट करके पूछी गई जानकारी एंटर करना है। फिर सबमिट कर देना है।
ध्यान दें :- स्टूडेंट अपार आईडी कार्ड (ABC Card) को आप अपने नजदीकी csc सेंटर के माध्यम से भी बना सकते है।
इसे भी पढ़िए – राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं घर बैठे
स्टूडेंट अपार आईडी कार्ड (ABC Card) से संबंधित प्रश्न (FAQs)
अपार आईडी कार्ड किन किन छात्रों का बन सकता है?
अपार आईडी कार्ड स्कूल एवं कालेज छात्र एवं छात्राएं का बन सकता है। जिसमें उनके शैक्षणिक योग्यता का रिकॉर्ड उस कार्ड में ही शामिल होगा। जो की डिजिटल रूप से सभी दस्तावेज को सुरक्षित रहता है।
मोबाइल से अपार आईडी कार्ड कैसे बनाएं ?
मोबाइल से अपार आईडी बनाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च करना है।जिसकी आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जाएगा। जिसमें my account ऑप्शन सेलेक्ट करके स्टूडेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। फिर digi locker में आधार कार्ड वेरीफाई करना है। जिसके बाद स्टूडेंट संबंधित पूछी गई जानकारी दर्ज करना होगा।
अपार आईडी कार्ड बनाने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
अपार आईडी बनाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध abc.gov.in है। जिसके माध्यम से कोई भी राज्य के स्टूडेंट घर बैठे ही अपार आईडी ऑनलाइन बना सकते हैं। जिसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा।
स्टूडेंट अपार आईडी कार्ड (ABC Card) कैसे बनाएं, इसकी पूरी जानकारी हमने स्टेप में बताया हुआ है। जिसके माध्यम से अब कोई भी छात्र-छात्राएं अपार आईडी कार्ड को घर में ही अपने मोबाइल द्वारा ऑनलाइन बना सकेंगे। यदि इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिए – my Sarkari Yojana धन्यवाद !