राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन कैसे करें 2025

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राजस्थान के सभी जिला के छात्रों के लिए अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का शुरुआत किया है। जिसका आवेदन करने की प्रक्रिया चालू हो चुकी है और अंतिम तिथि भी जारी कर दिया गया है। यह योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा। इस अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन करने में पात्र होने वाले छात्रों को हर माह 2000 रूपये बैंक खाते में प्राप्त होगा।

क्या आप भी अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन करना चाहते है, लेकिन आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है ? योजना से क्या क्या लाभ मिलेगा ? किसको मिलेगा ? इन सभी की जानकारी लेना चाहते है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम यहाँ अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को बताने वाले है। तो चलिए शुरू करते है।

इसे भी पढ़िए – राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का आवेदन फॉर्म कैसे भरें

राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30.11.2024 है। जिसके बाद आवेदन करने की प्रक्रिया अधिकारिक sso पोर्टल से बंद कर दी जाएगी।

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में क्या क्या लाभ मिलेंगे ?

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन करने पर आपको क्या-क्या लाभ प्राप्त होंगे, इसकी सूची यहाँ देख सकते हैं –

  • योजना के अंतर्गत छात्रों को हर महीने 2000 बैंक खाता में प्राप्त होगा।
  • यह योजना का लाभ एक वर्ष में 8 से 10 माह तक मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति के लिए 1500 आवेदक लाभ ले सकते है। इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति के लिए 1500, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 750, अति पिछड़ा वर्ग 750, आर्थिक पिछड़ा वर्ग के लिए 500 और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए 500 छात्रों को लाभ दिया जायेगा। सब मिलाकर कुल 5500 छात्रों को लाभ देने का निर्देश जारी किए गया है।

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन करने के लिए क्या-क्या दस्तावेज की आवश्यकता होगी, इसकी सूची यहां देख सकते हैं –

  • आधार कार्ड।
  • जन आधार कार्ड।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • बैंक खाता पासबुक।
  • महाविद्यालय में रेगुलर अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • पिछले वर्ष के अंकसूची।
  • मोबाइल नंबर।
  • ईमेल आईडी।
  • किराये मकान में रहने का प्रमाण पत्र।

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन करने हेतु पात्रता

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन करने के लिए क्या-क्या पात्रता की अनिवार्य होनी चाहिए, इसकी सूची यहां देख सकते हैं –

  • आवेदक छात्र को राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है
  • आवेदक छात्र के परिवार की वार्षिक आय – SC/ST/MBC के लिए 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
  • EWS श्रेणी वालो की वार्षिक आय 1 लाख रूपये।
  • OBC श्रेणी वालों की वार्षिक आय 1.50 लाख से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक छात्र को जिला स्तर पर स्थित राजकीय महाविद्यालय में शैक्षणिक पाठ्यक्रम (एकेडमिक कोर्स) में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • घर से दूर किराये में रहने वाले छात्र भी इस योजना के अंतर्गत पात्र होंगे।

राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन कैसे करें ऑनलाइन

  • अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले sso पोर्टल को ओपन करना होगा। जिसके लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके sso.rajasthan.gov.in सर्च कीजिये या दिए गए लिंक को चुनें।
  • अधिकारिक वेबसाइट सदस्यों पोर्टल ओपन होने के बाद होम पेज में आपको लॉगिन आईडी, पासवर्ड इंटर करके login करना है।
  • यदि पहली बार वेबसाइट ओपन कर रहे हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप जन आधार या गूगल आईडी के दो ऑप्शन में से कोई एक ऑप्शन को सेलेक्ट करके रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको sso आईडी पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा, जिस आईडी पासवर्ड को होम पेज में जाकर login ऑप्शन सेलेक्ट करके sso आईडी, पासवर्ड को एंटर करना है।
  • जैसे ही आप एसएसओ आईडी पासवर्ड एंटर करके login करेंगे, उसके बाद राजस्थान राज्य के सभी योजनाओं का नाम दिखाई देगा। जिसमें से आपको अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का नाम को सेलेक्ट करना है।
  • जैसे ही आप अंबेडकर डिबीटी वाउचर योजना का नाम सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आवेदन फार्म प्राप्त हो जाएगा।
  • जिस आवेदन फार्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद योजना के अंतर्गत निर्धारित दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • फिर नीचे दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।

ध्यान दें :- अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन करने के लिए यदि ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो अपने नजदीकी किसी ई मित्र के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है।

इसे भी पढ़िए – मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कैसे करें

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन संबंधित प्रश्न (FAQs)

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन करने के आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन करने का आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in है। जिस पोर्टल के माध्यम राजस्थान की कोई भी योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते है।

अंबेडकर डिबीटी वाउचर योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30.11.2024 है। इस तिथि के अंतर्गत आप sso पोर्टल से आवेदन कर सकते है। जिसके बाद पोर्टल में आवेदन करने की प्रक्रिया बंद कर दिया जायेगा।

अंबेडकर डिबीटी वाउचर योजना का पैसा कैसे प्राप्त होगा ?

अंबेडकर डिबीटी वाउचर योजना का पैसा छात्रों के बैंक खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से हर माह 2000 रूपये की राशि राजस्थान राज्य सरकार द्वारा ट्रांसफर कर दिया जायेगा।


अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी हमने विस्तार से स्टेप में बताया हुआ है। इसके साथ ही आवेदन करने के लिए दस्तावेज एवं पात्रता तथा क्या-क्या लाभ प्राप्त होंगे, उसके भी जानकारी बताया हुआ है। यदि इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही नई नई जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र में टाइप करके सर्च कीजिए – My Sarkari Yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

मोबाइल नंबर से आयुष्मान कार्ड पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें मोबाइल से

राजस्थान नरेगा नई लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे 2025

राजस्थान राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें मोबाइल से

1 thought on “राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन कैसे करें 2025”

Leave a Comment